Top 5 News : दिनभर की ५ सबसे बड़ी खबरे

Top 5 News : दिनभर की ५ सबसे बड़ी खबरों से , ये एक खबर ने उड़ाये सबके होश , लापता हुए टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कलाकार।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

  • Gurucharan Singh Missing :

Top 5 News 1 : सोनी सब की सबसे फेमस Tv सीरियल “तारक मेहता का उल्टा चस्मा ” के कलाकार मिस्टर सोढ़ी का रोल निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह २२ अप्रैल से अचानक हुए है लापता। इस मामले में पुलिस खोज में लगी है , पर अभीतक कोई भी बड़ी अपडेट इस मामले में सामने नहीं आई है। अचानक गुरुचरण सिंह लापता होने से उनके पिताजी और पूरा परिवार बेहद ही परेशानी से गुजर रहे है। दिन ब दिन परिवार की चिंता बढ़ रही है , परिवार गुरुचरण के वापसी के लिए कर है प्रार्थना। 

पुलिस के पूछताछ के दौरान सामने आई जानकारी के नुसार , पुलिस को मिली CCTV फुटेच के अनुसार दिल्ली के कई इलाखों में पीठ पर बैग टांगे हुए घूमते दिखाई देते है। लापता होने के बाद भी गुरुचरण का फ़ोन काम कर रहा था , २४ अप्रेल के बाद गुरुचरण का फ़ोन स्विच ऑफ़ होता है , गुरुचरण ने दिल्ली के एक ATM से ७००० रुए निकालते हुए भी दिखाई देते है। अभीतक पुलिस को कोई ठोस सभूत इस मामले में नहीं मिला है , पोलिस के अनुसार ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की खुद ही गुरुचरण सिंह ने लापता होने की प्लानिंग की है। आगे चलकर पता चलेगा की गुरुचरण ने ही खुद के लापता होने की साजिस की या किसी और ने गुरुचरण को लापता किया है। गुरुचरण का परिवार उनके लौटने का इंतजार कर रहे है।

  • Movie Box Office Collection Reviw :   

Top 5 News 2 : पिछले कुछ दिनों से सिनेमा घरो पर सन्नाटा छाया हुआ है , बॉलीवुड के कई सुपर स्टार के फिल्मो को बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप का सामना करना पड़ा है। बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म मैदान ने भी कुछ खास नहीं किया , प्रेक्षकों ने मैदान की तरफ पीठ फेरी है , २४० करोड़ में बानी मैदान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ ४७.६५ करोड़ का ही बिजनेस किया है। अजय देवगन , आर महादेवन जैसी तगड़ी स्टार कास्ट होते हुए भी फिल्म का बूरा हाल हुआ है। मैदान फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई है।

१० अप्रैल को अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की बहुचर्चित फिल्म “बड़े मिया छोटे मिया ” फिल्म रिलीज हुई है। प्रोडक्शन ने फिल्म का प्रमोशन काफी जोरे शोरे से किया था। फिर भी फिल्म प्रेक्षकों को अपनी तरफ खींच नहीं पाई , ३६० करोड़ में बनी फिल्म बड़े मिया छोटे मिया बॉक्स ऑफिस से सिर्फ करोड़ का ही बिजनेस कर पाई है। तगड़ी स्टार कास्ट होते हुए भी फिल्म डिजास्टर साबित हुई है।

इन बड़ी फिल्मो के साथ ही कुछ और भी फिल्मे है जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है , दो और दो प्यार , रस्लान , थे फॉल गाए जैसे फिल्मे भी कुछ खास नहीं कर पाई। इन सभी फिल्मो ने ३ से लेकर ४ करोड़ के अंदर बिजनेस बॉक्स ऑफिस पर किया है। पिछले कुछ माहिनो से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप फिल्मो की लिस्ट बढती जा रही है। आने वाले महीनो में कुछ बड़ी फिल्मे ही बॉक्स ऑफिस के सन्नाटे को हटा सकती है। पुष्पा २ , भूल भुलय्या ३ , और भी बड़ी फिल्मे इस साल बॉक्स ऑफिस पर आपने करिश्मा दिखा सकती है।

Education :

12th बाद कोनसा कोर्स करे :

Top 5 News 3 : १२ वी सायन्स के बाद आप NEET की एग्जाम (EXAM) देकर मेडिकल फिल्ड के लिए प्रयास कर सकते है। अगर आपका ग्रुप PCB है तो आप NEET की परीक्ष्या देने के बाद MBBS , BAMS , BDS , BHMS , BSC , बी-फार्मेसी , डि-फार्मेसी , नर्सिंग , जैसे मेडिकल फिल्ड के कोर्स कर सकते है।

१२ वी में अगर आपका ग्रुप PCM है तो आप JEE देकर इंजिनिअरींग फिल्ड में करिअर बना सकते है , JEE के बाद IIT , मैकेनिकल इंजिनिअरींग , कंप्यूटर इंजिनिअरींग , इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग , सिविल इंजीनिरिंग , IT , डेटा सायन्स , B.TECH , जैसे कोर्स में आप डिग्री प्लस डिप्लोमा कर सकते है। सभी कोर्स ४ साल के है १२ वी सायन्स के आधार पर डायरेक्ट दूसरे साल में आपको प्रवेश मिल सकता है। डिग्री के बाद २ साल का डिप्लोमा कोर्स भी आप कर सकते है।

१२ वी में आप कॉमर्स से पास हुए है तो आप , बैचलर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन ( BBA ) , कंपनी सेक्रेटरी , बैचलर ऑफ़ कॉमर्स (B.COM ) , चार्टर अकाउंटेट (CA) , बैचलर ऑफ़ अक्कौन्टिंग एंड फिनान्स , BA LLB , कॉस्ट अकाउंटेंट , जैसे कोर्स में आप करिअर बना सकते है।

