Israel Hamas War : गाजा में फिरसे हमला , शरणार्थी कैम्प पर हुई बम बारी , 50 से भी ज्यादा लोगोकी मौत।

Israel Hamas War : गाजा में हुए हमले में एक बस्ती पूरी तरह से कब्रिस्तान में बदल गई है , इस्राइल के इस हमले में 50 से ज्यादा लोगो को अपनी जान गवानी पड़ी है , और 170 से ज्यादा लोग घायल है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

          Israel Hamas War :  बीते २४ घंटो में हमास के ६०० ठिकानो पर हमला हुआ है , हमास के एक शरणार्थी कैम्प पर हमला हुवा जिसमे 50 से ज्यादा लोगो की मौत हुई है। इन हमलो में कई लोग गंभीर रूप से घायल है , इस हमले में बेगुनाह लोग सजा भुगत रहे है। गाजा में हर कदम पर मौत का खतरा मंडरा रहा है , किसी को भी पता नहीं है , कब उनके साथ क्या हो सकता है , अब तक हजारो बेगुनाह लोगो को अपनी जान गावनि पड़ी है। हस्ते खेलते परिवार तहस – नहस हो चुके है , अब ना घर है , ना परिवार , ना जीनेकी उम्मीद , कब जान से हात धोना पड़ेगा पता भी नहीं है। उत्तरी गाजा के जबालिया शरणार्थी कैम्प पर जबरदस्त स्पोट हुआ है , जिसमे ५० लोगो की मौत हुई है , जिसमे १७० से भी ज्यादा लोग घायल है। कई लोग इमारतों के मलबे में दबे हुए है , जिनकी तलाश जारी है , बचे लोग मलबे पर चढ़कर आपनो की तलाश कर रहे है।

ये युद्ध इतना खतरनाक बन चूका एक दूसरे को हाराये भिगर कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है , कुछ मासूम बच्चो के माता पिता इस युद्ध में चल बेस है ऐसे लोगो का गुजरे के बारे में हम शोच भी नहीं सकते। हालत दिन – प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है , इजराइल डिफेंस फाॅर्स के प्रवक्ता लिफ्टिनेंड कर्नल रिचर्ड हेचड ने कहा है की गाजा के जबालिया शरणार्थी कैम्प पर हमले का मुख्या कारन हमास का एक कमांडर था। ये हमेशा ही आम लोगो के पीछे छिपते है ,ये गाजा का सबसे बड़ा शरणार्थी कैम्प था। उनका कहना है की ये युद्ध बेहद ही दुःखद है , हम बस लोगो की जान कैसे बचाई जाये इसके लिए प्रयास कर सकते है। उन्होंने हमास के साथ न जुड़े रहने वाले लोगो को दाक्षिण की ओर जाने को कहा हैं। यहाँ के सभी लोग दर्द से जुंझ रहे है , आपनो को खोने का दर्द आखो से जा ही नहीं रहा है। किसी ने आपने माता – पिता खोये , किसीने बच्चे , बीवी , पति तो किसीने पूरा परिवार खोया है।

 

इस्राइल के एयर स्ट्राइक में हमास का एक कमांडर अयमान यूनुस भी मारा गया है , अल अक्सा उफान मिशन का अयमान नेतृत्व कर रहे थे। एयर स्ट्राइक करके अयमान यूनुस को मार गिराया है , इसका दावा भी इस्राइल ने किया है। इस्राइल की सेना आगे बढ़ते हमास के ठिकानो को निशाना कर रही है , हमास के कमान्डर सेंटर पर भी हमला किया है , मश्जितो पर भी लगातार हमले हो रहे है। समंदर और जमीन से घूसपीठ करने वाले आतंकियों पर हमले करके मार गिराया जा रहा है। ये हमला और बढ़ता जा रहा है ,अब तक हमले में 9000 लोगो की मौत हो चुकी है।

7 अक्टूबर को इस्राइल के पवित्र त्यौहार पर हमास ने ५००० रॉकेट से हमला किया था। इसी वजह से दोनों के बिच भीषण युद्ध की शुरुवात हुई है , हमास को पूरी तरह से नष्ट किया जाये इसी हेतु से इस्राइल लगातार हमले कर रहा है। हमास ने हमले के दिन सटी सिमा को भी तबाह किया था , फिर कई हमास आतंकी इस्राइल के शहरो में घुस गए। इसराइल के शहरों में घुसकर हमास के आतंकी लोगो को बंधक बना रहे थे। इसी तरह ये युद्ध और भयावह होते जा रहा है।

 

Leave a Comment