Site icon article express

After 12th Commers : 12th commerce के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है ?

After 12th Commers : 12th commerce के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है ? कॉमर्स स्टूडेंट के लिए सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है ?

12 वी कॉमर्स से पास होने के बाद  (After 12th Commers) आप ये ५ सबसे बेस्ट कोर्स कर सकते है , B.com , CA , CS , LLB , BBA ,जैसे कोर्स आप करके अपना करिअर बना सकते है। कॉमर्स में सबसे ज्यादा बच्चे बैंकिंग एग्जाम की तैयारी करते है ,तो कुछ बच्चे बैंकिंग एग्जाम की तैयारी करते करते ग्रैजुएशन करके LLB और सिविल सर्विसेस की तयारी करते है।

१२ वी के बाद बेहद सारे स्टूडेंट कन्फुज हो जाते है , कोनसा कोर्स उनके लिए आछ्या होगा , क्या उसी कोर्स में जॉब सिक्यूरिटी कितनी है , १२ के बाद पठाई को कितना खर्च्या आ सकता है , इन सभी त्रुटियों को सविस्तर से जानते है।

B.com :

B.com (बैचलर ऑफ़ कॉमर्स) के बाद आप बैंकिंग और फाइनेंस क्षेत्र या बिजनेस में आछ्या करिअर बना सकते है। १२ वि के बाद ३ साल में आप बी.कॉम डिग्री हासिल कर सकते है , बी.कॉम कोर्स की फीस ४०००० से लेकर १७०००० हजार तक होती है।

कोर्स की फी यूनिवर्सिटी और कॉलेज के लोकेशन पर निर्धारित होती है , लोकल कॉलेज में ३०००० से लेकर ६०००० तक बी.कॉम की फीस हो सकती है , तो टॉप यूनिवर्सिटी में फीस ७०००० से १५०००० लाख तक हो सकती है। बी.कॉम के बाद आप फायनांस , अकॉउंट , सीए , सीएस , बैंकिंग एग्जाम , सिविल सर्विसेस एग्जाम , टैक्स कंसलन्ट , फायनांस मैनेजर और भी बेहद सारी जॉब बी.कॉम कम्पलेट करने के बाद आपको आसानी से मिल सकती है , अगर आप सुरु से ही सही दिशा में पढाई करते हो तब।

बी.कॉम MBA भी कर सकते है , जिसके बाद आप मार्केटिंग जॉब या खुद के बिजनेस में सोच समझकर आगे जा सकते हो। बी.कॉम के बाद आपको ३०००० से लेकर ८०००० तक सैलरी आपके अनुभव के अनुसार मिलती है , अगर आप B.com और MBA करते है तो आपकी सैलरी २५ से ३०% बढ़ सकती है।

CA/CS :

CA करने के बाद आप चार्टर अकॉउंट , फायनांस , अकॉउंट , इनकम टैक्स डिपार्टमेंट , जैसे जगह पर आप काम कर सकते हो। CA के लिए आपको १२ वी के बाद चार्टर अकॉउंट इन्स्टिट्यूट दिल्ली के पोर्टल पर सीपीटी के लिए फॉर्म भरना पड़ता है , उसके बाद फिर आईपीसी की एग्जाम पास होने के बाद आपको एडमिशन मिलता है।

CA का पूरा कोर्स होने के लिए ३ साल लगते है , तो कोर्स की फीस 9०००० हजार से लेकर 9०००० हजार तक होती है। CA होने के बाद आप बैंकिंग और फायनांस या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सरकारी परिक्ष्य देकर सरकारी जॉब भी हासिल कर सकते हो। CA को ३०००० से ५०००० तक सैलरी मिलती है , अनुभव के नुसार सैलरी में बढ़ती होती रहती है।

CS (कंपनी सेक्रेटरी) कंपनी के पुरे व्यवहार पर CS का ध्यान रहता है , कंपनी में कोई ची फ्रॉड ना हो इसकी जिम्मेदारी CS की होती है , CS भी बेस्ट करिअर पर्याय है। सीएस एक्झिक्युटिव्ह कोर्स में एंट्री करने के लिए आपको सीएसईईटी की एग्जाम देनी पड़ती है।

या आप किसी प्राईव्हेट इंस्टीटुड या कोचिंग से भी CS की तैयारी कर सकते हो। CS कोर्स पूरा करने के लिए आपको ३ साल लगते है , कोर्स की फीस १५०००० लाख से लेकर ३५०००० लाख तक होती है , अगर आप प्रोपेशनल प्रोग्राम करना कहते है , तो आपको ५००००० लाख तक फीस देनी पड़ सकती है।

LLB :

12 Commers के बाद अगर आप LLB करना चाहते हो , तो आपको CLAT एग्जाम देनी पड़ती है , अगर आप इस एग्जाम में पास होते हो तो आपको कैप रॉउंड के लिए फॉर्म भरना पड़ता है।

12TH के बाद अगर आप LLB करना कहते हो तो आपको ५ साल तक कोर्स करना पड़ता है , अगर आप बी.कॉम के बाद LLB करते हो तो आपको ३ साल ही LLB को देने पड़ते है। LLB कोर्स की फीस सरकारी कॉलेज में २००० हजार से २०००० तक होती है , तो प्राईव्हेट कॉलेज की फीस ३०००० हजार से १००००० लाख तक होती है।

BBA :

BBA ( बैचलर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) में आप बिजनेस के बारे में पढाई करते हो , BBA कोर्स ३ साल का होता है। BBA कोर्स के लिए आपको १२ वी के बाद CUET , SET , IPMAT , IPM जैसी एग्जाम को पास करना पड़ता है , ३ साल के कोर्स में आपको बिजनेस और डेवलोपमेन्ट के बारे में पढ़ाया जाता है।

BBA में ६ सेमिस्टर होते है , बीबीए में फाइनेंस अकॉउंटिंग , ह्यूमन रिसोर्स , मैनेजमेंट , कोऑपरेटिव लॉ , फिनान्सिअल मैनेजमेंट , ऑर्गनाइजेशन बिहेवियर , ऑपरेशन मैनेजमेंट , बिजनेस कम्युनिकेशन , बिजनेस इकोनॉमिक्स जैसे विषय पढ़ने को आपको मिलते है। BBA के बाद MBA भी आप कर सकते हो , BBA की फीस ७०००० से लेकर २००००० लाख तक होती है।

FAQs :

 

Exit mobile version