Site icon article express

Tata Nexon facelift : फीचर्स से भरी नई नेक्सॉन

Tata Nexon : टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट ढेर सारे फीचर्स के साथ हुई लॉन्च।

 

              हाल ही में टाटा मोटर्स की नेक्सोंन फेसलिफ्ट लॉन्च हुई है जिसमें बेहद सारे मेजर चेंज किए गए हैं । फ्रंट बंपर से लेकर पीछे की टेल लाइक तक सब कुछ आपको नया देखने को मिलता है। फ्रंट की बात करें तो बंपर पूरी तरह से चेंज किया गया है । फोग लैंप नए डिजाइन के साथ आते हैं , इतना ही नहीं हेडलाइट में भी बहुत सारे चेंज किए गए हैं । जो आपको हैडलाइट्स आते हैं उसमें इंडिकेटर फिट किए गए हैं जो आपको कोई अलग से नहीं दिखते। नेक्सोन में अब आपको हैलोजन हेडलाइट नहीं बल्कि एलईडी हेडलाइट सेटअप मिलता है। इतना ही नहीं नेक्सॉन में आपको फ्रंट पार्किंग सेंसर भी मिल जाता है । साईट प्रोफाइल स्टाइलिंग को देखे तो वह सेम पुरानी जैसी ही है । मिरर का डिजाइन भी ऑल मोस्ट सेम ही है । 16 इंच एलॉय व्हील टायर के साथ 209 एम एम का ग्राउंड क्लीयरेंस आपको टाटा नेक्सोंन फेसलिफ्ट में मिलता है । पीछे की प्रोफाइल की बात करें तो कनेक्टेड टेल लैंप के साथ आपको हुंडई न्यू जनरेशन i20 की याद नेक्सॉन फेसलिफ्ट दिलाती है ।
 कार के डैशबोर्ड की बात करें तो ऑलमोस्ट हार्ड और सॉफ्ट टचेस आपको इसमें मिलते हैं । अंदर से पूरा इंटीरियर चेंज किया गया है , जो आपको एक प्रीमियम फिल दिलवाता है । टाटा nexon में न्यू स्टेरिंग व्हील introduce करवाया है । जो कार को luxurious फिल देता है । गाड़ी में आपको मिलता है क्रूज कंट्रोल , पार्किंग सेन्सर , पेडल शिफ्टर , स्टेरिंग माऊंटेड कंट्रोल , डिजिटल इन्स्ट्रुमेंट कन्सोल , और 10 इंच की टच स्क्रीन , वायरलेस चार्जेर और सेफ्टी की बात करे तो 6 एयरबैग मिलते है । सेफ्टी रेटिंग की बात करे तो नेक्सॉन को 5 स्टार मिले है।

 

Tata Nexon आपको 1200 सीसी पेट्रोल और 1500 cc डीजल इंजन के साथ मिलती है । 5500 आरपीएम के साथ 118 बीएचपी निकालती है , 1750 आरएमपी के साथ 170 एनएम टॉर्क प्रोड्यूस करती हैं। पैट्रोल में 17.44 और डिजेल में 24 का माइलेज टाटा नेक्सॉन में मिलता है । टाटा नेक्सॉन में टाटा मोटर्स की तरफ से 100000 किलो मीटर और 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी मिलती हैं। गाडी की कीमत शुरू होती है 9.5 लाख से 17 लाख एक्स शोरूम कीमत। कार आपको मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑफर करती है । 11 हजार रूपए में आप Nexon facelift बुक करके , 3 महीने वेटिंग भी आपको करनी पड़ सकती है ।
Exit mobile version