इस साल अल्लू अर्जुन और रश्मिका मदाना की फिल्म पुष्पा २ रिलीज होने वाली है।
पुष्प फिल्म में अल्लू अर्जुन वही पुराने पुष्प राज के रोल में दिखने वाले है।
Pushpa 2 The Rule अल्लू अर्जुन के कॅरियर की सबसे बड़ी फिल्म है , जिसका बजेट ५०० करोड़ है।
पुष्पा २ फिल्म की ३० से ३५ दिन की शूटिंग बाकि है , इसकी वजह से फिल्म को आगे बढ़ाया जा रहा है।
पुष्पा २ फिल्म की अब नयी रिलीज डेट ६ दिसम्बर २०२४ है।
फिल्म में रश्मिका मदाना भी है , जो वही श्रीवल्ली के किरदार में दिखने वाली है।
पुष्पा २ की शूटिंग अल्लू अर्जुन और फिल्म की टीम के बिच झगडे की वजह से रूखी हुई है।
कहा जा रहा है की टीम और अल्लू अर्जुन के बिच सब ठीक है , और फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है।