मुंबई क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष अमोल काले का हुआ निधन।

भारत पाकिस्तान मैच देखने न्यूयॉर्क गए थे अमोल काले।

भारत पाकिस्तान मैच ख़तम होते ही कुछ मिनटों में आया दिल का दौरा।

२०२२ के MCA का चुनाव जीतकर अमोल काले बने थे MCA के अध्यक्ष।

अमोल काले महाराष्ट्र के बड़े बिजनेस मैन थे।

अमोल काले तिरुपती संस्थान (AP) ट्रस्ट के सदस्य भी रह चुके है।

अमोल काले के बीजेपी के सभी नेता से अच्छे रिलेशन थे।

अमोल काले का नागपुर शहर के थे , सालो से ओ मुंबई में रह रहे थे।