12Th Science Ke Baad Konsa Cource Kare : 12TH के बाद कोनसा कोर्स करे ? क्या MBBS करना सही निर्णय है , कितना है कॉम्पिटिशन ? 12TH के बाद MBBS को एडमिशन लेने के लिए क्या करना पड़ता है।
12Th Science Ke Baad Konsa Cource Kare : 10th पास होने के बाद आपको Science में एडमिशन लेना बेहद जरुरी है , अगर आपके मार्क्स अच्छे है तो आपको टॉप कॉलेज में एडमिशन मिलने के चांसेस ज्यादा होते है। काम मार्क्स भी मिले तो भी आपको लोकल कॉलेज में एडमिशन आराम से मिल सकता है , 11 में एडमिशन मिलने के बाद आपको पहला काम करना है की , आपके सिटी या एरिया में सबसे अच्छे और भरोसेमंद NEET के क्लासेस देखने है।
एडमिशन लेते वक्त PCMB ग्रुप ना ले आपको जिस फिल्ड में इंट्रेस्ट है , उसी से रिलेटेड ग्रुप ले। अगर आपको मेडिकल फिल्ड में काम करना है तो PCB ग्रुप ले , और आपको इंजीनियरिंग फिल्ड में काम करना है , तो PCM ग्रुप ले। दोनोही PCMB ग्रुप लेनेसे आपकी पढाई पूरी नहीं हो पाती , और दोनोही ग्रुप में आप आछ्या परफॉर्मन्स कर नहीं पाते , इसका सीधा परिणाम आपके मार्क्स पर होता है।
इसीलिए सोच समझकर ग्रुप चुने , और सुरुसे ही NEET की तैयारी करना शुरू करे , अंत में आपको टेंशन ना आये। अगर आपके NEET में मार्क्स अच्छे आते है , तो आपका MBBS का रास्ता आसान हो जाता है।
PCB की पढाई कैसे करे ? :
PCB ( Physics , Chemistry , Biology ) के फढाई के लिए Universal के बुक ले , क्लासेस के बाद घर पर हर विषय के लिए १ से १-१/२ घंटे का टाइम दे। Physics पर ज्यादा ध्यान दे , ज्यादा से ज्यादा टाइम डाउट और प्रश्न छोड़ने पर रखे। अगर आप NEET में अच्छे मार्क पाते , तभी आपके लिए आगेके सभी कोर्स के दरवाजे आसानीसे खुल सकते है।
सायन्स कॉलेज की २ साल की फीस २० हजार से लेकर ८० हजार तक हो सकती है , तो PCB क्लासेस की फीस ५० हजार से लेकर २ लाख तक हो सकती है। क्लासेस में ध्यान से लेक्चर सुने , ना समझने पर टीचर से रिपीट करने के लिए कहे , स्टडी हावर्स में जो डाउट आते नहीं या समझे नहीं उसे टीचर से पूछकर स्वाल करने की कोशिस करे। मोबाइल पर सोशल मिडिया का इस्तिमाल आपने पढाई के लिए करे टाइम पास के लिए नहीं , यूट्यूब पर PCB के फ्री लेक्चर सुने समझे। फ्री टाइम में प्रश्न पत्रिका स्वाल करने का प्रयास करे , आप आसानीसे नीट और बोर्ड एग्जाम में अच्छे मार्क्स ला सकते है।
MBBS एडमिशन के लिए क्या करे ?
आपको MBBS को एडमिशन लेने के लिए NEET UG एग्जाम देना बेहद ही जरुरी है , NEET में मार्क के आधार पर ही आप मेडिकल कॉउंसलिंग के लिए पात्र हो सकते है। अगर आपका स्कोर कम है तो आपको MBBS एडमिशन के लिए तक्लिप हो सकती है , NEET में कम से कम ३५० से ऊपर मार्क्स होने चाहिए। अगर नीट में ५०० से ऊपर स्कोर मिलता है तो , एडमिशन आसानी से हो सकता है।
अगर आप सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है , तो आपको ६०० मार्क से ऊपर मार्क लाने पड़ते है। अगर आप NEET में ६०० प्लस मार्क लेट हो तो सरकारी कॉलेज में आपको MBBS को एडमिशन हो जाता है , और कॉलेज फीस भी बेहद कम होती है। अगर मार्क कम मिलते है , तो प्राईव्हेट कॉलेज में आपको एडमिशन तो मिलेगा पर आपको डोनेशन भी देना पड सकता है।
अगर आपको मेडिकल कॉउंसलिंग को बुलाया जाता है , तो आपको आपके साथ सभी डॉक्यूमेंट के ज़ेरॉक्स और ओरिजिनल कॉपी को साथ लेकर जाना है। मेडिकल कॉउंसलिंग के लिए कोनसे डॉक्यूमेंट साथ में रखना जरुरी है।
Medical Counselling Document List :
- NEET एडमिशन कार्ड / मार्क शीट
- 10TH मार्क शीट
- 12TH मार्क शीट
- डोमेशिअल सर्टिफिकेट
- कास्ट सर्टिफिकेट
- EWS
- अलॉयमेंट लेटर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बर्थ सर्टिफिकेट
- फिटनेस सर्टिफिकेट
- आधार कार्ड
- कॅरेक्टर सर्टिफिकेट
- इनकम प्रूफ सर्टिफिकेट
- माइग्रेशन सर्टिफिकेट
MBBS कोर्स की फीस कितनी होती है ?
