iphone 15 ultra : के बाद जल्द ही लॉन्च होने वाला है iphone 15 सीरीज
Apple जल्द ही अपने प्रोडक्ट सीरीज को लॉन्च करने वाला है , जिसमे एप्पल के बेहद सारे प्रोडक्ट डिसप्ले होने वाले है। एप्पल का ये एव्हेंट १२ सप्टेंबर को है , जिसमे एप्पल अपने प्रोडक्ट iphone १५ को लॉन्च करने वाला है। इस प्रोडक्ट को लेकर एप्पल फैन बेसब्री से इंतजार कर रहे है , इस फेस्टिवल एप्पल धमाका करने वाला है। iphone 15 को एप्पल ने नेक्स्ट लेवल अपडेट किया है जिसके बारे में हम आगे चलकर बात करने वाले है।
फीचर्स : एप्पल iphone 15 को ४ वैरिएंट में लॉन्च करने वाला है , जिसमे iphone 15 , iphone 15 प्लस , iphone १५ प्रो , iphone १५ प्रो मैक्स शामिल है। एप्पल के फ़ोन में सबसे ज्यादा लोग प्रो ,और प्रो मैक्स सीरीज को खरीदना पसंद करते है। इस टाइम iphone १५ और 15 प्लस सीरीज में आपको मिलाने वाला है ४८ मेगा पिक्सेल प्राइमरी कमरा ,और १२ मेगा पिक्सल अल्ट्राव्हाइड कैमरा , सेल्फी कैमरा आपको मिलेगा १२ मेगा पिक्सेल।15 प्रो सीरीज में आपको मिलेगा ४८ मेगा पिक्सेल प्राइमरी कैमरा ,१२ मेगा पिक्सेल अल्ट्राव्हाइड कैमरा , १२ मेगा पिक्सेल 3x झूम कैमरा मिलेगा। १५ प्रो मैक्स में आपको सिर्फ १२ मेगा पिक्सेल 6x झूम कैमरा और १२ मेगा पिक्सेल सेल्फी कैमरा मिलने वाला है। iphone 15 के सभी व्हेरिएंट डायनमिक आइलेंड के साथ आने वाला है । १५ और १५ प्लस में ६० हर्डज़ डिसप्ले और १५ प्रो ,१५ प्रो मैक्स में मिलेगा १२० हर्डज़ डिसप्ले जो आपका एक्सपीरियंस और मजेदार बनाने वाला है। वही डिसप्ले रेंज ६.१” और ६.७” मिलेगी , १५ ,१५ प्लस में बायोनिक A16 चिप और १५ प्रो और १५ प्रो मैक्स A17 बायोनीक चिप के साथ मिलने वाला है। प्रो सीरीज में एप्पल टायटेनिक फ्रेम देने वाला है । अब कीमत की बात करते है १५ और १५ प्लस की कीमत ८०००० हजार से १००००० लाख के बीच हो सकती है। प्रो मॉडल की कीमत १३०००० से लेकर १८०००० तक भी हो सकती है।