12th Ke Baad Kya Kare : NEET में मार्क्स कम आये है , तो BDS करना बेहतर है या BAMS करना ?
12th Ke Baad Kya Kare : अगर आप MBBS के लिए प्रयास कर रहे हो , पर NEET में आपके मार्क्स कम आये है। तो क्या करे ? या फिरसे NEET एग्जाम दे , या BDS , BAMS के लिए एडमिशन करे ?
अगर आप एक साल बर्बाद नहीं करना चाहते हो , तो ११ वी के बाद से ही NEET की तैयारी शुरू करे। १२ वी के बाद NEET का रिजल्ट में आपके कम मार्क्स आते है , तो आप पहले घर वालो से सलाह ले , की एक साल फिरसे NEET के लिए प्रीपरेशन करे या BDS , BAMS जैसे अन्य कोर्स को एडमिशन ले।
पहले आप आपने पढाई की क्षमता को देखिये , फिर NEET की तयारी करे , पहले एटेम्पट में आपको ९५ ही मार्क्स आये है और आप फिर NEET के दूसरे एटेम्पट को ट्राय कर रहे हो तो ये गलत बात है। अगर आप पहले एटेम्पट में ४०० से ज्यादा मार्क पाते हो , तो ही आप दूसरे प्रयास के बारे में सोचे अन्यथा आप BDS और BAMS को ही प्रयास करे।
BDS INFORMATION :
सबसे पहले आपको BDS को एडमिशन करने के लिए NEET एग्जाम देनी जरुरी है , सभी कॉलेज और विद्यापीठ NEET के मार्क्स के बेस पर ही आपका एडमिशन करते है। एडमिशन से पहले आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन करना पड़ता है , उसके बाद ३ कैप राउंड होते है , अगर आपका नाम राउन्ड (Cap Raound) में आता है , तो ही आपको एडमिशन मिलता है।
अगर आपका नंबर नहीं आता और आपको BSD एडमिशन करना है , तो आपको कॉलेज के कोठा सीट्स (College Regervation) के अंतर्गत एडमिशन मिलता है , पर इसके लिए आपको ३ से लेकर १० लाख तक का डोनेशन कॉलेज के देना पड़ता है। अगर आपको ४०० से ४७० के बिच मार्क्स NEET में है तो आपका नंबर सरकारी कॉलेज में लगने के चान्सेस बढ़ते है। BDS कोर्स ५ साल का है , ४ साल पढाई के बाद १ साल की इंटर्नशिप करनी पड़ती है।
Admition Process :
BDS में एडमिशन करने के लिए ये डॉक्युमेंट साथ रखे और सभी डॉक्यूमेंट के २ पंच ज़ेरॉक्स निकालकर साथ रहने दीजिए।
- 10th मार्क शीट
- 12th मार्क शीट
- NEET मार्क कार्ड
- कास्ट सर्टिफिकेट
- EWS सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- डॉमिशिअल सर्टिफिकेट
- इनकम सर्टिफिकेट
- रेसिडेंशियल सर्टिफिकेट
- नॉन क्रिमिनल सर्टिफिकेट
- ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म
- हेल्थ सर्टिफिकेट
आपको ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद , ३ (Cap Raound) तक रुखना है , अगर आपका राउंड में नाम आता है , तो आप कॉलेज में ये सभी डॉक्यूमेंट लेकर जाये , वैसे आपका नंबर आने पर कॉलेज भी आपसे कॉन्टैक्ट करके आपको बुलाते है। अगर तीनो ही राउंड में नम्बर नहीं आता तो आपको कॉलेज रेजर्वेशन कोठा से एडमिशन लेना पड़ेंगे , जिसके लिए आपको कॉलेज को लाखो का डोनेशन देना पड़ता है।
BDS Fees :
BDS में अगर आपका प्राईव्हेट कॉलेज में एडमिशन होता है , तो आपको २ लाख से ६ लाख तक फीस देनी पड़ती है। अगर कॉलेज राउंड से एडमिशन नहीं होता तो आपको ३ से १० लाख तक का डोनेशन भी देना पड़ता है। सरकारी कॉलेज में आपका एडमिशन होता है तो आपको डोनेशन नहीं देना पड़ता और ना ज्यादा की फीस ५०००० से लेकर १५०००० लाख तक होती है।
