श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्री के सक्सेस के बाद अब स्री के मेकर भाग २ को लेकर आ रहे है।
मैडॉक फिल्म और जिओ स्टूडियो लेकर आ रहे है , Stree 2 .
स्री २ फिल्म का दूसरा भाग १५ ऑगस्ट २०२४ को लॉन्च हो रहा है।
स्री २ फिल्म के दूसरे भाग का बजेट ६० करोड़ है।
स्री २ में राजकुमार रओ और श्रद्धा कपूर वही पुराने अंदाज में लोगो को हँसाने और रुलाने वाले है।
स्री २ की कहानी में अब मर्दो को नहीं स्री लेडीज को गायब करने वाली है।
स्री २ में अब श्रद्धा के साथ तमन्ना भाटिया और फ़्लोरा सैनी भी दिखने वाली है।
१५ ऑगस्ट को स्री आने वाली है , देखने जरूर जाना।