Site icon article express

Ladki Bahin yojana अब जल्द नहीं मिलेंगे 2100 रुपए ।

Ladki Bahin yojana अब जल्द नहीं मिलेंगे 2100 रुपए ।

Ladki Bahin yojana बडी खबर सामने आई हैं . महाराष्ट्र के चूनावी मैदान में सरकारी योजना का भडी मार किया गया था . इन सभी योजना में मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना सबसे हिट साबीत हुई हैं .

इस योजना की वजह से शिवसेना , भारतीय जनता पार्टी , और राष्ट्रवादी अजित पवार के गुट को बेहद फायदा हुआ और तीनो पार्टी को मिलाके फिरसे सत्ता मे आणे का मार्ग खुला हुआ हैं .

सरकारने सत्ता मे आणे के बाद 1500 की राशी को बढ़ाके 2100करने की घोषणा की थी। पर ये 2100 की राशि कब खाते में दी जाएगी इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा गया ।

बीजेपी के नेता सुधीर मुंगटी वार ने कहा कि इस योजना की शुरुवात रक्षाबंधन पर हुई थी । और इस योजना की किस्त में बढ़ोतरी भी रक्षाबंधन को ही होगी ऐसा कहा गया ।

Majhi Ladki Bahin Yojana पात्रता :

आवेदिका महिला महाराष्ट्र राज्य की निवासी होनी चाहिए।
महिला के परिवार के सदस्य आयकरदाता नहीं होने चाहिए।
योजना के लिए विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित महिलाएं तथा परिवार की एक अविवाहित महिला पात्र हैं।
आवेदिका की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदिका के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
महिला के पास आधार कार्ड से लिंक बैंक खाता होना चाहिए।
महिला के परिवार में ट्रैक्टर के अलावा अन्य कोई चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।

Majhi Ladki Bahin Yojana दस्तावेज :

आधार कार्ड
वोटर आईडी कार्ड
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
बैंक पासबुक
मूल निवास प्रमाण पत्र
राशन कार्ड
स्व-घोषणा पत्र
आवेदन फॉर्म
Ladki bahini yojana application form

Exit mobile version