BDS Jobs :
BDS में आप सरकारी हॉस्पिटल में जॉब करके आप १ से २ लाख हर महीने कमा सकते हो , इसके इलावा आप खुद का क्लिनिक भी आपके अनुभव के अनवर क्लिनिक भी खुलवा सकते हो।
सही अनुभव और भीड़ भाड़ वाले जगह अगर क्लिनिक ओपन करते है तो ५००० से १०००० तक पर दिन कमा सकते हो , या इससे भी ज्यादा कमाई हो सकती है। इंटर्नशिप के बाद आप सरकारी और प्राईव्हेट हॉस्पिटल में भी जॉब करके अच्छी खासी सैलरी कमा सकते हो।
BAMS Admition Process :
BAMS (बैचलर ऑफ आयुर्वेदा एंड सर्जरी) में एडमिशन के लिए PCB ग्रुप में ५०% मार्क्स और NEET में १०५ से १२० तक मार्क्स होने चाहिए। BAMS के लिए आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना पड़ता है , राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा ( एनईईटी ) फिर आपको काउन्सलिंग को बुलाया ज्याता है। अगर आपका एडमिशन कौन्सेलिंग से होता है , तो आपको डोनेशन नहीं देना पड़ता सिर्फ कॉलेज फीस भरनी पड़ती है। अगर मार्क्स अच्छे आते है तो आपका एडमिशन सरकारी कॉलेज में भी हो सकता है। BAMS कोर्स ५.५ साल का होता है , ४.५ साल की पढाई और १ साल की इंटर्नशिप करनी पड़ती है।
Admition Documents :
- 10th मार्क शीट
- 12th मार्क शीट
- NEET मार्क कार्ड
- कास्ट सर्टिफिकेट
- EWS सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- डॉमिशिअल सर्टिफिकेट
- इनकम सर्टिफिकेट
- रेसिडेंशियल सर्टिफिकेट
- नॉन क्रिमिनल सर्टिफिकेट
- ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म
- हेल्थ सर्टिफिकेट
BAMS College Fees :
BAMS को प्राईव्हेट कॉलेज अगर कौन्सेलिंग से एडमिशन होता है , तो आपको सिर्फ कॉलेज फीस ही भरनी पड़ती है। अगर कॉउंसलिंग से एडमिशन नहीं होता है तो आपको डोनेशन देकर एडमिशन लेना पड़ता है। प्राईव्हेट कॉलेज में अगर कॉउंसलिंग से एडमिशन होता है तो आपको २ लाख से लेकर ४ लाख तक फीस देनी पड़ सकती है।
और एडमिशन कॉलेज रिजर्वेशन कोठा से होता है , तो आपको ३ लाख से लेकर ७ लाख का डोनेशन देना पड़ता है। NEET में अगर आप कट ऑफ से ज्यादा मार्क पाते है , जो २०० से ३०० तक होते है , तो आपका एडमिशन सरकारी कॉलेज में हो सकता है। सरकारी कॉलेज में कोई भी डोनेशन नहीं देना पड़ता और सरकारी कॉलेज की फीस बेहद ही कम होती है ,सरकारी कॉलेज की फेस ५०००० से लेकर १००००० लाख तक होती है।
BAMS Jobs :
BAMS का कोर्स पूरा होने के बाद आप सरकारी कॉलेज या हॉस्पिटल में जॉब करके ६०००० से लेकर १५०००० लाख तक कमा सकते है। BAMS के बाद बेहद सारे सरकारी और प्राईव्हेट जॉब कर सकते है। या आप आपके अनुभव के अनुसार किसी भी अच्छी जगह देखकर क्लिनिक खुलवा सकते हो , जिससे आपको अच्छी खासी इनकम हो सकती है। ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट BAMS होने के बाद किसी ग्रामीण / गांव में जाकर क्लिनिक खुलवाके सही इनकम जेनरेट कर पाते है।
********************************************************************************FAQs :
बीडीएस डॉक्टर का क्या काम है?
बीडीएस में कितना खर्च आता है?