Citroen ने हालही में Citroen Basalt Coupe Suv को लॉन्च किया है , जिसका सीधा मुकाबला tata curvv से है।
Citroen Basalt Coupe Suv को पूरी तरह से नए लुक के साथ लॉन्च की गई है।
Citroen Basalt Coupe Suv को युवा वर्ग को आकर्षित करने के हेतु से डिझाइन किया गया है।
Citroen Basalt Coupe Suv में 10.२३ इंच का टच डिस्प्ले मिलता है , ६ स्पीकर्स , एंड्राइड ऑटो , एप्पल कार प्ले जैसे फीचर्स मिलते है।
Citroen Basalt Coupe Suv में फ्रंट और पैसेंजर दोनों ही सीट्स को बेहद ही कम्फर्ट बनाया गया है।
Citroen Basalt Coupe Suv में सेफ्टी के लिए ६ एयरबैग , ABS , EBD , ESP , BA जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते है।
Citroen Basalt Coupe Suv में ११९९ सीसी का ३ सिलेंडर इंजिन , १०९ बीएचपी पावर , २०५ NM का टॉर्क देती है।
Citroen Basalt Coupe Suv एक्स शोरूम कीमत ७,९९,००० से शुरू होती है , और १३,८३,००० तक कीमत पोहच जाती है।