Site icon article express

Toyota Rumion : टोयोटा ने लॉन्च की सस्ती ७ सिटर कार

Toyota Rumion : कम कीमत में एक स्टाइलिश और कुशल कॉम्पैक्ट ७ सिटर एमपीव्ही Toyota Rumion.

 

             हाल ही में टोयोटा ने अपनी सस्ती ७ सिटर एमपीव्ही को इंडिया में लॉन्च किया है । रूमियन मारुति सुजुकी अर्टिगा का ही अवतार है जो टोयोटा ने माइनर अपडेट करके लॉन्च किया है । जो लोग इनोवा क्रिस्टा नही खरीद सकते , उनका सपना रूमियन पूरा करेंगी। रूमियन की बुकिंग शुरू हुई है , ११००० में आप इस कार को बुक कर सकते है । वेटिंग की बात करे तो १२ से १५ महीने तक आपको रुकना पड़ सकता है।

फीचर्स :

रूमियन दिखने मे इनोवा क्रिस्टा जैसी ही है पर ये मारुति सुजुकी अर्टिगा का ही अवतार है। इसमें आपको मिलते है डुअल टोने एलॉय व्हील , स्टाइलिश फ्रंट ग्रील , फॉग लैंप , जैसे फीचर्स भी मिलते हैं ।
इंटिरियर में डुअल टोन ब्लैक और बीच का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है । कार में ७ इंच डिसप्ले के साथ एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले का सपोर्ट दिया गया है । ऑटो क्लाइमेट एसी , एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कलस्टर  , ४ एयरबैग , के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी का फीचर्स भी मिलता है । १०.३० लाख से टोयोटा रूमियन की शुरुवात होती है । ये कार भलेही मारुति सुजुकी अर्टिगा जैसी दिखती है पर कीमत में अर्टिगा से १.६५ लाख तक मेंहगी है ।
टोयोटा रूमियन को पेट्रोल और सीएनजी में उपलब्ध करवाया है , कार के बेसिक वेरिएंट की कीमत १०.३० एक्स शोरूम है । और टॉपेंट वेरिएंट की कीमत १४.७० लाख है । कार आपको मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलती है । कार का बेसिक वेरिएंट एस (S) , मिडल वेरिएंट जी (G) , और टोपेंड वेरिएंट व्ही (V) है। १.५ लिटर पेट्रोल इंजन के साथ ६००० आरपीएम ७५.८ kw पावर और ४४०० आरपीएम pe १३६.८ nm का टॉर्क जनरेट करती है। सीएनजी (Cng) में ६४.६ kw पावर के साथ १२१.५ nm टॉर्क जनरेट करती है। E-cng टेक्नोलॉजी के वजह से २६.११ किलो मीटर का एवरेज और पेट्रोल pe २०.५ किलो मीटर का एवरेज मिलता है । ५ स्पीड मैनुअल और ६ स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिलता हैं। सेफ्टी को ध्यान में रखकर ढेर सारे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं ।
Exit mobile version