Tata Moters अपनी टॉप सेलिंग SUV Tata Nexon को जल्द ही Cng में लॉन्च करने वाला है।
Tata Nexon Cng को टाटा मोटर सितम्बर या अक्टूबर के पहले हप्ते लॉन्च कर सकती है।
Tata Nexon Cng के केबिन में या इंटीरियर में कुछ भी बदलाव नहीं किया जायेगा।
Tata Nexon Cng की कीमत एक्स शोरूम 13,20,000 से शुरू हो सकती है।
Tata Nexon Cng में सेफ्टी के लिए ६ एयरबैग , एबीएस , ईबीडी , बीए , ईएसपी , जैसे सभी सेफ्टी फीचर्स ऑफर किये गए है।
Tata Nexon Cng हो या रेगुलर नेक्सॉन सभी को NCAP क्रैश टेस्ट में ५ स्टार रेटिंग मिली है।
Tata Nexon Cng में इंटरटेनमेंट के लिए १० इंच डिस्प्ले , ९ हार्मन स्पीकर्स , स्टेरिंग माउंटेड कंट्रोल फीचर्स मिलते है।
Tata Nexon Cng बूट स्पेस के लिए ड्यूल सिलेंडर टेक्नोलॉजी का उपयोग किया है।