Realme भारतीय बाजार में कल फिरसे एक बड़ा धमाका करने जा रही है , कल Realme GT 7 Pro को लॉन्च किया जाने वाला है।

कलसे Realme GT 7 Pro की प्री बुकिंग शुरू होने वाली है , आप इस फ़ोन को सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से बुक कर सकते है।

 Realme GT 7 Pro में ६.७८ इनचेस का १२० Hz का फुल एचडी प्लस सुपर ओलेड डिस्प्ले मिलने वाला है।  

 Realme GT 7 Pro में ओक्टा कोर ४.३२ GHz ड्यूल कोर स्नैपड्रगन ८ ईलाइट प्रोसेसर मिलता है।

 Realme GT 7 Pro को Ip ६८ रेटिंग प्राप्त फ़ोन है , जो वाटर प्रूफ और डस्ट प्रूफ है .

 Realme GT 7 Pro में ६५०० MAH की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्टिंग बैटरी मिलती है , जिसके साथ १२० वाट का चार्जर मिलता है।

 Realme GT 7 Pro में 50+8+50 का ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ ड्यूल फ़्लैश और 16 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

 Realme GT 7 Pro को २६ नवंबर को लॉन्च लिया जाने वाला है , इस फ़ोन की कीमत ४२९९९ रुपये से शुरू हो सकती है।