Kisan Farm House Scheme : किसान फार्म हाउस योजना
Articleexpress
|
अब किसानो को मिलेगा फार्म हाउस बनाने को सरकारी बैंक से लोन सिर्फ २५ % की लागत पर
अब किसानो को मिलेगा फार्म हाउस बनाने को सरकारी बैंक से लोन सिर्फ २५ % की लागत पर खेती में अब किसानो को मिलेगा फार्म हाउस बनाने को कृषि लोन , इस योजना का उद्देश्य सिर्फ किसानो को खेती में रहकर अपनी खेती , खेती की साधने और किसान का खेती पर ज्यादा ध्यान देना और अच्छा धान उगाना है। इस योजना में किसान के नाम पे खेती होनी चाहिए ,या जिसके नाम पर खेती है वही सहभागी हो सकता है। किसान की खेती कम से कम २.५ एकड़ खेती पानी के निचे होनी चाहिए , इस योजना में किसान को खेती और बहार से अच्छा इनकम होना चाहिए। किसान को लोन लेते वक्त ओ किसीभी बैंक का थकित ग्राहक नहीं होना चाहिए , बैंक रिकॉर्ड (सिबिल ) अच्छा चाहिए , किसान की वायोमर्यादा १८ साल से ६५ तक होनी चाहिए। इस योजना में किसान को २ लाख से लेकर १० लाख के बिच लोन मिल सकता है , इसमें आपको २ ग्यारंटर भी लग सकते है ,या आपको खेती भी तारन के तौर पर देनी पड सकती है। इसमें आपको १५ साल तक लोन चुकाने का मोका मिलता है , आप ३ माह , ६ माह और सालाना क़िस्त भर सकते है , ये नियम सभी राज्यों में अलग अलग हो सकते है।
हर राज्य में ये योजना सरकारी बैंको से चलाई ज्याति है , जैसे महाराष्ट्र में बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र बैंक इस योजना को कर्ज देती है। इसके लिए आपको ७/१२ , ८ अ उतारा , इनकम प्रूफ , बैंक noc , कोटेशन ,हमीपत्र एफ -१४८ जैसे आदि कागज लगते है। लोन के वक्त सभी दस्तावेज आपको बैंक में जमा करने पड़ते है।
अगर आप महाराष्ट्र से है तो https://bankofmaharashtra.in/mar/farmhouse-agriculturists-scheme पर ज्याकार फॉर्म भर सकते है।