Hyundai Creta : १६ जनवरी को हुंडई ने अपनी पॉपुलर SUV क्रेटा का फेसलिफ्ट मॉडेल लॉन्च किया है , एक्सटेरियर , इंटीरियर , वेरिएंट्स से लेकर कीमत तक जानते है , क्या नए बदलाव हुए क्रेटा में।
हुंडई मोटर इंडिया ने Hyundai Creta का पहला जेनरेशन १५ जुलाई २०१५ को इंडिया में लॉन्च किया था , लॉन्च होने के बाद क्रेटा ने इंडियन मार्केट SUV सेगमेंट में बेहद ही काम वक्त में अपना दबदबा बनाया। बेहद सारी SUV कार्स मेकर लेकर आये , पर हुंडई क्रेटा के अब तक कोई भी कार टक्कर नहीं दे सकीय। १६ जनवरी २०२४ को हुंडई ने क्रेटा का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है , कार में एक्सटेरियर से लेकर इंटीरियर तक बेहद सारे बदलाव हुंडई ने किये है। जानते हे सभी बदलाव और कार के कीमत के बारे में विस्तार से।
FRANT LOOKS :
Hyundai Creta फेसलिफ्ट २०२४ में बेहद सारे नए बदलाव हुंडई ने किये है , अब क्रेटा को नई फ्रंट ग्रील मिलती है , जो हुंडई तुकसन से मिलती जुलती है। निचे बम्पर पर नई क्रोम फिनिशिंग एलिमेंट दिया है , ब्लैक सिल्वर क्रोम हुंडई के लोगो के साथ मिलती है। क्रेटा के हेड लाइट अब स्प्लिट हो गए है , निचे Led हेड लाइट मिलते है , तो ग्रील के ऊपर डे टाइम Led लाइट दी है , जो गाड़ी के पुरे बोनेट तक कवर करती है। फ्रंट लुक को हुंडई ने और अग्रेसिव , स्पोर्टी , मस्क्युलर लुकिंग बनाया है। हुंडई ने लेंथ और विड्थ में कुछ भी बदलाव नहीं किये है , क्योकि ये सिर्फ फेसलिफ्ट अपडेट है , कार का जेनरेशन वही है सेकंड जेनरेशन।
ENGINE :
Hyundai Creta फेसलिफ्ट २०२४ में हुंडई ने इंजन में बदलाव नहीं किये है , वही पुराना १.५ लीटर वाला इंजिन मिलता है , जो १४९३ सीसी के साथ ११३ बीएचपी के ४००० आरपीएम का मैक्स पावर देती हो। तो २५० NM पर १५०० – २७५० आरपीएम का मैक्स टॉर्क जेनरेट करती है। क्रेटा में फ्रंट व्हील ड्राइव का पर्याय मिलता है , फोर व्हील ड्राइव का पर्याय क्रेटा में नहीं मिलता। क्रेटा में ६ स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ ऑटोमैटिक गियर बॉक्स का पर्याय भी मिलता है। क्रेटा भारत फेस दो (BS 6 /2 ) प्रमाणित कार है। क्रेटा १.५ लीटर इंजिन के साथ पेट्रोल पर १८ किलोमीटर और डीजल पर २०.७ किलोमीटर का माइलेज मिलता है।
INTERIOR :
Hyundai Creta के एंटेरियर में मेजर बदलाव हुंडई ने किये है , अब क्रेटा में नया इंटीरियर मिलता है , जो डुअल टोन बीच और ब्लैक कलर में है। सिंगल यूनिट डिस्प्लै और डिजिटल मीटर क्रेटा में मिलता है। क्रेटा में AC वेंट की स्टायलिंग बदल गई है , फ्लैट बॉटम स्टेरिंग व्हील के साथ स्टेरिंग माउंटेड कंट्रोल का पर्याय भी दिया गया है। ड्यूल झोन AC , बैक AC वेंट , कूल ग्लो बॉक्स , वायरलेस चार्जिंग , USB टाइप सी पोर्ट , डिजिटल मिटर , डिस्टेंस तो एमटी , फ्यूल वार्निंग इंडिकेटर , गियर शिप्टर , एंड्राइड ऑटो विथ वायर , एप्पल कार प्ले , १०.२५ इंच सिंगल यूनिट डिस्प्ले , ८ बोस स्पीकर , पावर विडो जैसे फीचर्स नई हुंडई क्रेता में मिलते है।
EXTERIOR :
हुंडई ने क्रेटा के फ्रंट में नई ग्रील , और बम्पर के साथ हेड लाइट हुए डे टाइम LED लाइट को अब स्प्लिट किया गया है। क्रेटा के बैक में भी कनेक्टेड टेल लैम्प दिए है , जिस्से पीछे के लुक में बेहद बदलाव दीखता है। स्पोइलर में बदलाव नहीं किया गया है , रूफ पर शार्क फिनिश एंटेना मिलता है , पीछे के बम्पर पर सिल्वर फिनिशिंग दी गई है। क्रेटा का ग्राउंड क्लीरेंस १९० एमएम का है , कार में ४३३ लीटर का मैसिव बूथ स्पेस दिया गया है। Hyundai Creta के साइड में कुछ खास बदलाव हुंडई मोटर्स ने नहीं किये है , तो ओवरऑल साइड स्टाइलिंग पुराणी क्रेटा जैसी ही है।
SEATS :
