Site icon article express

Hyundai Creta N Line : हुंडई क्रेटा एन लाइन में क्या है खास जानते है सविस्तर में।

हुंडई ने अपनी पॉपुलर Suv का स्पोर्ट वेरिएंट Hyundai Creta N Line को किया है लॉन्च , क्रेटा से क्या है खास , क्या क्रेटा एन लाइन लेनी चाहिए , जानते है सविस्तर में।

Hyundai Creta N Line : हुंडई क्रेटा को हुंडई मोटर ने १६ जनवरी २०२४ को अपडेट (Facelift) के साथ लॉन्च किया था , क्रेटा हुंडई मोटर इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है। हुंडई क्रेटा के फ़रवरी २०२४ में १५२७६ यूनिट की बिक्री हुई है , ११ मार्च २०२४ को हुंडई मोटर ने Creta N Line को लॉन्च किया है। जानते है क्या है खास क्रेटा से क्रेटा एन लाइन में , क्या Creta N Line को लेना चाहिए , जानते है सविस्तार में।

Hyundai Creta N Line Frant Look :

Hyundai Creta N Line में फ्रंट डिजाइन में बदलाव नहीं किया गया है , फ्रंट हेड लाइट रेगुलर क्रेटा जैसे ही मिलते है। हुंडई ने क्रेटा एन लाइन के ग्रील में बदलाव किये है , स्पोर्टी लुक के लिए फ्रंट में ब्लैक कलर की नयी ग्रील दी गई है। फ्रंट बंपर बॉडी कलर के साथ क्रोम फिनिशिंग का इस्तिमाल किया गया है। बड़ी LED डे टाइम रनिंग लाइट , टु स्टेप Led प्रोजेक्टर हेड लाइट मिलते है। कार को रेगुलर क्रेटा से स्पोर्टी और अग्रेसिव रखने की कोशिस हुंडई मोटर ने कियी है।

Engine :

 

Hyundai Creta N Line २०२४ में हुंडई ने टर्बो इंजन दिया है , N Line में १.५ लीटर वाला टर्बो इंजिन मिलता है , जो १४८२ सीसी के साथ १५८ बीएचपी पर ५५०० आरपीएम का मैक्स पावर देती हो। तो २५३ NM पर १५०० – ३५०० आरपीएम का मैक्स टॉर्क जेनरेट करती है। क्रेटा में फ्रंट व्हील ड्राइव का पर्याय मिलता है , फोर व्हील ड्राइव का पर्याय क्रेटा N LINE में नहीं मिलता। क्रेटा में ६ स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ DTC ७ गियर ऑटोमैटिक गियर बॉक्स का पर्याय भी मिलता है। क्रेटा भारत फेस दो (BS 6 /2 ) प्रमाणित कार है। क्रेटा १.५ लीटर इंजिन के साथ पेट्रोल पर १८ से २० किलोमीटर का माइलेज मिलता है।

INTERIOR :

Hyundai Creta N Line के एंटेरियर में मेजर बदलाव नहीं किया है , अब क्रेटा एन लाइन में नया इंटीरियर मिलता है , जो सिंगल टोन ब्लैक कलर में है , स्पोर्टी लुक के लिए हुंडई ने इंटीरियर में रेड लाइन का इस्तिमाल किया है । सिंगल यूनिट डिस्प्लै और डिजिटल मीटर क्रेटा एन लाइन में मिलता है। क्रेटा एन लाइन में AC वेंट की स्टायलिंग बदल गई है , रेगुलर जीरो डिग्री स्टेरिंग व्हील का इस्तिमाल किया है , नई स्टेरिंग के साथ माउंटेड कंट्रोल का पर्याय भी दिया गया है। ड्यूल झोन AC , बैक AC वेंट , कूल ग्लो बॉक्स , वायरलेस चार्जिंग , USB टाइप सी पोर्ट , डिजिटल मिटर , डिस्टेंस टू एमटी , फ्यूल वार्निंग इंडिकेटर , गियर शिप्टर , एंड्राइड ऑटो विथ वायर , एप्पल कार प्ले , १०.२५ इंच सिंगल यूनिट डिस्प्ले , ८ बोस स्पीकर , पावर विडो जैसे फीचर्स नई हुंडई क्रेटा एन लाइन में मिलते है।

EXTERIOR :

हुंडई ने क्रेटा एन लाइन के फ्रंट में नई ग्रील दी है जिससे एन लाइन बेहद स्पोर्टी दिखती है , और बम्पर के साथ हेड लाइट , डे टाइम LED लाइट को अब स्प्लिट किया गया है। क्रेटा एन लाइन के बैक में भी कनेक्टेड टेल लैम्प दिए है , जिस्से पीछे के लुक में बेहद बदलाव दीखता है। स्पोइलर में बदलाव नहीं किया गया है , रूफ पर शार्क फिनिश एंटेना मिलता है , पीछे के बम्पर पर रेड और ब्लैक फिनिशिंग लाइन दी गई है। क्रेटा एन लाइन का ग्राउंड क्लीरेंस १९० एमएम का है , कार में ४३३ लीटर का मैसिव बूथ स्पेस दिया गया है। Hyundai Creta N Line के साइड में कुछ खास बदलाव हुंडई मोटर्स ने नहीं किये है , तो ओवरऑल नई लुक क्रेटा एन लाइन को स्पोर्टी बनाती है।

