India Gutbandhan : मुंबई में इंडिया गठबंधन के बैठक से पहले क्या बोले नितीश कुमार
३१ अगस्त को मुंबई में विपक्ष गठबंधन इंडिया की बैठक होने वाली है , इसी बैठक को लेकर नितीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी
नितीश कुमार ने कहा है की हमारे बारे में कोण क्या बोलता है उससे हमें कोई फरक नहीं पड़ता। “मुझे वयक्तिगत कुछ भी नहीं चाहिए , हम सभी को एकजुट करना चाहते है। उन्होंने कहा की इतना ही नहीं इंडिया के बैठक के दिन कुछ और नयी पार्टिया भी ज्वाइन कर रही है , इस बैठक में तैय होने वाला हे की कोन कहा से लढेगा , और कुछ राजकीय निति भी तय होने वाली है। ये सब जल्दी तय हो जाये फिर हमें आगे की रणनीति पर काम करना है।
नितीश कुमार कहते हे की हम सब एक जुट हो रहे इसे देखकर भाजपा को डर लग रहा है। इसीलिए भाजपा हमारे बारे में क्या कहता है उससे हमें कोई फरक नहीं पड़ता। ३१ अगस्त को मुंबई में होने वाले इंडिया के बैठक में नितीश कुमार हिस्सा लेने पोहचने वाले है , यह बैठक ३१ अगस्त से लेकर १ सितम्बर तक चलने वाली है। अभीतक इंडिया गठबंधन का पंतप्रधान पद का कोई चेहरा सामने नहीं आया है। शायद इस बैठक में पंतप्रधान के चेहरे को लेकर भी चर्चा होगी ऐसा कहा जाता है।