हुंडई क्रेटा में लेदर सीट्स मिलते है , फ्रंट के दोनों सीट्स वेन्टीलेटेड सीट्स दिए गए है। ड्राइवर सीट्स हाइट और नि (knee) अरजेस्टमेंट दिया गया है , स्टेरिंग टिल्ट और टेलिस्कोपिक अर्जेस्ट भी है। कार के सीट्स ६० / ४० फोल्डेड सीट्स है , कार में ड्राइवर और को ड्राइवर सीट्स पर अच्छी नि (knee) रूम और थाई सपोर्ट इस बार हुंडई ने क्रेटा में दिया है। पीछे भी आछ्या थाई सपोर्ट और नि (knee) रूम मिलता है , पीछे की सीटों पर तीन पैसेंजर आराम से बैठ सकते है। Hyundai Creta के केबिन को हुंडई ने लुक्सुरिअस फील दिया है , सीट्स , डैशबोर्ड , स्पीकर , लुक्स सभी पर हुंडई ने आछ्या काम किया है। कार में आपको बेस्ट इन क्लास कम्फर्ट क्रेटा प्रोव्हाइड करती है , रीडिंग के लिए पीछे रीडिंग लाइट का पर्याय भी उपलभ्ध किया गया है।
SAFETY :
हुंडई क्रेटा के लास्ट जेनरेशन को NCAP कार टेस्ट में ३ स्टार मिले थे , २०२४ CRETA फेसलिफ्ट में भी सेफ्टी के हिसाब से कुछ खास बदलाव नहीं किये गए है। सेफ्टी के लिए क्रेता में ६ एयरबैग मिलते है , ओवरस्पीड वार्निंग , लेन डेप्रेचरे वार्निंग , एमर्जेन्सी ब्रेक लाइट फ्लशिंग , फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग , ऑटोमेटिक इमर्जन्सी ब्रेकिंग , हाई बीम असिस्ट , लेन डेप्रेचरे प्रिवेंशन , रियर क्रॉस ट्रॉफिक असिस्ट , सीटबेल्ट , टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम , एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) , इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फाॅर्स डिस्ट्रब्यूशन (EBD) , ब्रेक असिस्ट (NO ) , इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) , हिल होल्ड कंट्रोल , ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) , क्रेटा में ३६० डिग्री कैमरा , क्रूज कंट्रोल , रेडार , अडास , जैसे सेफ्टी फीचर्स Hyundai Creta में दिए गए है।
VARIANTS & COLOR :
Hyundai Creta में २९ सब वेरिएंट्स है , जिसमे Creta E 1.5 Petrol मैन्युअल , Creta EX 1.5 Petrol मैन्युअल , Creta E 1.5 Diesel मैन्युअल , Creta S 1.5 Petrol मैन्युअल , Creta EX 1.5 Diesel मैन्युअल , Creta S (O) 1.5 Petrol मैन्युअल , Creta S 1.5 Diesel मैन्युअल , Creta SX 1.5 Petrol मैन्युअल , Creta SX 1.5 Petrol Dual Tone मैन्युअल , Creta S (O) 1.5 Petrol CVT ऑटोमैटिक , Creta SX Tech 1.5 Petrol मैन्युअल .
Hyundai Creta SX Tech 1.5 Petrol Dual Tone मैन्युअल , Creta S (O) 1.5 Diesel मैन्युअल , Creta SX (O) 1.5 Petrol मैन्युअल , Hyundai Creta SX (O) 1.5 Petrol Dual Tone मैन्युअल , Creta S (O) 1.5 Petrol CVT ऑटोमैटिक , Creta SX Tech 1.5 Petrol मैन्युअल , Hyundai Creta SX Tech 1.5 Petrol Dual Tone मैन्युअल , जैसे सब वेरिएंट क्रेटा में मिलते है। क्रेटा में E , EX , S , SX , SX (O) मेन वेरिएंट है , सभी वेरिएंट में मैन्युअल , ऑटोमैटिक , टेक , डुअल टोन जैसे सब वेरिएंट मिलते है।
Hyundai Creta में सात कलर मिलते है , जिसमे अब्य्स्स ब्लैक पर्ल , अटलस व्हाइट , रोबस्ट एमेराल्ड पर्ल , फियरी रेड , रेंजर खाकी , टाइटन ग्रे , अल्टस व्हाइट अब्य्स्स ब्लैक पर्ल ड्यूल टोन कलर मिलते है।
WARRENTY & PRICE :
Hyundai creta में हुंडई के तरफ से तीन (३) साल या अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी का पर्याय दिया है। पहले ३ साल हो या तीन साल में किलोमीटर की कोई मर्यादा हुंडई ने नहीं राखी है। क्रेटा में बॅटरी की वॉरेंटी हुंडई और बॅटरी कंपनी दोनोही वॉरेंटी नहीं देते है।
Hyundai creta की कीमत एक्स शोरूम १०,९९,९०० लाख से लेकर २०,१४,९०० लाख एक्स शोरूम तक पोहच जाती है। क्रेटा के लिए आपको ४-६ महीने की वेटिंग करनी है। आप क्रेटा को २१००० हजार रुपये देकर बुक कर सकते है।