हुंडई ने अपनी पॉपुलर SUV क्रेटा का N लाइन वेरिएंट लॉन्च किया है , जानते है क्या है खास हुंडई क्रेटा N Line में।

हुंडई मोटर ने क्रेटा N Line में १.५ लीटर Mpi टर्बो इंजिन दिया है , जो १५८ बीएचपी का पावर और २५३ Nm का टॉर्क देता है।

Creta N Line में Dct 7 गियर ऑटोमैटिक गिअर बॉक्स मिलता है , मैन्युअल ओव्हरराइड के साथ पेंडल शिप्टर भी मिलता है।

क्रेटा के दोनों ही साइड फेंडर पर Creta N Line की ब्याजिंग मिलती है , तो फ्रंट स्पोर्टी ग्रील पर भी N Line की ब्याजिंग दी गई है।

क्रेटा N Line में ब्लैक स्पोर्टी सीट्स दिए गए है , फ्रंट के दोहो ही सीट्स वेन्टीलेटेड है।

क्रेटा N Line में सिंगल टोन ब्लैक स्पोर्टी इंटीरियर मिलता है , इंटरटेनमेंट के लिए १०.२५ इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है।

क्रेटा N Line में सेफ्टी के लिए ६ एयरबैग , एबीएस , ईबीडी , बीए , ईएसपी , टीसीएस जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए है।

अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट articleexpress.co.in पर जाये।