India vs Australia World Cup 2023 : भारत को वर्ल्ड कप में फिरसे निराशा , ऑस्ट्रेलिया ने जीता छटी बार वर्ल्ड कप .

India vs Australia World Cup 2023 :ऑस्ट्रेलिया ने २४१ रन बनाके ६ विकेट से जीता वर्ल्ड कप , भारत ने २४० रन पर १० विकेट गवाई। १३७ रन बनाकर हेड ने ऑस्ट्रेलिया के जीत को आसानी से खींच लिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

India vs Australia World Cup 2023 भारत और ऑस्ट्रेलिया में रविवार १९/११/२०२३ को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच का सामना हुआ। इस मैच में भारत के हात में निराशा आई है , तो ऑस्ट्रेलिया ने इस वर्ल्ड कप को बाडीही आसानी से जित लिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने २४० रन का लक्ष रखा था , भारतीय टीम ५० ओवर में २४० रन पर ऑल आउट हुई है।

इस बार भारतीय टीम २००३ के मैच का बदला सकेगी ऐसा सभी भारतीय क्रिकेट फैन को लगता था , पर ऐन वक्त पर बाजी पलटी और ऑस्ट्रेलिया ने २४१ रन बनाकर ४३ ओवर में ही वर्ल्ड कप पर अपना नाम लिखा। ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ ४ विकेट गवाकर जित हासिल की है , हेड ने ऑस्ट्रेलिया को बड़ी ही आसानी से वर्ल्ड कप के जित तक पोहचाया है। हेड ने १३७ रन बनाये है , ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया के जित के पहले आउट हुए , सिर्फ २ रन जित के लिए ऑस्ट्रेलिया को बाकि थे और हेड की विकेट गिरी थी।

मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया को पारी के शुरवात में ही बड़ा झटका दिया , मोहम्मद शमी ने दूसरे ओवर में डेविड वार्नर ७ रन में ही वापिस भेज दिया था। तो जसप्रीत भूमरा ने भी ऑस्ट्रेलिया को ५ वे ओवर में मिशेल मार्श को १५ रन में आउट किया। तो वही सातवे ओवर में भूमरा ने तूफान बल्लेबाज स्टील स्मिथ को ४ रन पर ही आउट किया। ४७ रन पर ही ऑस्ट्रेलिया के ३ विकेट गिरने केबाद सभी भारतीय फैन को लगता था की भारतीय टीम इस मैच को ऑस्ट्रेलिया के हातो से छीन लेगी।

पर स्मिथ आउट होने के बाद ट्रेविस हेड ने और लाबूशन ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभालते हुआ जित की और लेकर आये। हेड और लाबुशन की १९२ की पारी ने भारतीय टीम से जित को खींच कर लाया। ऑस्ट्रेलिया के जीत के आखरी पारी में ट्रेविस हेड मोहम्मद सिराज के बॉल के शिकार बने है। हेड ने १२० बॉल में ४ छक्के और १५ चौको की मदद से १३७ रन बनाये है। तो लाबुशन ने ११० बॉल पर ५८ रन की नाबाद पारी को खेला और आउट होने के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने २ रन ( नाबाद ) से ऑस्ट्रेलिया को छठी जित हासिल करके दी है।

भारतीय टीम की पारी भी कुछ खास नहीं रही थी , भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और शुभम गिल की जोडिने ३० रन की ही पारी खेली। सुभनम गिल ने ७ बॉल पर ४ रन ही बनाये और रोहित शर्मा के बल्लेबाजी ने ७ वे ओवर में ५० रन बनाये। रोहित ने ३१ बॉल में ४ चौके और ३ छक्के मरकर ४७ रन की पारी खेली है। तो वही श्रेयश अय्यर के बल्ले से कुछ अच्छा देखने नहीं मिला , श्रेयश ने ३ बॉल में ४ रन ही बनाये है।

के राहुल और विराट कोहली के जोड़ी ने ४ थे विकेट के बाद ६७ रनो की साझेदारी की है ,विराट कोहली ने ६३ बॉल पर ५४ रन बनाकर बोल्ड हो गए। रविंद्र जडेजा ने भी २२ बॉल पर सिर्फ ९ रन ही बनाये है , तो वही के राहुल ने १०७ बॉल पर ६३ रन बनाकर अपने बल्ले से अच्छी पारी खेली है। मोहम्मद शमी ने १० बॉल पर ६ रन बनाये थे ,भारतीय टीम ने १७८ रन पर ५ विकेट गवाए है।

इस मैच जसप्रीत भुमराह भी कुछ खास नहीं खेल पाए जसप्रीत ने ३ बॉल पर सिर्फ १ रन ही बनाया है। कुलदीप यादव ने १८ बॉल पर १० रन बनाकर रन आउट हुए , तो सूर्यकुमार यादव ने २८ बॉल पे १८ रन की पारी खेली है। ऑस्ट्रेलिया के बॉलर ने पैट कमिंस ने २ विकेट की तो मिशल स्टार्क ने ३ विकेट किये है। एडम जम्पा और ग्लेन मैक्सवेल में १-१ विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई है। ऑस्ट्रेलिया के टीम का आछ्या प्रदर्शन और प्लानिंग ही उनको इस जित तक लेकर आई है। इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी ट्रेविस हेड की है , जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के हातो से इस वरील कप को छीन लिया है।

Leave a Comment