Site icon article express

Hyundai Exter : 6.12 लाख में हुंडई की Exter आपको दे रही है , ऑफरोडिंग SUV का अनुभव , फीचर्स , सेफ्टी और प्रीमियम केबिन , सविस्तर में जानते है Exter के बारे में।

Hyundai Exter को हुंडई ने इंडियन मार्केट में एक ऑफरोडिंग SUV के लुक के साथ लॉन्च किया है , Exter का सीधा मुकाबला Tata Punch और nissan magnite से है।

 

१० जुलाई २०२३ को हुंडई ने अपनी मस्क्युलर SUV Exter को लॉन्च किया है , Hyundai Exter को ऑफरोडिंग SUV लुक हुंडई मोटर्स इंडिया ने किया है। Exter को इंडियन मार्केट में बेहद पसंद किया जा रहा है , कार का लुक , सेफ्टी फीचर्स , इंटीरियर , कार की प्रीमियम केबिन और अट्रैक्टिव कीमत के वजह से Exter को लोग पसंद करने लगे है। क्या है जो exter को आपने कॉम्पिटिटर से अलग बनता है , जानते है सविस्तर में।

Hyundai Exter Look :

Hyundai Exter का फ्रंट लुक बहुत ही आकर्षित और नए डिझाइन का है , जो हुंडई एक्सटर को सभी कारो से अलग और मस्क्युलर बनाता है। Exter में स्क्वेर शेप के Led हेड लैम्प मिलते है , जो कार के लुक को और उच्या दिखाते है , हुंडई के नई डिझाइन वाले एच शेप Led डे टाइम रनिंग लैम्प भी मिलते है।

हुंडई एक्सटर को Led हेड लैम्प के साथ एक बड़ी ब्लैक कलर की ग्रील दी गई है , जिससे कार को विशेष लुक प्रधान होता है। डे टाइम Led और बोनेट के पास exter को कर्व लुक दिया गया है।

बम्पर के डिझाइन को डूअल टोन और स्पोर्टी रखा है , जिससे कार को मस्क्युलर और आकर्षित लुक मिलता है। बॉडी कलर बम्पर और सिल्वर फिनिशिंग का कॉम्बिनेशन exter में दिया है।

हेडलाइट प्रोजेक्टर और जेनॉन .
फॉलो मि होम हेड लैम्प मिलते है .
टेल लाइट LED लैम्प .
डे टाइम रनिंग लाइट LED लैम्प
फोग लाइट नहीं मिलते है .
केबिन लैम्प फ्रंट केबिन लैम्प .
हेड लाइट हाइट एडजेस्टेबल दिया गया है .

 

ENGINE : 

Hyundai Exter में १.२ लीटर का कप्पा इंजीन मिलता है , जो ११९९ सीसी का चार सिलेंडर वाला पेट्रोल CNG इंजिन है। १.२ लीटर के साथ Exter ८२ बीएचपी का पावर देती है।

Hyundai Exter पेट्रोल इंजिन :

Interior , Comfort & Features :

इंटीरियर डिजाइन : Hyundai Exter में हुंडई के तरफ से इंटीरियर को बेहद ही प्रीमियम रखा गया है , एक्सटर का इंटीरियर Grand i10 nios और Hyundai Aura के इंटीरियर जैसा ही दिया गया है , Exter में ऑटोमैटिक क्लाइमेट AC , पीछे के पैसेंजर के लिए Ac वेंट , फैब्रिक लेदर सीट्स , स्टेरिंग मौन्टेड कंट्रोल , पावर विंडो जैसे फीचर्स मिलते है।

डैशबोर्ड : Hyundai Exter के केबिन को हुंडई ने बीजी रखने का प्रयास किया है , एक्सटेर का डैशबोर्ड और हुंडई ऑरा का डैशबोर्ड शेम ही है। Exter में टी शेप स्टेरिंग व्हील हुंडई के लोगो के साथ मिलती है , जिसपर स्टेरिंग मौन्टेड कंट्रोल , डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , एनालॉग टेक्नो मीटर , डिस्प्ले के साइट में ब्लू फिनिशिंग एलिमेंट जैसे फीचर्स hyundai ने Exter में ऑफर किये है।

