12th Ke Baad Kya Kare : बारवी पास होने के बाद कोनसा कोर्स करे , किस कोर्स की डिमांड ज्यादा है , और किस्मे कितना मिलता है पगार , जानते है ३ कम फीस वाले कोर्स के बारे में।
बारवी पास होने के बाद (12th Ke Baad Kya Kare) सभी विद्यार्थियो को अपने भविष्य की चिंता होती है , की कोनसा कोर्स करे जिसमे अच्छी सैलेरी भी और अवसर भी मिले ,और कोर्स की फीस भी कम हो। बेहद सारे विद्यार्थी साधारण फॅमिली से होते है , जिनके माँ बाप मजदूरी करके उनका परिवार चलाते है। १२ तक की पढाई जैसे तैसे करके बच्चे पढ़ पाते है।
पर बारवी के बाद ओ आगे पढ़ नहीं पते , कॉलेज की ज्यादा फीस उनकी फॅमिली भर नहीं सकती इसी वजह से १२ के बाद बच्चे क्याजवल जॉब पर लग जाते है। पर आगे चलकर १५ से २० हजार रुपये के पगार पर उनकी जिंदगी आगे बढ़ने में तकलीफ देती है, इसी लिए आज हम कम फीस में ज्यादा पगार देने वाले जॉब के बारे में बताने वाले है।
1] Bsc Computer Sci :
१२ वी पास होने के बाद कम फीस में कोर्स करना चाहते है तो Computer Sci है आपके लिए बेस्ट कोर्स। बीएससी कप्म्यूटर सायन्स की It क्षेत्र में अच्छी खासी डिमांड है। १२ वी के बाद बीएससी ३ साल कोर्स है , जिसमे कंप्यूटर के सबंधित शिक्षा आपको मिलती है। बीएससी में और भी विषय है जैसे माइक्रोबायोलॉजी , डेरी सायन्स , फिजिक्स , बीएससी आईटी , जैसे विषय है।
जिस विषय में आपको करियर करना उसी विषय के साथ आगे बढे , बीएससी बैचलर डिग्री प्रोग्राम है , जो फॉउंडेशन कोर्स माना जाता है। अगर आप बीएससी कंप्यूटर सायन्स करते है तो आपको बेस्ट जॉब मिल सकते है , बस बीएससी डिग्री हासिल करने के बाद आपको आईटी का कोई कोर्स करना है जो शॉर्ट टर्म होता है। जैसे आप डेटा सायन्स , डेटा एनालिटिक्स जैसे कोर्स के बाद आपको आछ्या सैलेरी पैक ऑफर हो सकता है।
बीएससी कोर्स की फीस ८००० रुपये से लेकर ३०००० रुपये तक है और टॉप यूनिवर्सिटी में ये फी लाखो में भी हो सकती है। और डेटा सायन्स की फीस २०००० रुपये से लेकर १००००० लाख तक भी ही सकती है। अगर आप फिजिक वाला से ये कोर्स करते है तो आपको सिर्फ १५ से २० हजार के बिच ये कोर्स सिखने को मिल सकता है।
अगर आप बीएससी के बाद कोई भी आईटी का शॉर्ट टर्म कोर्स करते है , तो आपको ३५००० से लेकर ८०००० तक पगार मिल सकता है जो आपके अनुभव के हिसाब से दिया जाता है।
2] D.Pharmacy :
डी फार्मेसी डिप्लोमा कोर्स है जो २ साल का होता है , अगर आप फार्मा सेक्टर में जाना चाहते हो तो डी फार्मेसी आपके लिए बेस्ट कोर्स है। अगर आप डी फार्मेसी पास होते है , तो आप खुद की मेडिकल शॉप भी खोल सकते है। आप फार्मा कंपनी में अच्छे पगार पर काम भी कर सकते है , या आप Mr की जॉब भी कर सकते है।
D Pharmacy में आपको गवरमेंट के कैप राऊंड में शामिल होना पड़ता है , फिर आपको आपने पसंदिता कॉलेज के नाम देने पड़ते है ,फिर उनमेसे एक कॉलेज में आपका नम्बर लगता है। अगर आप कैटेगिरी में हो तो आपको बेहद ही कम फीस में दाखिला मिल जाता है , तो हो ओपन कैटेगिरी को EBC मिलती है जिसमे ४० % तक की फीस माफ़ की जाती है।
जिसके लिए आपको EBC फॉर्म को भरना पड़ता है। अगर आप गवरमेंट के राऊंड में शामिल नहीं होते तो आपको तगड़ा डोनेशन देना पड़ेगा जो लाखो में होता है। डी फार्मेसी की फीस ५०००० हजार से लेकर १५०००० तक होती है। कोविड के बाद फार्मा सेक्टर सबसे सेफ जॉब सेक्टर माना जाता है। आप किसी भी फार्मा कंपनी को ज्वाइन करते है तो आपको ३०००० से लेकर ७०००० तक पगार मिल सकता है , जो आपके अनुभव पर दिया जाता है।