सरकारी MBBS कॉलेज की फीस ९५००० हजार से लेकर १०५००० तक होती है , और सेमि गवर्मेन्ट कॉलेज की फीस १५०००० हजार से लेकर २५०००० हजार तक हो सकती है। सरकारी कॉलेज में एडमिशन के लिए आपको ५५० से ६५० मार्क्स NEET में आने जरुरी है। तो प्राईव्हेट कॉलेज की फीस ५ लाख से लेकर १० लाख तक होती है , इसके इलावा आपको कॉलेज को डोनेशन भी देना पड़ता है , जो १० लाख से २० लाख तक होता है।
MBBS कोर्स कितने साल का होता है ? :
MBBS कोर्स 5.5 साल का होता है , MBBS में ९ सेमिस्टर होते है , ४.५ साल तक सेमिस्टर और १ साल की इंटर्नशिप करनी पड़ती है। ९ सेमिस्टर पास होने में आपको बेहद मेहनत करनी पड़ती है , १ (पहला) सेमिस्टर थोड़ा हार्ड सबको लगता है , पर प्रैक्टिस और डेडिकेशन के साथ पढाई करते हो तो , आप सभी सेमिस्टर को आराम से पास कर सकते हो। सेमिस्टर टाइप और रूल सभी रेगुलर कोर्स जैसे ही होते है , इंटर्नशिप के बाद आप ज्यादा अनुभव के लिए और प्रैक्टिस किसी भी प्राईव्हेट हॉस्पिटल या सरकारी हॉस्पिटल में कर सकते हो।
MBBS करने के बाद कोनसी नौकरी मिलती है ? :
MBBS करने के बाद आप कुछ साल प्रैक्टिस करने खुद का हॉस्पिटल भी शुरू कर सकते हो , या MBBS के बाद MD / MS के लिए एडमिशन लेकर मास्टर डिग्री भी प्राप्त कर सकते है। MBBS के बाद आप सीनियर रेजिडेंट , असिस्टेंट प्रोफ़ेसर , असोसिएट प्रोफ़ेसर , कंसल्टेंट , एडिशनल प्रोफ़ेसर , प्रोफ़ेसर , सरकारी डॉक्टर , केंद्र और राज्य स्तरीय सरकारी विभागों में भी आप काम कर सकते हो।
MBBS के बाद सैलरी कितनी होती है ?
MBBS करने के बाद अगर आप खुद का हॉस्पिटल ओपन करते हो , तो आपको आपके कमाई की कोई सिमा नहीं होती , आपके अनुभव और स्वभाव को देखकर लोग आपके हॉस्पिटल में आते है। MBBS डॉक्टर की चेकिंग फीस ३०० से लेकर १००० के बिच होती है , एक साधारण हॉस्पिटल यूनिट दिनभर १०००० से लेकर ५०००० रुपये कमा सकता है। अगर आपके पास सभी सुविधा उपलभ्ध है तो ये कमाई एक दिन में लाखो तक भी पोहच सकती है , पर आपको एक यूनिट खड़ा करने में १ से ५ करोड़ खर्चा आता है। तो एक साधारण यूनिट आप ३० से ४० लाख में भी शुरू कर सकते हो , ये सभी आपकी फाइनेंसियल कंडीशन पर निर्धारित है। इसके इलावा आप किसी भी सरकारी मेडिकल कहते में जॉब करके आरसम से १.५ से ५ लाख तक महीने की सैलरी कमा सकता हो।