apple iphone : एप्पल आयफोने १५ ,१५ प्रो की प्रे आर्डर और डिलीवरी होगी जल्द शुरू
एप्पल आईफोन 15 और 15 प्रो 12 सेप्टेम्बर को एप्पल ने लॉन्च किया है। एप्पल ने iphone 15 और 15 प्रो की प्रे आर्डर लेनी सुरु किया है । अगर आप इस फ़ोन को खरीदना चाहते है तो आपको एप्पल के वेबसाइट पर प्रे आर्डर अवेलेबल है। ऑनलाइन पार्टनर फ्लिपकार्ट और अमेज़ॉन पर भी आप 15 और 15 प्रो को की प्रे आर्डर कर सकते है। एप्पल आईफोन 15 आपको ब्लैक , ब्लू ,ग्रीन ,पिंक , येल्लो , कलर में मिलेगा और 15 प्रो टाइटेनियम ब्लैक , ब्लू टाइटेनियम , नेचुरल टाइटेनियम , टाइटेनियम वाइट जैसे कलर आपको मिलेंगे। 15 , 15 प्लस , 15 प्रो , 15 प्रो अल्ट्रा 128 जीबी से लेकर 1 टीबी तक के स्टोरेज के साथ मिलेंगे।
एप्पल आईफोन 15 की कीमत शुरू होती है 79900 से 109900 तक । वही आईफोन 15 प्लस की कीमत शुरू होती है 89900 से लेकर 199900 और आईफोन 15 प्रो की कीमत 144900 से लेकर 184900 तक है । आईफोन 15 प्रो (मैक्स) अल्ट्रा की कीमत ₹159900 से लेकर 199000 है । आपको आईफोन में मिलता है सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले , 48 मेगापिक्सल बैक कैमरा , 12 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा , A16 और A17 प्रो चिप 6 कोर प्रोसेसर के साथ । ऑप्टिकल झूम ऑप्शन , इमरजेंसी SOS , क्रैश डिटेक्शन , 29 घंटो का बॅटरी बैकअप , USB टाइप सी , फेस ID , सुपरफास्ट 5G कनेक्टिविटी जैसे अपडेट फीचर्स भी आपको IPHONE 15 सीरीज में मिलते है।