Hariyana : नूंह में निकाले जाने वाली ब्रज मंडल शोभा यात्रा को लेकर लगाई गई धारा १४४
हरियाणा : नूंह में
निकाले जाने वाली ब्रज मंडल शोभा यात्रा को लेकर उपायुक्त धीरेन्द्र खड़गटा ने इस
यात्रा के आयोजन को नकार दिया है। फिर भी कुछ लोगो का कहना है की वे इस यात्रा को
निकालेंगे , इसी बात को लेकर नूंह में
उपायुक्त ने धारा १४४ लगा दी है। इसी के चलते नूंह में इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड कर दी है , नूंह के उपायुक्त ने बताया है की नूंह में २७ अगस्त रात १२ बजे से लेकर २९ अगस्त की रात १२ बजे तक नूंह की इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है।
स्थानीय लोगो की क्राइम ब्रांच के अधिकारियो से बहस हुई , इस बहस का कारन था इरशाद को बस स्टैंड पर क्राइम ब्रांच ने पकड़ा था। उसको छुड़ाने को लेकर बहस हुई , कुछ लोग इरशाद को क्राइम ब्रांच के हातोसे छुड़ाकर गांव की और भागते है। इसी बात को लेकर क्राइम ब्रांच ने अतिरिक्त बल बुलाकर गांव में घुसे। गांव में घुसते ही महिलाओ के एक गुट ने महिला अधिकारी यो पर पथरोंसे हमला किया। इस हमले में कुछ महिला पोलिस अधिकारी घायल हुई ,भीड़ को भगाने के लिए हवा में फायरिंग करनी पड़ी।