Site icon article express

Tata Tiago : सुरक्षित फॅमिली कार खरीदना चाहते हो , तो टाटा की ये कार है , कम कीमत में सबसे सुरक्षित कार।

Tata Tiago : क्या आप आपके फॅमिली के लिये कम बजेट में अच्छी डिझाइन , सुविधा , सुरक्षितता और आरामदायक कार खरीदना चाहते हो , तो टाटा की टियागो है आपके लिए सही पर्याय , जानते कार के बारे में सविस्तर में।

टाटा मोटर ने २०१६ में Tata Tiago को लॉन्च किया था , टियागो टाटा के बदलते डिझाइन की पहली कार थी , टियागो के बाद टाटा ने अपनी सभी कार के डिझाइन फिलोसोफी सीओ बदला। टाटा मोटर ने टियागो को मार्केट में नए लुक , फीचर्स और कॉम्पिटेटिव प्राइस पर उतारा था , लॉन्च होने के बाद ही टियागो को आछ्या रिस्पॉन्स मिल रहा था।

टियागो टाटा मोटर्स की पहली कार थी जो टॉप १० सेलिंग कार के लिस्ट में आने लगी थी , नए लुक , फीचर्स , सेफ्टी , अच्छी म्यूज़िक सिस्टीम जिसके वजह से टियागो की तरफ कस्टमर आकर्षित होने लगे , और टाटा मोटर पर लोग भरोसा करने लगे।

FRANT LOOK :

टाटा टियागो के पहले जेनरेशन का फेसलिफ्ट वेरिएंट करंट टियागो है , टियागो टाटा की बेस्ट सेलिंग कार है , फेसलिफ्ट मॉडल में फ्रंट बम्पर में बदलाव किया है। फ्रंट बम्पर पर नयी फोग लैम्प और डे टाइम Led लाइट टियागो के टॉपेंट मॉडल में मिलती है , फ्रंट के बोनेट पर क्रोम फिनिशिंग एलिमेंट दी है। टियागो में हेलोजन प्रोजेक्टर हेड लैम्प दी गई है , फ्रंट में टाटा मोटर ने टियागो को ब्लैक कलर की स्टार एलिमेंट ग्रील मिलती है। टियागो को मस्क्युलर बोनेट देने का प्रयास टाटा मोटर ने किया है।

हेडलाइट हेलोजन प्रोजेक्टर
फॉलो मि होम हेड लैम्प दिए गए है
टेल लाइट हेलोजन लाइट
डे टाइम रनिंग लाइट LED लाइट
फोग लाइट हेलोजन फोग लाइट
केबिन लैम्प फ्रंट ( सामने )
हेडलाइट हेड एडजेस्टेबल दिया गया है

ENGINE : 

टाटा मोटर ने टियागो में (Tata Tiago engine) १.२ लीटर का ११९९ सीसी का तीन सिलेंडर वाला रिवोट्रोन इंजिन मिलता है , जिसके साथ टियागो ८५ बीएचपी का पावर ६००० आरपीएम पर मिलता है। तो ११३ न्युट्रन मिटर और ३३०० बीएचपी का टॉर्क टियागो में मिलता है , तो यही इंजीन CNG में भी आता जो ७२ बीएचपी का पावर देती है। टियागो रिवोट्रोन इंजीन के साथ

पेट्रोल पर १९.१ किलोमीटर का माइलेज मिलता है , तो tata tiago CNG पर २६.४९ किलोमीटर का माइलेज मिलता है। इंजिन टेस्ट में टियागो ६६५ किलोमीटर का सफर बिना रूखे तै करती है , टाटा टियागो में मैन्युअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का पर्याय दिया गया है। टाटा टियागो में एक इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी मिलता है , टियागो भारत फेस २ (BS 6 फेस 2 ) प्रमाणित कार है।

इंजिन ११९९ सीसी , ३ सिलेंडर इनलाइन , ४ वाल्वस DOHC
इंजिन टाइप रेवोट्रॉन १.२ लीटर
ईंधन पेट्रोल , CNG , इलेक्ट्रिक
माइलेज पेट्रोल १९.१ , CNG २६.४९ , इलेक्ट्रिक ३१५
मैक्स पावर ८५ बीएचपी /६००० आरपीएम
मैक्स टॉर्क ११३ निवटर्न मीटर टॉर्क / ३३०० आरपीएम
ट्रांसमिशन मैन्युअल ट्रांसमिशन / ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
CNG पावर ७२ बीएचपी

 

INTERIOR :

टाटा टियागो (Tata tiago Interior) के इंटीरियर में बेहद सरे बदलाव किये गए है , टियागो के पहले जेनरेशन में टच स्क्रीन डिस्प्ले नहीं मिलता था , पर अब फेसलिफ्ट मॉडल में ७ इंच का इंफोरटेन्मेंट डिस्प्ले मिलता है। टियागो में एंड्राइड कार प्ले और एप्पल कार प्ले जैसे पर्याय भी उपलब्ध किये गए है , कार में ४ स्पीकर और ४ ट्विटर दिए है , जिसकी वजह से टियागो की साउंड सिस्टम इस सेगमेंट की सबसे अच्छी मानी जाती है।

Tata Tiago के स्टेरिंग पर स्टेरिंग माउंटेड कंट्रोल , व्हाइस कमांड , AC , AUX पोर्ट , USB पोर्ट , १२ व्याट चार्जिंग पोर्ट ,चारो पावर विंडो , डिजिटल मिटर , बॉटल होल्डर जैसे फीचर्स टियागो में मिलते है। तो टियागो में ड्यूल टोन ब्लैक और बीग ( Beige ) कलर का इंटीरियर मिलता है।