इंफोटेनमेंट सिस्टम : Hyundai Exter में ८ इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है , जिसमे स्मार्ट कनेक्टिविटी , एंड्रॉइड ऑटो , एप्पल कार प्ले , बैक कैमरा , पार्किंग सेंसर , और हैड्स कॉलिंग की सुवुधा भी उपलब्ध है। म्युझिक के लिए exter में ६ स्पीकर , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी , AUX , FM , USB , वायरलेस चार्जर जैसे सुविधा मिलती है।

सीट कम्फर्ट : हुंडई मोटर्स ने Exter के सीटों को बेहद ही आराम दायक बनाया है , ड्राइवर सीट्स को आप आपने हिसाब से हाइट एडजेस्ट और ऊपर नीछे कर सकते है , ड्राइवर साइड सीट को भी आपने हाइट के हिसाब से आगे पीछे एडजेस्ट कर सकते है। Hyundai Exter के सीटों पर आछ्या स्पेस दिया गया है , जिससे आप आपकी यात्रा की दुरी बेहद ही आराम से पूरी कर सकते है। Exter के आगे और पीछे की सीटों पर आछ्या नि (Knee) और थाई सपोर्ट दिया गया है।

Driving Experience : 

Hyundai Exter दुनियाकी पेहली AMT कार है जिसमे पेंडल सिप्टर दिए गए है , Exter का इंजिन बेहद ही रिफाइंड है , केबिन में इंजिन नॉइस नहीं के बराबर है। शहर में चलाने के लिए सफिशन्ट पावर 1.2 लीटर का कप्पा इंजिन देता है , Exter का क्लच बेहद ही लाइट है और गियर शिफ्ट भी बेहद ही स्मूथ है। पहली कार खरीदने वाले हो या सिटी में चलाना हो तो एक्सटेर आपको साफिशन्ट पावर देती है।

Exter में Cng और पेट्रोल इंजिन में आपको ज्यादा डिफ्रेंस महसूस नहीं होगा , कार में आपको गड्डे बिलकुल महसूस नहीं होंगे और कार आपको कई अनकम्फर्टेबल फील नहीं करवाएंगी। कार की हाई स्पीड स्टैबिलिटी भी बेहद ही अच्छी है , स्टेरिंग भी बेहद ही लाइट है , कार का टर्निंग रेडियस भी आछ्या है।

Hyundai Exter Safety :

Hyundai Exter की कोई भी सेफ्टी टेस्ट नहीं हुई है , पर hyundai मोटर्स ने कार के सेफ्टी का आछ्या खयाल रखा है। कार के सेफ्टी के लिए हुंडई एक्सटेर में ६ एयरबैग मिलते है। एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) , इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फ़ोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) , रिवर्स पार्किंग सेंसर्स , ब्रेक असिस्ट (BA) , इलेक्ट्रिकल स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) , ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) , टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) , हिल होल्ड कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स Exter में दिए गए है।

Hyundai Exter Veriants & Price :

Hyundai Exter में १७ वेरिएंट्स है , जिसमे Exter EX 1.2 MT पेट्रोल , Exter EX (O) 1.2 MT पेट्रोल , Exter S 1.2 MT पेट्रोल , Exter S (O) 1.2 MT पेट्रोल , Exter S 1.2 CNG MT , Exter S 1.2 AMT , Exter SX 1.2 MT , Exter SX 1.2 MT Dual Tone , Exter SX 1.2 CNG MT , Exter SX (O) 1.2 MT , Exter SX 1.2 AMT .

Exter SX 1.2 AMT Dual Tone , Exter SX (O) 1.2 AMT , Exter SX (O) Connect 1.2 MT , Exter SX (O) Connect 1.2 MT डुअल टोन , Exter SX (O) Connect 1.2 AMT , Hyundai Exter SX (O) Connect 1.2 AMT Dual Tone समित कुल १७ वेरिएंट्स Exter में मिलते है।

Hyundai Exter Warrenty :

हुंडई एक्सटेर में एक लाख (१०००००) किलोमीटर और तीन साल की वॉरेंटी हुंडई मोटर्स ने दी है , कार में बॅटरी की वॉरेंटी नहीं मिलती। कार में एक लाक किलोमीटर अगर तीन साल के पहले हो जाते तो कार की वॉरेंटी ख़तम हो जाएँगी , दोनों में से जो पहले ख़तम होता है , वही वॉरेंटी में आता है।

FAQs :

Ans : ह्युंडई एक्सटर की कीमत शुरू होती है ६१२८०० लाख रुपये से लेकर १०२७९०० लाख रूपए एक्स शोरूम है।

 

Exit mobile version