SEATS :

हुंडई क्रेटा एन लाइन में ब्लैक लेदर सीट्स मिलते है , फ्रंट के दोनों सीट्स वेन्टीलेटेड सीट्स दिए गए है। ड्राइवर सीट्स हाइट और नि (knee) अरजेस्टमेंट दिया गया है , स्टेरिंग टिल्ट और टेलिस्कोपिक अर्जेस्ट भी है। कार के सीट्स ६० / ४० फोल्डेड सीट्स है , कार में ड्राइवर और को ड्राइवर सीट्स पर अच्छी नि (knee) रूम और थाई सपोर्ट इस बार हुंडई ने क्रेटा में दिया है। पीछे भी आछ्या थाई सपोर्ट और नि (knee) रूम मिलता है , पीछे की सीटों पर तीन पैसेंजर आराम से बैठ सकते है। Hyundai Creta N Line के केबिन को हुंडई ने लुक्सुरिअस फील दिया है , सीट्स , डैशबोर्ड , स्पीकर , लुक्स सभी पर हुंडई ने आछ्या काम किया है। कार में आपको बेस्ट इन क्लास कम्फर्ट N Line प्रोव्हाइड करती है , रीडिंग के लिए पीछे रीडिंग लाइट का पर्याय भी उपलभ्ध किया गया है।

SAFETY : 

हुंडई क्रेटा एन लाइन के लास्ट जेनरेशन को NCAP कार टेस्ट में ३ स्टार मिले थे , २०२४ CRETA N LINE में सेफ्टी के हिसाब से कुछ खास बदलाव नहीं किये गए है। सेफ्टी के लिए हुंडई क्रेटा एन लाइन में ६ एयरबैग मिलते है , ओवरस्पीड वार्निंग , लेन डेप्रेचरे वार्निंग , एमर्जेन्सी ब्रेक लाइट फ्लशिंग , फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग , ऑटोमेटिक इमर्जन्सी ब्रेकिंग , हाई बीम असिस्ट , लेन डेप्रेचरे प्रिवेंशन , रियर क्रॉस ट्रॉफिक असिस्ट , सीटबेल्ट , टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम , एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) , इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फाॅर्स डिस्ट्रब्यूशन (EBD) , ब्रेक असिस्ट (NO ) , इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) , हिल होल्ड कंट्रोल , ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) , क्रेटा में ३६० डिग्री कैमरा , क्रूज कंट्रोल , रेडार , अडास , जैसे सेफ्टी फीचर्स हुंडई क्रेटा एन लाइन में दिए गए है।

VARIANTS & COLOR :

हुंडई क्रेटा एन लाइन में १२ वेरिएंट मिलते है , Hyundai Creta N Line N8 1.5 Turbo MT , Hyundai Creta N Line N8 1.5 Turbo MT Titan Grey Matte , Hyundai Creta N Line N8 1.5 Turbo MT Dual Tone , Hyundai Creta N Line N8 1.5 Turbo DCT , Hyundai Creta N Line N8 1.5 Turbo DCT Titan Grey Matte , Hyundai Creta N Line N8 1.5 Turbo DCT Dual Tone , Hyundai Creta N Line N10 1.5 Turbo MT , Hyundai Creta N Line N10 1.5 Turbo MT , Hyundai Creta N Line N10 1.5 Turbo DCT , N10 1.5 Turbo DCT , N10 1.5 Turbo DCT Titan Grey Matte , N10 1.5 Turbo DCT Dual Tone वेरिएंट मिलते है।

हुंडई क्रेटा एन लाइन में ६ कलर वेरिएंट मिलते है , Abyss Black , Titan Grey Matte , Atlas White with Abyss Black roof ,
Thunder Blue with Abyss Black roof , Atlas white , Shadow Grey with Abyss Black roof कलर के पर्याय मिलते है।

WARRENTY & PRICE :

Hyundai creta N Line में हुंडई के तरफ से तीन (३) साल या अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी का पर्याय दिया है। पहले ३ साल हो या तीन साल में किलोमीटर की कोई मर्यादा हुंडई ने नहीं राखी है। क्रेटा में बॅटरी की वॉरेंटी हुंडई और बॅटरी कंपनी दोनोही वॉरेंटी नहीं देते है।

Hyundai creta N Line की कीमत एक्स शोरूम १६,८२,३०० लाख से लेकर २०,४४,९०० लाख एक्स शोरूम तक पोहच जाती है। क्रेटा के लिए आपको ४-६ महीने की वेटिंग करनी है। आप क्रेटा को २१००० हजार रुपये देकर बुक कर सकते है।

Overview :

Hyundai creta N Line का इंजन बेहद ही स्मूथ और स्पोर्टी है , क्विक रेस्पॉन्स इजी टू फन ड्राइव क्रेटा N लाइन में मिलता है। रेगुलर हुंडई क्रेटा से क्रेटा एन लाइन में टर्बो इंजिन होने से CRETA N LINE का परफॉर्मन्स नेक्स्ट लेवल पर पोहच ज्याता है।

Exit mobile version