टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट हैचबैक , टियागो अब पेट्रोल , CNG और EV वेरिएंट में भी उपलब्ध की गई है।

टियागो कॉम्पैक्ट हैचबैक सेगमेंट की सबसे सेफ कार है , कार में दो एयरबैग और सभी सेफ्टी फीचर्स टाटा मोटर्स ने दिए है।

CNG सेगमेंट में कार का बूथ स्पेस ख़तम हो जाता है , पर टाटा ने टियागो में ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी का उपयोग किया है , जिससे बूथ स्पेस अच्छी मिलती है।

टियागो में १.२ लीटर का ३ सिलेंडर वाला इंजिन मिलता है ८५ बीएचपी की पावर देता है।

टियागो पेट्रोल पर १९.१ किमी , CNG पर २६.४९ किमी , और EV में ३१५ किमी की माइलेज मिलता है।