Hyundi Creta EV : हुंडई मोटर जल्द ही टॉप सेलिंग SUV Creta का इलेक्ट्रिक मॉडेल भारतीय बाजार में उतारने वाली है। क्या इलेक्ट्रिक क्रेटा लेनी चाहिए ? जानते है क्रेटा इलेक्ट्रिक के बारे में सविस्तर।
Hyundai Creta EV को हुंडई मोटर इंडिया जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है , इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक कार की बढती डिमांड को देखकर हुंडई क्रेटा का इलेक्ट्रिक अवतार लॉन्च करने वाली है। क्रेटा इलेक्ट्रिक में क्या नया मिलने वाला है , जानते सविस्तर में।
हुंडई creta ev को २०२५ के शुरवात में ही लॉन्च करने वाली है (Hyundai Creta Ev Lounch Date In India ) , जनवरी या फरवरी के पहले हप्ते Creta Ev को लॉन्च होगी। कार के डिझाइन में बदलाव नहीं किये जायेगे , रेगुलर क्रेटा जैसे ही इलेक्ट्रिक मॉडेल रहने वाला है , नार्मल बदलाव कार में हो सकते है , पर कोई बड़ा बदलाव इलेक्ट्रिक में नहीं किया जायेगा।
Creta Ev के फ्रंट में ग्रील और बम्पर में बदलाव होगा , फ्रंट में SUV को चार्ज करने के लिए चार्जिंग पोर्ट मिलने वाला है , जो फ्रंट लोगो के पास हो सकता है।
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक २०२४ के आखरी तक ही लॉन्च होने वाली थी , पर कुछ टेक्निकल कामो के वजह से लॉन्चिंग डेट २०२५ में लॉन्च होने वाली है। Creta EV में ४० किलो व्याट की बॅटरी हुंडई मोटर्स दे सकती है , इस बॅटरी पर क्रेटा ४०० से ४५० किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज सिंगल चार्ज में दे सकती है।
पॉवरफुल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ Hyundai Creta EV १५० बीएचपी की पावर देती है। हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की कीमत २२ से २६ लाख एक्सशोरूम रख सकती है।
क्रेटा में सेफ्टी के लिए ६ एयरबैग , एबीएस , एबीडी , ट्रैक्शन कंट्रोल , हिल होल्ड कंट्रोल , जैसे सभी सेफ्टी फीचर्स मिलने वाले है। ३६० डिग्री कैमरा , एडास लेवल २ , डिजिटल इंस्ट्रूमेंट , टच स्क्रीन डिस्प्ले , क्लीमेंट कंट्रोल , एलॉय व्हील , सन रूफ ,वेन्टीलेटेड सीट्स क्रेटा EV में LED हेड लैम्प , डेटाइम LED स्ट्रीम , फोग लैम्प , कनेक्टेड टेल लैम्प , एमरजेंसी ब्रेक सिस्टम , क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स क्रेटा इलेक्ट्रिक में मिलने वाले है।
Hyundai Creta Ev में ३ वेरिएंट मिलने वाले है , Creta Ev S , Creta Ev SX , Creta Ev SX O , क्रेटा का सीधा मुकाबला टाटा नेक्सॉन , MG EV , महिंद्रा XUV 400 जैसे SUV कारो से होने वाला है। इन सभी इलेक्ट्रिक कारो से ज्यादा फीचर्स क्रेटा EV में मिल सकते है , स्पेस और कम्फर्ट के बारे में क्रेटा बाजी मार सकती है।
हुंडई मोटर क्रेटा के बाद और ३ से ४ इलेक्ट्रिक कार को इंडिया में लॉन्च कर सकती है , IONIQ 5 को भी जल्द ही इंडियन मार्केट में उतारा जायेगा।