लेडी गागा अमेरिकन सिंगर , सॉन्ग राइटर , परफॉर्मन्स आर्टिस्ट और एक्ट्रेस है।

लेडी गागा जन्म २८ मार्च १९८६ को न्यू यॉर्क सिटी में हुआ है।

लेडी गागा का पूरा नाम Stefani Joanne Angelina Germanotta है।

लेडी गागा ने अपने कॅरिअर की शुरवात The Fame एल्बम से २००८ में की थी।

लेडी गागा की २०२४ में उम्र ३६ साल है , और लेडी गागा टॉप सिंगर के लिस्ट में शामिल है।

लेडी गागा ने कॉलेज से ड्रॉपआउट किया था , और सिंगिंग में आगे बढ़ने का निर्णय लिया था।

लेडी गागा ने फरवरी २०१९ में क्रिस्टियन क्यारीनो से शादी की है।

लेडी गागा का अब तक का नेट वर्थ ३५० मिलियन डोलर है।