Tata Altroz को टाटा ने बेहद ही हुशियारी से मार्केट में लॉन्च किया था , अलट्रोज की सेफ्टी , फीचर्स , और कीमत जो हुंडई के आई २० से सीधे टक्कर देती है।

Tata Altroz को टाटा मोटर्स ने मस्कुलर और स्पोर्टी लुक दिया है , फ्रंट में आई शेप के फोग लैम्प , प्रोजेक्टर Led हेड लाइट मिलते है।

Tata Altroz को डुअल टोन इंटीरियर दिया है , ७ इंच इंफोरटेन्मेंट , स्टेरिंग माउंटेड कंट्रोल , वायरलेस चार्जिंग ,जैसे ढेर सरे फीचर्स Altroz में मिलते है।

Tata Altroz में १.५ लीटर १४९८ सीसी डीजल इंजिन और १.२ लीटर ११९९ सीसी पेट्रोल और Cng इंजिन मिलता है।

Tata Altroz को Ncap कार टेस्ट में पांच स्टार मिले है , Altroz में ६ एयरबैग , Abs , Ebd , जैसे महत्वपूर्ण फीचर्स कार में मिलते है।

Tata Altroz में बूथ स्पेस ज्यादा मिले इसलिए ट्विन सिलेंडर का इस्तिमाल किया गया है , जो सिर्फ टाटा मोटर्स के कारो में ही आता है।

Tata Altroz की कीमत शुरू होती है एक्स शोरूम ६६४९०० लाख से लेकर १०७९९९० लाख रुपये तक पोहच ज्याति है।