अगर आपको सिविल सर्विसेस में इन्ट्रेस्ट है तो आप १२ वी के बाद BA को अड्मिशन लेकर सिविल सर्विसेस की तयारी कर सकते है। UPSC , MPSC , और सभी फिल्ड की गवरमेंट एग्जाम की तैयारी आप बड़ेहि आसानी से कर सकते है , २ से ३ साल अगर आप सच्चे दिल से मेहनत करते हो तो , आप इन परीक्ष्या को आसानी से पास कर सकते हो।

Mahindra XUV 3XO :

MX 01

Top 5 News 4 : २९ अप्रैल को महिंद्रा ने अपनी न्यू XUV कार को मार्केट में उतारा है , महिंद्रा की ये नई कार महिंद्रा XUV ३०० के ही प्लेटफार्म पर बानी है। MAHINDRA की ये नई कार का नाम 3XO है , 3XO फ्रंट से XUV 700 के लुक को मैच करती है , न्यू लुक , इंटीरियर , फीचर्स और सेफ्टी , लक्सुरिअस केबिन का पूरा ध्यान महिंद्रा ने रखा है।

3XO में महिंद्रा ने ड्युअल टोन इंटीरियर दिया है , जो बीच और ब्लैक कलर का है , लेदर सीट्स , फ्रंट वेन्टीलेटेड सीट्स , लुक्सुरियस केबिन , कम्फर्ट , स्पेस थाई सपोर्ट , का पूरा खयाल 3XO में रखा गया है। फ्रंट न्यू ब्लैक मस्क्युलर ग्रील , डेटाइम LED लाइट , प्रोजेक्टर LED हेड लैम्प , ३६० डिग्री रिवर्स कैमरा , पार्किंग सेंसर , हरमन कार्डियन म्यूज़िक सिस्टम , ६ एयरबैग , एबीएस , एबीडी , ईएसपी , बीए , हिल होल्ड कंट्रोल , चाइल्ड सेफ्टी लॉक , जैसे फीचर्स 3XO में महिंद्रा की तरफ से पेश किये गए है।

Mahindra 3xo में १.२ लीटर ३ सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजिन मिलता है , तो १.५ लीटर ४ सिलेंडर टर्बो डीज़ल इंजिन मिलता है। १.२ लीटर टर्बो इंजिन के साथ १२९ बीएचपी का पावर और २३० NM का टॉर्क देती है। तो १.५ लीटर टर्बो पेट्रोल इंजिन के साथ ११५ बीएचपी का पावर और ३०० NM का टॉर्क निकालती है। 3XO में ६ स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ६ स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी पर्याय उपलभ्ध है। पेट्रोल इंजिन के साथ 3XO १८.८९ KMPL का माइलेज देती है , तो टर्बो डीज़ल इंजिन के साथ २०.६ KMPL का माइलेज देती है।

महिंद्रा 3XO पेट्रोल और डीजल इंजिन के साथ मिलने वाली है , 3XO पेट्रोल और डिजेल के साथ २५ वेरिएंट और १६ कलर के पर्याय उपलभ्ध है , ३क्सो को ४ से ६ महीने की वेटिंग है। 3XO की शुरवाती एक्सशोरूम कीमत ७,४९,००० से शुरू होती है , तो टॉप मेडल की एक्स शोरूम की कीमत १५,४९,००० तक पोहच ज्याति है।

Mahindra 3XO का सीधा कॉम्पिटिशन TATA नेक्सॉन , किया सॉनेट , टाटा पंच , सुजुकी ब्रेज़्ज़ा , हुंडई वेनू , निस्सान मैग्नइट , सुजुकी फ्रॉन्क्स जैसे XUV कारो से कड़ा मुकाबला 3XO को करना पड़ेगा।

Upcoming Mobile : 

Top 5 News 5 : जल्द ही Realme अपनी GT सीरीज का नेक्स्ट जेनरेशन फ़ोन Realme GT 5 PRO १५ से २० मई तक लॉन्च कर सकती है। Realme Gt 5 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रगन ८ जेन ३ प्रोसेसर के साथ लॉन्च करने वाली है , १२ जीबी Ram और २५६ जीबी का स्टोरेज मिलने वाला है। फ़ोन के पीछे राउंड शेप में ३ कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है , जो ५० मेगापिक्सेल , ८ मेगापिक्सेल , ५० मेगापिक्सेल है , और आगे ३२ मेगापिक्सेल का पंच होल कॅमेरा सेटअप दिया गया है। GT 5 PRO में ६.७८ इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है।

Realme GT 5 PRO में ५४०० एमएएच की बॅटरी के साथ सुपर फ़ास्ट १०० व्याट का चार्जर देखने को मिल सकता है। इस चार्जर से ५० मोबाइल की चार्जिंग सिर्फ १२ मिनट में हो जाती है , जो टाइप C को सपोर्ट करता है। ड्युअल नैनो + नैनो सिम स्लॉट 5G सपोर्टे , वाइफाइ , जीपीएस , ब्लूटूथ V ५.४ , NFC , USB कनेक्टिविटी , USB टाइप C ऑडियो जैक , डॉल्बी आटोमस स्पीकर्स ,ऑन स्क्रीन फिंगर प्रिंट सेंसर , सभी फीचर्स Realme GT 5 PRO में मिलते है। Realme GT 5 PRO की कीमत ३९९९९ से सुरु हो सकती है।

 

Leave a Comment