Fighter Movie : २५ जनवरी को ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की एक्शन फिल्म फाइटर होगी रिलीज , जानते है फिल्म के बारे में क्या है खास।

Fighter Movie : इस २५ जनवरी २०२४ को ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की बहुचर्चित फिल्म फाइटर रिलीज होने वाली है , वॉर के बाद ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी क्या कर पायेगी बॉक्स ऑफिस पर कमाल , जानते है फाइटर फिल्म के बारे में सविस्तर।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Fighter Movie ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म २५ जनवरी २०२४ को रिलीज होने जा रही है। वॉर के बाद ऋतिक रोशन की फाइटर एक बिग बजेट और एक्शन फिल्म है , तो पठान के बाद दीपिका पादुकोण की फाइटर दूसरी बड़ी फिल्म है। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार है , दोनो को एक साथ देखने ने में उनके फैन बेसबरी से इंतजार कर रहे है।

Hrithik Roshan :

ऋतिक रोशन की वॉर के बाद फाइटर दूसरी बड़ी एक्शन फिल्म है , फिल्म में ऋतिक एक एयरफोर्स ऑफिसर का रोल निभाते है। ऋतिक रोशन बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपर स्टार हीरो है , शाहरुख़ खान और सलमान के बाद ऋतिक रोशन का बॉलीवुड में आछ्या दबदबा है। टाइगर ३ में एक मिनिट का क्यामिओ करके ऋतिक ने सबकी धड़कने तेज की थी , Fighter Movie इस साल की सबसे बड़ी फिल्म है।

पठान ,जवान ,और टाइगर ३ के बाद हॉलीवुड स्टाइल एक्शन इस साल फाइटर में देखने मिलने वाला है। Fighter Movie के लिए ऋतिक रोशन नाम का फैक्टर आछ्या काम कर रहा है , फिल्म में ऋतिक का लुक कमाल का है , फिल्म एक्शन से भरी है , रिलीज के बाद पता चलेगा की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल कर पाती है। ऋतिक रोशन ने फाइटर फील के लिए ५० करोड़ का मानधन लिया है।

Deepika Padukon :

Fighter Movie  में ऋतिक रोशन के साथ दीपिका पादुकोण भी है , जो फिल्म में ऋतिक के साथ एयरफोर्स ऑफिसर का काम करती है , फिल्म में दीपिका का लुक बेहद ही सूंदर दिखाया गया है। दीपिका बीते साल शाहरुख़ खान के साथ पठान में दिखी थी , फाइटर में भी दीपिका ऋतिक से साथ एक्शन करते दिखने वाली है।

दोनों ही फिल्म में ऑफिसर के कपड़ो पर अच्छे दिख रहे है , फिल्म में दोनों की लव स्टोरी भी दिखने को मिलने वाली है। लव स्टोरी , एक्शन और थ्रिल के साथ देश भक्ति इस फिल्म में देखने को मिलने वाली है। दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म के लिए १५ करोड़ फी चार्ज की है।

Anil Kapoor :

फाइटर फिल्म में अनिल कपूर भी एयरफोर्स ऑफिसर के रोल में दिखने वाले है , अनिल कपूर अपने एक्टिंग के दम पर आज भी बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फिल्मो में काम करते है। हालही में रणबीर कपूर के साथ उन्होंने एनिमल फिल्म में काम किया था , काम के दम पर एनिमल फिल्म से बेहद सुर्खिया अनिल कपूर ने बटोरी है। और फाइटर में भी ऋतिक और दीपिका के साथ ओ एक सीनियर ऑफिसर के रोल में दिखने वाले है , अनिल कपूर ने फाइटर फिल्म के लिए 7 करोड़ फी चार्ज की है।

Karan Singh Grover :

करन सिंह ग्रोवर भी फाइटर से कमबैक कर रहे है , फिल्म में करन ऋतिक और दीपिका के साथ ऑफिसर के रोल में दिखने वाले है।फाइटर फिल्म करन सिंह ग्रोवर के करिअर की सबसे बड़ी और पेहली सुपर एक्शन फिल्म है। कारन सिंह ग्रोवर ने इस फिल्म के लिए दो करोड़ फी चार्ज की है।

Budget (Cost + P&A) :

ऋतिक रोशन और दीपिका स्टारर फाइटर फिल्म बॉलीवुड की सबसे बड़ी और लेटेस्ट सुपर एक्शन फिल्म है। फाइटर फिल्म में ऋतिक रोशन ने ५०-५५ करोड़ फीस ली है , तो दीपिकाने फाइटर फिल्म के लिए १५-२० करोड़ फीस चार्ज की है। अनिल कपूर ने इस फिल्म के लिए ७ करोड़ फीस ली है , तो करन सिंह ग्रोवर ने २ करोड़ फीस ली है। फिल्म का बजेट प्रोडक्शन और जाहिरात को मिलाके २५० करोड़ का है।

Production :

Fighter Movie का प्रोडक्शन व्हियाकॉम 18 और मारफ्लिक्स पिक्चर है , जो फाइटर को २५ जनवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है , सिद्धार्थ आनंद ने वॉर , पठान , बैंगबैंग जैसे फिल्मो का डायरेक्शन किया है।

फाइटर फिल्म के प्रोडूसर सिद्धार्थ आनंद , ज्योति देशपांडे , रामोन चिब्ब , अजित अंधारे , अंकु पांडे , केविन वाज , ममता भाटिया ने फाइटर को प्रोडूस किया है। फिल्म को म्यूज़िक विशाल-शेखर ने दिया है , फिल्म की डिस्ट्रब्यूट व्हियाकॉम 18 स्टूडियो कर रहा है।

Film Controversy :

फाइटर फिल्म ऋतिक रोशन की सुपर एक्शन फिल्म है , फिल्म को रिलीज होने से पहले ही सोशल मिडिया पर ट्रोलर्स ट्रोल करने लगे है। फाइटर को हॉलीवुड फिल्म टॉपगन मेवरिक के रीमेक की सस्ती कॉपी फाइटर को ट्रोलर्स कहने लगे है। फिल्म का VFX ट्रेलर में तो आछ्या दीखता है , पर फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा की फिल्म का VFX कैसे है। VFX की मदत से सिद्धार्थ आनंद से फाइटर को सुपर एक्शन फिल्म बनाया है।

Leave a Comment