९ मई को सुजुकी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक SWIFT का ४ था जेनरेशन लॉन्च किया है।

SWIFT के फ्रंट लुक में अब नई ग्रील , LED प्रोजेक्टर लैम्प , फोग लैम्प , नई बम्पर , बोनेट पे सुजुकी का लोगो जैसे बदलाव अब SWIFT में किये है।

SWIFT के पीछे के लुक में भी बदलाव किये है , डिक्की को रिडिझाइन किया है , बम्पर को चेंज किया है , स्पोर्टी लुक देने की सुजुकी ने पूरी कोशिश की है।

SWIFT को सुजुकी ने नई पेट्रोल इंजिन के साथ लॉन्च किया है , जो LXI , VXI , ZXI वेरिएंट में उपलभ्ध है।

SWIFT में डुअल टोन इंटीरियर , ९ इंच डिस्प्ले , ६ स्पीकर्स , और एंड्राइड ऑटो , एप्पल कार प्ले जैसे फीचर्स मिलते है।

स्विफ्ट के साइड लुक में भी बदलाव किया गया है , साइड लाइन के वजह से स्विफ्ट बेहद ही स्पोर्टी दिखती है।

SWIFT में ११९७ सीसी का ३ सिलेंडर पेट्रोल इंजिन मिलता है , जो पेट्रोल पर ८० बीएचपी का पावर देता है।

SWIFT को बाहरी देश में ४ स्टार रेटिंग मिली है , ६ एयरबैग के साथ सभी सेफ्टी फीचर्स मिलते है।

अधिक जानकारी के लिए articleexpress.co.in पर जाए