Site icon article express

Suzuki S-Presso : क्या है खास जानते है , सुजुकी एस प्रेस्सो के बारे में कीमत से लेकर फीचर्स तक .

Suzuki S-Presso : सुजुकी ने छोटी हैचबैक कार एस प्रेस्सो को SUV लुक देने की कोशिश सुजुकी ने की है , क्या है खास स प्रेस्सो में जानते है , कीमत , सुरक्षा से लेकर फीचर्स तक

सुजुकी ने एस प्रेस्सो एक छोटी हैचबैक कार है , जिसको सुजुकी ने मस्क्युलर , स्पोर्टी , और SUV लुक देने कोशिश की है। Suzuki S Presso और सुजुकी आल्टो लगभग एकजैसी है कार है , दोनों ही कारों में एकही इंजिन मिलता है , जो के सीरीज का १ लीटर का इंजीन है।

Frant Look :

Suzuki S-Presso में फ्रंट ब्लैक कलर का बम्पर और बॉडी कलर के साथ एक स्पोर्टी लुक देता है , इस प्रेस्सो में फॉग लैम्प नहीं मिलते , उसे आप एक्सेसिरीज में लगवा सकते है। स्मॉल ब्लैक ग्रील दी गई है , जो हेड लाइट तक जाती है , बिच में सुजुकी का लोगो लगा हुआ है , इस प्रेस्सो में हेलोजन लाइट मिलती है। कार को थोड़ा मस्क्युलर बनाया जिससे कार को उच्या फील मिलता है , जिससे कार SUV जैसी दिखती है।

Engine :

Suzuki S Presso में K10C सीरीज का १ लीटर ९९८ सिसि का तीन सिलेंडर वाला इंजिन मिलता है , जो ६६ बीएचपी के ५५०० आरपीएम का मैक्स पावर देती है। और ८९ NM के ३५०० आरपीएम का टॉर्क देती है , के १० सी सीरीज का इंजीन पेट्रोल और CNG के साथ आता है , पेट्रोल पर एस प्रेस्सो २५.३ किलोमीटर का माइलेज देती है , तो CNG पर ३२.७३ किलोमीटर का माइलेज मिलता है। नॉन स्टॉप इंजिन टेस्ट में एस प्रेस्सो ६८३ किलोमीटर का सफर तै करती है , S Presso भारत फेस दो प्रमाणित कार है। एस प्रेस्सो मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।

Interior :

सुज़िकि एस प्रेस्सो में सिंगल टोन ब्लाक डैशबोर्ड मिलता है , एंटरटेनमेंट के लिए ७ इंच का टच स्क्रीन डिस्प्लै दिया हुआ है , डैशबोर्ड को स्पोर्टी बनाने की लिए डिस्प्लै को राउंड शेप का सिल्वर एलिमेंट दिया गया है। स्टेरिंग पर स्टेरिंग माउंटेड कंट्रोल दिए गए है , एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले का पर्याय भी मिलता है। दो स्पीकर , वौइस् कमांड , Ac , हीटर , डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , लो फ्यूल वार्निंग , डिस्टेंस टू एमटी , Usb पोर्ट , चार्जिंग सॉकेट , Aux पोर्ट , जैसे फीचर्स S Presso में मिलते है।

Safety :

S Presso की अभीतक कोई सेफ्टी टेस्ट नहीं हुई है , सेफ्टी के लिए एस प्रेस्सो में सुजुकी ने दो एयरबैग मिलते है , सीट बेल्ट वार्निंग , ओवरस्पीड वार्निंग , एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) , इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फाॅर्स डिस्ट्रब्यूशन (EBD) , ब्रेक असिस्ट (BA) , इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP) , हिल होल्ड कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते है।

Comfort :

Suzuki S Presso में ब्लैक फैब्रिक ६०/४० फोल्डेबल सीट्स मिलते है , ड्राइवर और ड्राइवर साइड पैसेंजर को स्पेस की कमी तो है , पर थाई सपोर्ट की भी कमी है। वही पीछे के सीटों पर दो पैसेंजर और एक बेबी आराम से पीछे बैठ सकते है , पर स्पेस की कमी मिलती है , थाई सपोर्ट और नि (Knee) रूम की भी बेहद ही कमी देखने को मिलती है। फिर भी आपको लॉन्ग राइड पे थकान महसूस नहीं होगी , कार सिटी में और गांव में चलाने पर आपको बेहद ही कम्फर्ट महसूस होगा , और कार छोटी होने की वजह से चलाने में भी आपको मजा आएगा।

Exterior :

Suzuki S Presso को स्पोर्टी SVU जैसा लुक दिया गया है , सेफ्टी फीचर्स और एंटरटेनमेंट फीचर्स कार में दिए है। फ्रंट में ब्लैक ग्रील के साथ सिल्वर फिनिशिंग एलिमेंट्स दिए है। कार में नॉर्मल हेलोजन लैम्प और इंडिकेटर मिलते है , एस प्रेस्सो में अलॉय व्हील नहीं मिलते , नॉर्मल स्टीम व्हील दी गई है। एस प्रेस्सो में २४० लीटर का बूथ स्पेस मिलता है , पीछे S Presso का शेप बॉक्सी दिया गया है , स्केअर शेप टेल लैम्प मिलते है। ब्लैक कलर का पिछेका बम्पर दिया है , कार का ग्राउंड क्लीयरेन्स 180 एमएम का है।

Variants & Colors :

S Presso में आठ वेरिएंट मिलते है , जिसमे S Presso STD पेट्रोल , S-Presso LXi पेट्रोल , S-Presso VXi पेट्रोल , S-Presso Vxi Plus पेट्रोल , S-Presso LXi S-CNG , S-Presso VXi (O) AMT ऑटोमैटिक , S-Presso VXi S-CNG मैनुअल , S-Presso VXi Plus (O) AMT ऑटोमैटिक वेरिएंट आते है।

S Presso में सात कलर वेरिएंट्स मिलते है , जिसमे सॉलिड फायर रेड , सॉलिड सीज़्ज़ल ओरेंज , पर्ल स्टेरी ब्लू , मेटालिक ग्रेनाईट ग्रे , मेटालिक सिल्की सिल्वर , सॉलिड व्हाइट , पर्ल मिडनाइट ब्लैक , जैसे कलर मिलते है।

Warrenty & Price :

Suzuki S Presso में सुजुकी की तरफ से (२) दो साल या ४०००० किलोमीटर की वॉरेंटी मिलती है , जिसमे सुजुकी की तरफ कार के बॅटरी की वॉरेंटी नहीं मिलती।

Suzuki S Presso की कीमत शुरू होती है , ४२६४४८ लाख एक्स शोरूम से लेकर ६०५४४८ लाख रुपये एक्स शोरूम तक जा पोहचती है। कार को आप ११ हजार रूपये देकर बुक कर सकते है , कार के लिए आपको १ हप्ते की वेटिंग करनी पड़ती है , या तुरंत ही मिल जाती है।

Exit mobile version