Site icon article express

Tejas Movie : कंगना रनावत की फिल्म तेजस का हुआ बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल .

Tejas Movie : 27 अक्टूबर को कंगना रनावत की फिल्म तेजस रीलीज हुई , इस फिल्म को बीजेपी द्वारा प्रमोट किया गया था , फिर भी बॉक्स ऑफिस पर तेजस का बेहद ही बुरा हाल हुआ है।

Tejas Movie : 27 ओक्टुबर को कंगना रनावत की बहुचर्चित फिल्म तेजस रिलीज़ हुई है , Tejas Movie में कंगना को एक एक्शन गर्ल के भूमिका में आप देखते है। तेजस फिल्म को उरी फिल्म के मेकर ने ही बनाया है , फिर उसी अंदाज में और बेहद सारी उम्मीदों के साथ तेजस को ले आये है। फिल्म में इंडिया का एक ऑफिसर पाकिस्तान में फस जाता है , चारो तरफ से आतंकवादी ही दिखते है , एक आतंकवादी इस ऑफिसर के गले पर चाकू लगाए खड़ा रहता है।

जिसके पास एक खतरनाक इन्फोर्मेशन होती है , ऑफिसर को बचाने के लिए कोन है जो जानपर खेलकर पाकिस्तान में घुसेगा , और इस मिशन को अंजाम देने के लिए तेजस तैयार होता है। तेजस खुद को पायलट नहीं देश का शिपाई समझती है , तेजस मौत से कभी डरती नहीं पर जिंदगी से नाराज है। तेजस एक देश भक्ति पर आधारित फिल्म है , जैसे उरी थी मेकर भलेही उरी वाले ही है , पर इस बार गलती कर बैठे। फिल्म का ख़राब राइटिंग ही फिल्म को ले डूबता है।

Tejas Movie में 2 घंटे तक आपको कोई भी आश्चर्य जनक और इमोशनल सिन देखने को नहीं मिलता , फिल्म पहले से देखि है सब कुछ हम जानते है , ऐसा लगता है। फिल्म 2 -3 फिल्म को मिक्स करके बनाई गई ऐसा लगता है , उरी में विकी कैशल ने अनुभव थेटर में दिया था ओ कोई फिल्म दे नहीं पाई।

आज भी उरी लोगो की पहली पसंद बनी है , Uri Film री-रिलीज भी हुई तो फिरसे बॉक्स ऑफिस फुल करदेंगी। तेजस उरी के मेकर्स ने ही बनाई है पर ओ इस बार उरी फिल्म वाला अनुभा देने में असफल रहे है। फिल्म में एयर फोर्स का अनुभव भी अच्छे से नहीं देखने को मिलता है , ना ही प्रेरणादायक कहानी को मेकर सही तरीकेसे बना पाए , ना कोई अच्छे डायलॉग फिल्म में देखने मिलते है।

Tejas Movie में कंगना रनावत की एक्टिंग अच्छी है पर जो तनु वेड्स मनु में कंगना ने अपने एक्टिंग का जलवा दिखाया था ओ बेहद फिल्मो से अब मिस हो गया है। पन्गा , थलावी , धाकड़ , चंद्रमुखी 2 से तेजस तक Kangana Ranaut की सभी फिल्मे डिजास्टर हुई है , तेजस का बजेट 45 करोड़ का है , पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ का आकड़ा पार करने में ही दम तोड़ दिया है।

कंगना की तेजस रिलीज होते कई बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म के शो रद्द किये थे , फिल्म के दूसरे दिन 50% तक Tejas Movie के शो रद्द हो गए थे। तेजस फिल्म को बीजेपी के नेताओ द्वारा प्रमोट किया था , फिर भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पार डिजास्टर साबित हुई है। बॉलीवुड के एक्टर , डायरेक्टर , कभी भी पोलिटिकल नेता , पार्टी को फिल्म के बिच नहीं लाती इसका असर फिल्म के बिजनेस पर होता है। कुछ सालो से कंगना अपनी फिल्मे नेताओ से ही प्रमोट कर रही है , जो लोगो को पसंद नहीं आता है।

तेजस से ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर बोल-बाला है 12थ फेल फिल्म का , कम बजट में बनी 12थ फेल तेजस से कई गुना आगे निकल जाती है। लेखन , डायरेक्शन , स्क्रीनप्ले , और सही तरीके से फिल्म की प्रस्तुति जो फिल्म को बेस्ट फिल्म की लाइन में खड़ी करती है। एक टाइम जिस एक्टर को कंगना कॉकरोज बोलती थी उसी ने कंगना की फिल्म को एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है।

Tejas Movie का अनुभव एक घसा पीटा सा है , जो आपको लास्ट तक मनोरंजन नहीं देता है। फिल्म को प्रेक्षकोने पूरी तरह से पीठ दिखाई है , कंगना की ये लगातार छटी फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पीटी है। कंगना के फैन अभी भी उनके अच्छे फिल्म का वेट कर रहे है , पार्टी और नेता छोड़कर अगर फिल्म पर ध्यान दिया तो कंगना फिर से आपने प्रेक्षकों के दिलो पर राज कर सकती है।

Exit mobile version