12th Ke Baad Kya Kare : 12वीं पास करने के बाद क्या करें ? ये है सबसे अच्छे करिअर कोर्स .

Table of Contents

12वीं पास करने के बाद क्या करें ? हर छात्र को ये सवाल परेशान करता है , हर किसीकी बात सुकर छात्र कन्फुज होते है। आज हम जानते है की 12th ke baad kya kare . बेहद सारे कोर्स होते है , आपको पता नहीं होता की आपके लिए कोनसा कोर्स आछ्या है , क्या उस कोर्स में जॉब कितने उपलभ्ध है। 12 वी के बाद ही जीवन के शुरवात का पहिला चरण शुरू हो जाता है , यहाँ आपको सोच समझकर सही फिल्ड या कोर्स को चुनना पड़ता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

10 वीं पास करने के बाद क्या करें : 

१० वी पास करने के बाद छात्र ने पहले तो आपने मार्क्स और रूचि के हिसाब से एड्मिशन करना चाहिए। अगर आपकी रूचि आर्ट में है , और आप किसी के कहने पर सायन्स या कॉमर्स को एडमिशन ले रहे हो , तो आप खुद के साथ और अपने करिअर के साथ गलत कर रहे हो। १० वी के बाद आपको ज्यादा मार्क्स रहेंगे तो ही आपका Science और Commers को एडमिशन होता है , ऐसा बिलकुल नहीं है।

आपको आपने लोकल बेस कॉलेज में पक्का एडमिशन scince और commers को एडमिशन मिल सकता है। सबसे पहले आपको किस फिल्ड में करिअर करना है , उसी फिल्ड के हिसाब से कोर्स चुने , Science ले रहे हो तो मेडिकल क्षेत्र में आप काम कर सकते है , Commers में आप बैंकिंग और चार्टर अकाउंटेंट (CA) क्षेत्र में काम कर सकते है , और आर्ट में आप टीचर्स और सिविल सर्विसेस की तैयारी कर सकते है। चलिए जानते है १० वी और १२ वी के बाद कोनसा कोर्स है आपके लिए बेहतरीन।

12वीं पास करने के बाद क्या करें :

12वीं पास करने के बाद क्या करें ? अगर आप १२ वी में अच्छे मार्क से पास हुए है , पर आप सबकी बाते सुनकर परेशान हो रहे है तो आप सबसे पहले आपको किस क्षेत्र में रूचि है , शांत दिमाग से सोचकर सबको आपका निर्णय बताये। अगर आप Commers में करिअर करना चाहते हो , और घरवाले या दोस्त के कहने पर आप ने Science में एडमिशन लिया , तो आप कुच खास नहीं कर पाएंगे।

पहले तो आपको इंग्लिश पर ध्यान देकर उसे सुधारना है , अगर आप मराठी मीडियम , हिंदी मीडियम या सेमि इंग्लिश मध्यम से हो तो , छुट्टियों में इंग्लिश पर ध्यान दे। यूट्यूब पर बेहद सारे इंग्लिश कोर्स फ्री में उपलब्ध है , जिसका लाभ आप फ्री में उठा सकते है। १२ वी के बाद इंग्लिश का महत्त्व बेहद है , किसी भी क्षेत्र में आप काम करना चाहते हो , वहा इंग्लिश होती है। अगर आपका PCMB ग्रुप परफेक्ट है तो आप आपके रूचि के हिसाब से मेडिकल या इंजीनियरिंग में जा सकते है। Commers केव बाद आप बैंकिग क्षेत्र में भी आछ्या काम कर सकते हो। जानते है सभी फील्ड के कोर्स के बारे में सविस्तार , १२ के बाद अपना करियर कैसे बनाये

Science :

12th के बाद Science के छात्र क्या करे :

सबसे पहले अगर आप १२ पास हुए है तो , पीसीबी (PCB) ग्रुप वाले छात्र NEET और पर्याय के दौर पर CET की एग्जाम दे , अगर आपका ग्रुप पीसीएम है तो आप JEE एग्जाम के साथ CET की भी एग्जाम दीजिए। अगर आप NEET में PCB ग्रुप वाले छात्र अच्छे मार्क्स लाते है , तो MBBS , BAMS , BHMS , BDS , नर्सिंग , होमिओ डॉक्टर , BSC , बायोटेक्नोलॉजी , बी फार्मेसी , डी फार्मेसी , जैसे महत्वपूर्ण कोर्स आप कर सकते है।

