HYUNDAI MOTOR ने 2023 में अपनी एडवेंचर SUV एक्सटर को लॉन्च किया है , क्या है खास एक्सटेर में जानते है।
EXTER के फ्रंट में हुंडई ने एच शेप टेल लाइट , प्रोजेक्टर हेड लैम्प और डुअल टोन बम्पर बॉडी कलर और सिल्वर फिनिशिंग के साथ मिलता है।
हुंडई एक्सटेर में 1.2 लीटर का ११९९ सीसी पेट्रोल कप्पा इंजिन मिलता है , जो ८२ बीएचपी का पावर देता है। तो CNG पर ६८ बीएचपी का पावर मिलता है।
Hyundai Exter में ८ इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले , स्टेरिंग मौन्टेड कंट्रोल , ऑटो क्लाइमेट AC , डिजिटल एनालॉग मिटर और सभी महत्त्व पूर्ण फीचर्स एक्सटर में मिलते है।
Hyundai Exter में फैब्रिक और लेदर का कॉम्बिनेशन दिया है , सीट आरामदायक है , दोनोही रो में आछ्या नि (knee) और थाई सपोर्ट मिलता है।
Hyundai Exter की कोई सेफ्टी टेस्ट नहीं हुई है , पर सेफ्टी के लिए हुंडई मोटर ने एक्सटर में ६ एयरबैग और सभी सेफ्टी फीचर्स कार में दिए है।
नई कार लेनी है , तो हमारी वेबसाइट articleexpress.co.in पर जाकर अपनी पसंदिता कार के बारे में पूरी जानकारी ले।