Site icon article express

SRK : पठान और जवान के बाद शाहरुख़ खान की एक और फिल्म आ रही है , बॉक्स ऑफिस रेकॉर्ड तोड़ने.

SRK : २०२३ में शाहरुख़ खान ने जबरदस्त कमबैक किया है , पठान और जवान बाद SRK अब डंकी फिल्म में नजर आएंगे।

२०२३ शाहरुख़ खान के लिए बेहद ही लकी रहा है , इस साल SRK की ३ फिल्मे रीलिज हुई है। जिसमे इस साल की उनकी पेहली फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल किया है। पठान फिल्म से शाहरुख खान ने साबित करके दिखाया की ओही बॉलीवुड के असली बादशाह है। पठान ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ड व्हाइज १०५० करोड़ का बिजनेस किया है।

तो दूसरी फिल्म जवान ने भी रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ब्रेक कलेक्शन किया और साल में २ ब्लॉक बस्टर देकर सभी रिकॉर्ड SRK ने अपने नाम किये है। जवान ने बॉक्स ऑफिस पर ११६० करोड़ का बिजनेस करके बॉलवुड की सबसे बड़ी बिग हिट फिल्म के लिस्ट में अपना नाम सबसे ऊपर रखा है। अब इस साल के आखरी में शाहरुख खान एक और फिल्म में लेकर आ रहे है , जिसका नाम Dunki है।

डंकी इस साल २१ दिसम्बर को रिलीज होने जा रही है , राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी डंकी इस साल की SRK की ३ री फिल्म है। हालही में डंकी का ट्रेलर यूट्यूब पे ७० मिलियन व्हिव मिले है , डंकी का ट्रेलर , सॉन्ग सभी को यूट्यूब पर तूफान रिस्पॉन्स मिल रहा है। डंकी में लव , इमोशन , कॉमेडी और एक्शन का कॉम्बो हमें इस २१ दिसम्बर को देखने मिल सकता है।

 

डंकी में SRK के साथ तापसी पन्नू भी है , शाहरुख़ खान की प्रेमिका के रूप में तापसी पन्नू फिल्म में देखने मिलेंगी। तापसी और शाहरुख़ की मैडनेस और लव स्टोरी हमें डंकी में देखने मिलेगी। फिल्म में तापसी और शाहरुख़ के इलावा विक्की कौशल , अनिल ग्रोवर , बोमन ईरानी जैसी स्टार कास्ट डंकी में है। फिल्म को राजकुमार हिरानी ने कॉमेडी बनाया है जो ट्रेलर में साफ दीखता है। मिडल क्लास फॅमिली शुरू होने वाली डंकी की स्टोरी सबको बेहद इंटरटेन करने वाली है।

राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बानी डंकी फिल्म का बजेट १२० करोड़ का है , फिल्म को प्रोडूस राजकुमार हिरानी , गौरी खान , ज्योति देशपांडे ने किया है। फिल्म रेड चिल्ली इंटरटेनमेंट और जिओ स्टूडियो में बनी है , फिल्म मुंबई , जबलपुर , कश्मीर और बुडापेस्ट , लंदन ,जेद्दाह , नेओम जैसे जगहों पर शूट किया है।

डंकी में चार सांग है , लूट पुट गया , निकले थे कभी घर से हम और , ओ माहि , प्यार देंगा बंदा सॉन्ग है। फिल्म के सॉन्ग भी हमें हमारे लाइफ से कनेक्ट करते है , फिल्म का ट्रेलर कॉमेडी दिखाया है , पर असली मसाला फिल्म के अंदर है। ये राकुमार हिरानी की फिल्म है , फिल्म में स्ट्विस्ट और टर्न आपको आपने लाइफ से कनेक्ट कर देगे। ३ इडियट , पीके , संजू जैसी फिल्मे देखने के बाद इंसान कूद में बदलाव करने के बारे में सोचने लगता है। उसी तरह डंकी भी हमारे लाइफ से बेहद ही आसानी से कनेक्ट हो जाती है।

शाहरुख़ खान की फिल्म पठान और जवान को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग मिली है , उसी तरह डंकी को भी ६० – ६५ करोड़ की ओपनिंग मिल सकती है। डंकी को ख्रिसमस की छुट्टियों का और साल ख़त्म होने का और नये साल के शुरवाती से बेहद फायदा हो सकता है। ३१ दिसम्बर की छुट्टिया में फिल्म का कलेक्शन १५० करोड़ का बिजनेस मिल सकता है।

फिल्म को साल के आखिर में रिलीज करने का प्लान ही प्रेक्षकों को और बच्चो को ख्रिसमस की छुट्टियों का फायदा फिल्म को मिले सके। फिल्म पहले ही वीकेंड में १२० से १५० करोड़ का बिजनेस करेगी , फिल्म का पूरा कलेक्शन ४५० -५०० करोड़ तक पोहच सकता है। फिल्म की ऑनलाइन बूकिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी , डंकी ऑनलाइन टिकिट से ही ३० से ३५ करोड़ का कलेक्शन कर लेंगी।

Exit mobile version