MBBS/MD/MS :

अगर आप अच्छी मेहनत करके NEET में 500-550 तक मार्क ला पाते तो आपका एडमिशन गवरमेंट MBBS कॉलेज में हो जाता है , आप सिर्फ कट ऑफ को ही पार कर पाते है , तो आपको MBBS के एडमिशन के लिए बड़ा डोनेशन देना पड़ता है , जो ५ लाख से लेकर १५ लाख के भी ऊपर जा सकता है। डोनेशन आपके कॉलेज के ऊपर निर्धारित है।

अगर आप NEET एग्जाम को सिरियसली लेते है , तो आप आसानी से MBBS के लिए पात्र हो सकते है। MBBS में सबसे आछ्या करियर बन जाता है , MBBS के बाद आप मास्टर डिग्री MD और MS भी कर सकते है। अगर आप सही लगन लगाकर पढाई करते है तो , MBBS में पैसे कमाने की कोई  सिमा नहीं है , सबकुछ आप और आपके यूनिट पर निर्धारित होता है।

BAMS : 

NEET में आप कट ऑफ को ही पार किये हो १०५ से लेकर १५० के अंदर ही मार्क आते है तो , निराश होने की कोई बात नहीं है। MBBS के बाद अब BAMS कर सकते हो। BAMS कोर्स ४.५ साल का होता है , और १ साल आपको इंटर्नशिप करनी पड़ती है , जो कुल मिलाकर कोर्स ५.५ साल का है।

आपको ऑनलाइन फॉर्म बरना पड़ता है , फिर आपको कॉउन्सिलिंग के लिए बुलाया जाता है। NEET में अगर आपको अच्छे मार्क है , तो आप सरकारी कॉलेज के लिए भी पात्र हो सकते है , या आपको प्राइवेट कॉलेज को ३ लाख से लेकर ५ लाख तक डोनेशन देना पड़ सकता है। BAMS में आप आराम से २ से ५ लाख महीना कमा सकते है , अगर आपका क्लिनिक अच्छे जगह और आपकी प्रैक्टिस के बेस पर ये सब होगा।

BDS/BHMS :

BDS आपके लिए बेस्ट पर्याय बन सकता है , BDS ५ साल का कोर्स है , NEET में अच्छे मार्क्स है तो आप गवरमेंट कॉलेज के लिए भी प्रयास कर सकते है। प्रायव्हेट कॉलेज में आपको ५ लाख से ऊपर का डोनेशन देना पड़ सकता है , अगर आप BDS में ५ साल सही लगन से मेहनत करते हो तो आप खुद का क्लिनिक ओपन करके उसको अच्छी तरह से चला सकते हो। BDS कम्प्लेट करने के बाद आप किसीभी सरकारी हॉस्पिटल में जॉब करके १ लाख से १.५ लाख रुपये सैलरी कमा सकते है।

अगर आपको NEET में कम मार्क आये हो और आपको मेडिकल फिल्ड में ही काम करना है तो BHMS भी आपके लिए बेस्ट पर्याय है। NEET में आपको १०० से ११५ मार्क मिलते है , तो आपका एडमिशन आराम से BHMS हो जाता है , BHMS की फीस ५० हजार से १ लाख के बिच हो सकती है । BHMS ५.५ साल का कोर्स है , कोर्स कम्प्लेट करने के बाद किसी भी सरकारी या प्रायव्हेट हॉस्पिटल में आप जॉब कर सकते है। BHMS के बेस पर आपको ५०००० से ७०००० की सैलरी मिल सकती है डिपेन्ड आपके अनुभव पर है। या आप किसी भी ग्रामीण क्षेत्र में क्लिनिक ओपन कर सकते है।

जल्दी जॉब पाने के लिए कोन सा कोर्स करे :

