Site icon article express

12th Fail Movie : जीवन में संकटो से परीशान है , तो 12 वी फेल फिल्म को जरूर देखे।

12th Fail Movie : ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है , जीवन में संघर्ष और हौसला हो तो इंसान क्या कर सकता है , ये आप 12 th फेल फिल्म से सिख सकते है .

बॉलीवुड में आपने करोडो का बजेट में बानी फिल्मे देखि है , जो vfx और स्टार के दम पर बनाई जाती है , पर बॉक्स ऑफिस पर बिलकुल चल नहीं पाती। आदिपुरुष जैसी vfx से भरी फिल्म जब रिलीज होती है तब लोग उसको बिलकुल पसंद नहीं करते , सिर्फ गन्दा vfx और स्क्रीन प्ले की वजहसे। पर १२ वी फेल (12 th fail Movie ) फिल्म का ना बजेट बड़ा है , ना कोई vfx का तड़का फिर भी ये फिल्म बॉलीवुड की सबसे अच्छी फिल्म है , इसका कारन सिर्फ फिल्म की स्टोरी , डायरेक्शन , एक्टिंग जो फिल्म को एक बेहतरीन फिल्म बनाती है।

विक्रांत मेस्सी जो 12 th fail movie के मेन एक्टर है , इनका जन्म जम्बल में होता है जो डाकुओ की नगरी से पहचाना जाता है। एक टाइम इस लड़के के हात में बन्दुक होती है , जो एक पुलिस अफसर को मारने के सपने देखता है। ऐसे गांव में जन्मे इंसान के हात में किसीने कभी पेन नहीं देखा था , सिर्फ बन्दुक और तलवारे ही लोग हातो में लेकर घूमते है। पर मनोज वो लड़का है जो आईएएस बनने का सपना देखता है , मनोज के पास ना पढाई के लिए पैसे , ना क्लास के लिए , फिर भी मनोज आपने इरादों पर दटा रहता है। फिर एक दिन मनोज कुमार शर्मा गांव से दिल्ली का रास्ता पकड़ते है।

12 th fail होने के बाद मनोज का हौसला टूटता है , पर ओ फिरसे तैयारी करते है , पैसे नहीं होने के कारन मनोज कॉलेज में टॉयलेट साफ करते थे जो काम मिले ओ काम मनोज करता था। फिर उनको एक लड़की से प्यार होता है , विधु विनोद चोपड़ा की ये फिल्म आज के पीढ़ी के लिए बोहत कुछ सिखाती है। जीवन के हर संकट का सामना कैसे करना है , तो एक बार ये फिल्म जरूर देखना। कोई बड़ा पैदा नहीं होता है , हर कोई गरीब ही होता है , बस जीवन में संघर्ष करके आपको आगे बढ़ना है। मनोज कुमार शर्मा कैसे 12 th फेल होने बाद भी upsc पास करने का सपना देखते है , उस सपने को पाने के लिए और आपने दादी को दिया वचन पूरा करने के लिए मनोज कुमार शर्मा रात – दिन एक करते है।

मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर आधारित ये फिल्म एक बार हर किसीने जरूर देखनी चाहिए , जम्बल से दिल्ली का सफर फिल्म में बेहद ही डिटेलिंग में दिखाया गया है। हर वो व्यक्ति जो किसी ना किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे , जो तैयारी करके थक चूका है , और जो तयारी करना चाहते उस हर एक इंसान ने फिल्म देखनी चाहिए . 12 fail movie हमें हमारे बचपन और स्ट्रगलिंग काल तक आसानी से लेकर जाती है , ऐसा लगता हे की ये फिल्म नहीं हमारी ही कहानी है जो हम जी चुके है। फिल्म इमोशन और मोटिवेशन से भरी है , आपको हसी भी आएगी और आप रोयेंगे भी।

12 th fail movie आपको शुरू से लेकर लास्ट तक बेहतरीन इंटरटेनमेंट देती है । 3 इडियट के बाद शिक्षा पर आधारित ये ओ फिल्म है जो आपको रियल लाइफ टच देती है। अनुराग पाठक के बुक ट्वेल्थ फेल का ही फिल्म बायोपिक है , इस फिल्म के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा है , 27 ओक्टोबर को ये फिल्म रिलीज हुई है फिल्म का कलेक्शन 9 करोड़ तक पंहुचा है। पर ये फिल्म माउथ टू माउथ पब्लिसिटी पर ज्यादा चलने वाली है। फिल्म का बजेट 25 करोड़ का है पर फिल्म ३०-३५ करोड़ का आकड़ा टच कर सकती है।

 

Exit mobile version