२ जून को महाराष्ट्र सरकार के अंतर्गत मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी ने माझी लड़की बहिन योजना की घोषणा की।
लाड़की बहिन योजना के अंतर्गत हर महिला को १५०० रुपये देने की घोषणा हुई थी।
इस योजना को महाराष्ट्र सरकार ने महाराष्ट्र के विधान सभा चुनाव को सामने रखकर घोषणा की थी।
महाराष्ट्र में इस योजना को बेहद प्रतिसाद मिला और सरकार को भी चुनाव ने बेहद फायदा हुआ है।
महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव के वक्त मुक्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी इस योजना की राशि १५०० से बढाकर २१०० देनेकी घोषणा की थी।
अब जल्द ही सरकार इस योजना पर विचार करके १५०० की राशी २१०० रुपये करने वाली है।
जिस महिला के खाते में पहली वाली राशी प्राप्त नहीं हुई , उस राशी को भी आपके खाते में जल्द डाला जायेगा।
लाड़की बहिन योजना की क़िस्त दिसम्बर महीने के १० तारीख से खाते में आणि शुरू हो सकती है।