Tata Motors अगले साल अपनी प्रीमियम सेडान कार Altroz का इलेक्ट्रिक वेरिएंट २०२५ में लॉन्च करने वाली है , जानते है क्या है खास altroz में।

Tata Altroz EV  को टाटा बेहद ही कम्पेटेटिव्ह लॉन्च करने वाली है , Altroz की कीमत १२ लाख की बिच से शुरू होने वाली है।

Tata Altroz EV  में टाटा ने बेहद ही प्रीमियम केबिन बनाई है , Altroz Ev के सीट्स का टाटा मोटर्स ने खास ध्यान रखा है।

Tata Altroz EV में एंटरटेनमेंट के लिए १०.२४ इंच का डिस्प्ले मिलने वाला है , स्टेरिंग मौन्टेड कंट्रोल , एंड्राइड कार प्ले , एप्पल कार प्ले जैसे फीचर्स Altroz में मिलने वाले है।

Tata Altroz EV की इलेक्ट्रिक मोटर १२१ बीएचपी का पावर और ११४ NM का टॉर्क देगी , Altroz Ev में ३१५ से ३५० Km की ड्राइविंग रेंज मिल सकती है।

Tata Altroz EV के इंटेरिअर और एक्सटेरिअर में टाटा मोटर्स ने बदलाव नहीं किये है।

अधिक जानकारी के लिए articleexpress.co.in पर जाये।