Create New Instagram Account सोशल मिडिया का सबसे ट्रेंडिंग प्लॅटफॉर्म इंस्टाग्राम पर नया अकॉउंट कैसे बनाये ?
Create New Instagram Account : सोशल मिडिया के ज़माने में सबसे ज्यादा टाइम लोग इंस्टाग्राम पर बिताते है , इंस्टाग्राम इंडिया का ही नहीं पुरे देश का नंबर १ ट्रेंडिंग प्लेटफार्म है। हर किसी को इंस्टाग्राम पर अपना अकॉउंट खोलने की चाह होती है , पर इंस्टाग्राम का अकॉउंट कैसे खोले पता नहीं होता , आज हम जानते है की इंस्टाग्राम पर नया अकॉउंट कैसे खोलते है।
How to Create New Instagram Account :
Create New Instagram Account इंस्टाग्राम अकाउंट खोलने के लिए आपके पास एंड्राइड फोन होना जरुरी है , उसके बाद आपके आपके मोबाइल के play store (App) से Instagram को Download करना होता है। डाउनलोड होने के बाद आपको ऐप को ओपन करना है , ओपन करने के बाद लॉगिन और फॉरगेट पासवर्ड का पर्याय दीखता है , उसके नीछे आपको Create New Account का पर्याय दिखाई देगा उसे क्लीक करना है।
क्लीक करने के बाद आपको आपका मोबाइल नंबर डालना है , फ़ी Next के पर्याय पर ओके करना है। नेक्स्ट बटन क्लीक करने के बाद आपको दो पर्याय दिखाई देंगे एक Send Code Via WhatsApp और Send Code Via Sms दोनोमेसे किसी भी एक पर्याय को क्लीक करना है। फिर आपको एक Otp मिलेगा जिसे आपको Otp Confirmation Box में डालना है , या ऑटो वेरीफाई भी हो जाता है।
Otp कन्फर्म होने के बाद आपको ६ डिजिट PassWord बनाना है , पासवर्ड ध्यान से बनाये पासवर्ड के शिवाय बाद में आपकी इंस्टाग्राम आईडी लॉगिन नहीं होगी। पासवर्ड सेव होने के बाद आपको Save Your Login Info का पर्याय दिखाई देगा उसे आपको क्लीक करना है , बाद में आपको लॉगिन करने में आसानी होगी। सेव करने के बाद आपको आपको जन्म तिथि डालनी है , जो १३ साल से काम नहीं होनी चाहिए , अगर आपकी उम्र १३ साल से काम होती है , तो आपका अकाउंट नहीं बन सकता।
जन्म तिथि डालके के बाद आपको Set के पर्याय पर क्लीक करना है। फिर आपके आपका नाम डालना है , नाम डालने के बाद नेक्स्ट पर्याय को क्लीक करना है। नाम डालने के बाद इंस्टाग्राम आपको एक यूजर नाम दिखायेगा अगर आपको पसंद है तो रखना नहीं तो आप आपके हिसाब से नया यूजर नाम बना सकते है।
Username बनाने के बाद नेक्स्ट पर्याय को क्लीक करना है , आपके सामने Instagram की टर्म्स और कंडीशन का पेज ओपन होगा , उसे आपको I Agree को क्लीक करना है। आगे जाने के बाद आपको Add a Profile Picture का पर्याय दीखता है , Add Profile को क्लीक करके गैलरी से आपके फोटो को सेलेक्ट करके क्लीक करना है।
नेक्स्ट क्लीक करके Allow करना है , और Skip के पर्याय को क्लीक करके आगे बढ़ना है , आप जिसको Follow करना चाहते है , उसके प्रोफाइल पर क्लीक करे हुए जिसे फॉलो नहीं करना चाहते उसे टिक न करे और आगे बढे। बताई गई सभी प्रोसेस फॉलो करने के बाद आपका New Instagram Account सही तरीकेसे ओपन हो जाता है।
Best information and Good help for creat account