इंटीरियर ड्युअल टोने (ब्लैक और बीज )
डिस्प्ले ७ इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले
कनेक्टिविटी एंड्रॉइड ऑटो / एप्पल कार प्ले
म्यूज़िक सिस्टम ४ स्पीकर / ४ ट्विटर (हार्मन)
स्टेरिंग कंट्रोल म्यूज़िक /कॉल /ब्लूटूथ कंट्रोल
एयर कंडीशनिंग (AC) ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
मोबाइल चार्जिंग १२ व्याट चार्जिंग सॉकेट
यूएसबी यूएसबी / ऑक्स पोर्ट

 

EXTERIOR :

Tata Tiago को सामने से कर्व शेप मस्क्युलर लुक दिया गया है , ब्लैक ग्रील के साथ क्रोम फिनिशिंग और हेलोजन फोग लैम्प , प्रोजेक्टर हेड लाइट जैसे फीचर्स सामने के प्रोफाइल में मिलते है। टियागो के साइड में टाटा मोटर ने कोई बदलाव नहीं किया है , ग्राउंड क्लीरेंस में १७० एमएम का ग्राउंड क्लीरेंस टियागो में मिलता है। डाइमंड कट अलॉय व्हील , बॉडी कलर मिरर , क्रोम फिनिशिंग डूअर हैंडल , मिलता है , तो पीछे के साइड में स्पॉइलर के साथ टेल लाइट मिलते है। तो पीछे का बम्पर ब्लैक और बॉडी कलर का दिया है , ग्लाइड एंगल लाइट के साथ इंडिकेटर , बूथ स्पेस ओपनिंग लॉक जैसे फीचर्स टाटा टियागो में मिलते है।

ग्राउंड क्लीरेंस १७० एमएम
व्हील अलॉय व्हील
मीरर बॉडी कलर के साथ इलेक्ट्रिक ओपनिंग
रूफ मौन्टेड एंटेना दिया गया है
डूअर हैंडल बॉडी कलर

 

SEATS : 

Tata Tiago में फैब्रिक सीट्स मिलते है , फ्रंट के सीट में हाइट एडजेस्टेबल का पर्याय मिलता है , पीछे के सीट्स 100% फोल्डेड का पर्याय मिलता है। ड्राइवर और को ड्राइवर सीट्स को अच्छी नि (Knee) रूम और थाई सपोर्ट मिलता है। तो पीछे के सीट्स पर तीन पैसेंजर आराम से बैठ सकते है , पीछे के सीटों पर भी ठीक-ठाक नि (Knee) रूम और थाई सपोर्ट मिलता है।

लम्बे सफर में भी आपको टीयागो के सीटे आछ्या आराम देते है , केबिन में भी प्रीमियम फील देने का प्रयास टाटा मोटर ने किया है । टियागो को टाटा ने प्रतिस्पर्धीय के सामने बेहद ही मजबूती से रखा है , Tiago का इंटीरियर , एक्सटेरियर , कम्फर्ट , फीचर्स के बारे में टियागो सबसे आगे निकल जाती है।

SAFETY :

टाटा टियागो आपने सेगमेंट की सबसे सुरक्षित कार है , Taigo को NCAP कार क्रैश टेस्ट में चार स्टार मिले है , (Tata Tiago Safety) सेफ्टी के लिए टियागो में दो एयरबैग दिये गए है। टियागो में ओव्हरस्पीडिंग , टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम , सीट बेल्ट वार्निंग , एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) , इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रब्यूशन (EBD) , इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESP) , ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर टाटा टियागो में मिलते है .

एयरबैग  2 (दो , Two )
TPS टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
ABS एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
EBD इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रब्यूशन
ESP इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
TCS ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम

 

VARIANTS & COLOR :

टाटा टियागो में १२ वैरिएंट्स (Tata Tiago Veriants) मिलते है जिसमे , Tiago XE पेट्रोल मैन्युअल , Tiago XT (O) पेट्रोल मैन्युअल , Tiago XE CNG मैन्युअल , Tiago XT पेट्रोल मैन्युअल , Tiago XM CNG पेट्रोल मैन्युअल , Tiago XT Rhythm पेट्रोल मैन्युअल , Tiago XTA पेट्रोल ऑटोमैटिक , Tiago XT CNG मैन्युअल , Tiago XZ Plus पेट्रोल मैन्युअल , Tiago XZ Plus Dual Tone पेट्रोल मैन्युअल , Tiago XZA Plus ऑटोमैटिक , Tiago XZA Plus Dual Tone ऑटोमैटिक , Tiago XZ Plus CNG मैन्युअल , Tiago XZ Plus CNG Dual Tone मैन्युअल , जैसे वेरिएंट Tata Tiago में मिलते है।

टाटा टियागो में पांच कलर मिलते है , फ्लेम रेड , ओपल व्हाइट , डायटोना ग्रे , एरिज़ोना ब्लू , टर्नोड ब्लू जैसे कलर मिलते है।

WARRENTY & PRICE :

टाटा टियागो को टाटा मोटर को तरफ से १००००० किलोमीटर और ३ साल की वॉरेंटी दी गई है , टाटा मोटर की तरफ से कार बॅटरी की वॉरेंटी नहीं दी ज्याति।

Tata Tiago की एक्स शोरूम कीमत शुरू होती है , ५५९९०० लाख रुपये से लेकर ८१९९०० लाख रुपये एक्स शोरूम। टियागो को आप ११००० हजार रुपये देकर बुक कर सकते है। टियागो को कोई वेटिंग पीरियड नहीं है , आपको कार तुरंत ही मिल ज्याति है।

 

Exit mobile version