Bajaj CNG Bike : बजाज ऑटो आज लॉन्च करने जा रही है , दुनिया की सबसे पहली और ज्यादा माइलेज देने वाली CNG बाइक , लॉन्च से पहले जानते है क्या खास हो सकता है दुनिया की पहली CNG बाइक में।
Bajaj CNG Bike : बजाज ऑटो आज ( bajaj cng bike launch date ) ५ जुलाई को दोपहर १ बजे लॉन्च करने जा रही है , दुनिया की पहली CNG बाइक। बजाज की ये बाइक अब पेट्रोल से और काम माइलेज से आपको छुटकारा देने जा रही है।
बजाज ऑटो इस CNG बाइक को बेहद ही कॉम्पिटेटिव कीमत पर लॉन्च करने वाला है , हर किसी के जेब को बजाज CNG अब रहत देने जा रही है , जानते है बाइक के बारे में सविस्तर।
More Detail :
बजाज ऑटो ने दुनिया की पहली CNG बाइक आज लॉन्च की है , बजाज ने अपनी इस CNG बाइक का नाम ( Bajaj Freedom CNG Bike ) फ्रीडम रखा है। फ्रीडम को दो फ्यूल का पर्याय मिलता फ्रीडम पेट्रोल और CNG पर चलती है। Bajaj Freedom में 125 CC का इंजीन मिलता है , जो ९.३ बीएचपी का पावर और ९.७ NM का टॉर्क मिलता है।
Freedom में २ लीटर पेट्रोल टैंक और २ लीटर CNG का टैंक मिलता जो सीट के निचे फिट किया गया है। पेट्रोल पर Freedom ७० से ७५ किलोमीटर का मिलेज देती है , तो ( bajaj cng bike mileage ) CNG पर ११० से ११५ किलोमीटर पर लीटर का मिलेज देती है।
Bajaj Freedom में १२५ सीसी इंजिन के साथ ५ स्पीड इंजिन ट्रांसमिशन मिलता है। बाइक का कार्ब वेट १४९ किलो का है , फ्रीडम को १० से १२ सेफ्टी टेस्ट करने के बाद एक नया प्लेटफार्म पर डिझाइन करके बनाया गया है।
फ्रीडम को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है , बाइक सिर्फ महाराष्ट्र और गुजरात के ही डीलरशिप पर उपलभ्ध किया गया है। १ से २ महीने के अंदर बाइक को सभी राज्य में सभी वेरिएंट के साथ डीलरशिप पर उपलभ्ध किया जाने वाला है। बाइक अभी सिर्फ टॉप वेरिएंट में ही उपलभ्ध की गई है।
Bajaj Freedom को बजाज ने न्यू और हाईटेक टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया है , फ्रंट में बाइक को LED सेटअप , डिजिटल मिटेर , पेट्रोल CNG सिप्टर बटन , सेगमेंट का सबसे बड़ा सीट , मोनो शॉकप सस्पेंशन , सेल्फ स्टार्ट , अलॉय व्हील , डिस्क ब्रेक , जैसे सभी फीचर्स से भरी फ्रीडम आपको मिलने वाली है।
Bajaj Freedom के तीन वेरिएंट मिलते है , Freedom Drum ( bajaj cng bike price ) की कीमत ९५००० एक्स शोरूम है , तो Freedom Drum LED की एक्स शोरूम कीमत १०५००० और Freedom Disc LED की एक्स शोरूम कीमत ११०००० है।
Bajaj Freedom की डिलीवरी जल्द ही शुरू होने वाली है , बाइक महाराष्ट्रा और गुजरात के शोरूम में उपलब्ध हो चुकी है , और जल्द ही बाकि राज्य में भी Freedom उपलभ्ध होने वाली है।