नर्सिंग , बायोटेक्नोलॉजी , Bsc ये सभी कोर्स ३ साल के है , इन सभी कोर्स के लिए आपको बड़ेही आसानी से एडमिशन मिल सकता है। सभी कोर्स की फीस २० हजार से लेकर ८० हजार तक है। आप इन कोर्स को पूरा करने के बाद आराम से ३० से ६० हजार की सैलरी कमा सकते है।

B-Pharmacy/D-Pharmacy :

आपको बी फार्मेसी करने के लिए NEET एग्जाम की जरुरत है , पर डी फार्मेसी के लिए आपको डायरेक्ट एडमिशन मिलता है। B-Pharmacy ४ साल का कोर्स है , इसके लिए आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना पड़ता है , उसके बाद क्याप राउंड (CAP ROUND) होते है , उसके बाद आपका एडमिशन होता है। बी फार्मेसी की प्रायव्हेट कॉलेज की फीस ७० हजार से लेकर 1.5 लाख तक होती है। अगर आपका CAP ROUND होने पर भी नंबर नहीं लगता , तो आपको २ से ३ लाख का डोनेशन देना पड़ सकता है।

D-Pharmacy के लिए आपको डायरेक्ट एडमिशन मिलता है , NEET की जरुरत नहीं होती। कैप राउंड के साथ आपका नंबर लगता है , तो आपको डोनेशन देने की जरुरत नहीं पड़ती , नहीं तो आपको १ से २ लाख डोनेशन देना पड़ सकता है। B और D फार्मेसी के बाद आप किसी भी फार्मा इंडस्ट्री में जॉब करकर ५० हजार से लेकर १ लाख तक सैलरी कमा सकते हो। या खुद का मेडिकल स्टोर भी ओपन कर सकते है।

12 PCM के बाद कौन सा कोर्स बेहतर है :

JEE एग्जाम में अगर अच्छे मार्क्स से पास होते हो तो आप IIT के लिए भी प्रयास कर सकते है। PCM ग्रुप वाले छात्र कंप्यूटर सायन्स इंजीनियरिंग , मेक्यानिकल इंजीनियरिंग , आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग , B.TECH , सिविल इंजीनियरिंग , डेटा सायन्स इंजीनियरिंग , डेटा एनालिटिक्स जैसे कोर्स आप PCM ग्रुप वाले छात्र कर सकते है। ये सभी कोर्स डिग्री कोर्स है आप डिप्लोमा भी कर सकते है जो २ साल , इन कोर्स की फीस ५० हजार से लेकर ५ लाख तक है। इस फिल्ड के सभी कोर्स में आपको अच्छी सैलरी आपके अनुभव के नुसार मिल सकती है , जो ३० हजार से लेकर ३ लाख तक पर महीने मिल सकती है।

आपको सभी कोर्स के लिए आसानी से एडमिशन मिल सकता है , आप आपके रूचि के अनुसार जो कोर्स आपको सही लगे और आपके बजेट में बैठे ऐसे ही कोर्स को चुने। अगर अच्छी मेहनत करते हो तो आपको सरकारी कॉलेज में भी एडमिशन मिल सकता है , जहा आपको बेहद ही कम फीस देनी पड़ सकती है। आपको सरकारी कॉलेज में एडमिशन के लिए 12TH में 80% से ज्यादा मार्क्स होने चाहिए।

12th के बाद Commers के छात्र क्या करे :

12th के बाद Commers के छात्र क्या करे ये सवाल आपको परेशान करता है , तो आप ये कोर्स केरे जिसमे है बेस्ट करिअर B.COM (बी.कॉम) , CA (चार्टर अकॉउंटेन्सी , कंपनी सेक्रेटरी (CS) , बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) , कोर्स आप कर सकते है। कोर्स के साथ साथ आप बैंकिंग और गवर्मेन्ट एग्जाम की तैयारी भी कर सकते है।

B.COM :

