नौरोज़ एक ईरानी / पारसी त्यौहार है , जिसकी शुरवात प्राचीन ईरान से हुई है।

नौरोज़ का मतलब ईरानी और पारसी लोग नया दिन मानते है।

ईरान में इस त्यौहार की शुरवात २० से २१ मार्च के दरम्यान होती है।

ईरान में नौरोज़ का अर्थ अँधेरे पर उजाले की जित मन जाता है।

पारसी लोग नौरोज़ को पारस के राजा जमशेद की याद में मानते है।

नवरोज त्यौहार को ईरानी और पारसी लोग दिवाली और ईद जैसे है मानते है।

अधिक जानकारी के लिए articleexpress.co.in पर जाये।