बी.कॉम एक दिन साल का डिग्री कोर्स है , जिसमे व्यापर , अर्थशास्र , लेख , वित्तीय विवेक , बैंकिंग ,और समन्धित विषयो पर आधारित कोर्स है। बी.कॉम के बाद छात्र अलग अलग क्षत्र में आछ्या करिअर कर सकते है और बैंकिंग के एग्जाम देकर गवरमेंट जॉब भी कर सकते है। बी.कॉम के बाद आप ४० हजार से २ लाख महीना सैलरी कमा सकते है। बी.कॉम की कॉलेज फीस ३० हजार से लेकर १.५ लाख तक होती है।

CA/CS :

CA क्या करता है ? CA कर और आर्थिक वेव्हारो को मैनेज करता है , CA अक्कौन्टिंग , फायनान्स , बैंकिंग , फायनान्स प्लानिंग , टेक्ससेशन कर सकता है। तो CS कॉर्पोरेट नियम और सचिवि बाबी को संभालता है। आप टैक्स कन्सल्टन्ट और अकॉउंट का मैनेजमेंट करके खुद का ऑफिस ओपन करके भी ये काम कर सकते हो। दोनों ही फिल्ड में आपके ३५ हजार से लेकर १ लाख तक सैलरी मिल सकती है ,आपके अनुभव के नुसार। CA /CS की फीस ३० हजार से लेकर १ लाख तक होती है।

BBA :

BBA बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स ३ साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है , जिसमे बिजनेस और मैनेजमेंट सिखाया जाता है। BBA करने के बाद आप MBA भी कर सकते है , BBA+MBA अगर आप करते हो तो आपको हायर सैलरी पर जॉब मिल सकता है। इस कोर्स में आपको ५० हजार से लेकर २.५ लाख तक भी सैलरी पर महीने मिल सकती है। BBA की फीस ४० हजार से लेकर १.२० लाख तक होती है।

12th के बाद Art के छात्र क्या करे : 

12th के बाद Art के छात्र क्या करे ? आर्ट के छात्र BA बैचलर ऑफ आर्ट कर सकते है , BA की फीस १० हजार से लेकर ७० हजार तक होती है। BA के बाद आप MS भी कर सकते है , अगर आपको टीचिग में रूचि है तो आप B.ED कर सकते है। BA के बाद LLB , BBA जैसे बेहद सरे कोर्स आप कर सकते है।आर्ट में सबसे पसंदिता कोर्स BA ही है। छात्र BA लेकर सिविल सर्विसेस MPSC , UPSC की तैयारी करते है।

BA लेकर आप पहले साल से ही सिविल सर्विसेस की तयारी करते है तो आपको सफलता मिल सकती है। दिन में कम से कम ७ से ८ घंटे अगर आप पढाई पूरी प्लानिंग के साथ करते है तो आप सरकारी जॉब हासिल कर सकते है।

FAQ :

  1. 12वीं पास करने के बाद क्या करें ?
  2. 10 वीं पास करने के बाद क्या करें

     3.12वीं पास करने के बाद क्या करें

4 .12th के बाद Science के छात्र क्या करें

5.जल्दी जॉब पाने के लिए कोन सा कोर्स करें

6.12 PCM के बाद कौन सा कोर्स बेहतर है

7.12th के बाद Commers के छात्र क्या करे

8.12th के बाद Art के छात्र क्या करे

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

ladki bahin yojana अब मिलेंगे २१०० रुपये Realme Gt 7 Pro Pre-Booking Open Maruti Dzire 2024 : मारुती की पहली ५ स्टार सेफ्टी कार Majhi Ladki Bahin Yojana : माझी लाड़की बहिन योजना 2024 Devara Movie : JR. NTR FILM DEVARA PART -1 HOUSE FULL IN BOX OFFICE अस्पताल पहुंचे दीपिका और रणवीर , आने वाला है नया मेहमान। Maruti Suzuki Swift Zxi CNG 2024 Citroen Basalt Coupe Suv Mahindra Thar Roxx Tata Sierra EV 2025 Tata Safary Ev 2025 Tata Harrier 2025 Tata Nexon Gng Tata Curvv New Lounch Date 2024 Tata Curvv Ev Lounch 7 August 2024 beer peene ke fayde Nothing Phone (2a) Plus 5g phone Poco M6 Plus 5g Phone Oppo K12x 5g Mobile Virat Kohli Biography