Maruti Brezza : ऑक्टोबर से लेकर दिसम्बर तक फेस्टिवल का सीजन शुरू होते ही मारुती के सभी प्रोडक्ट की बढ़ी डिमांड 12 -14 महीने की वेटिंग , SUV सेगमेंट में मारुती विटारा ब्रेज़्ज़ा की बड़ी डिमांड।
Maruti Brezza : फेस्टिवल के सीजन की शुरुवात होते ही मारुती की suv ब्रेज़्ज़ा की बढ़ी डिमांड , मारुती की सभी कारो की बढाती डिमांड को देखते वेटिंग पीरियड बढ़ता जा रहा है। सब 4 मीटर suv सेगमेंट में मारुती ब्रेज़्ज़ा की डिमांड घटी थी , पर फेस्टिवल का सीजन आते ही ब्रेज़्ज़ा की डिमांड में बढ़ती मिली है। ढेर सारे फीचर्स , मारुती का भरोसा ,अच्छा माइलेज , CNG , फेस्टिवल डिस्काउंट , कम्फर्ट की बात करे तो , बकेट फैब्रिक शीट्स जो 60/40 फोल्ड होते है , आर्म रेस्ट , शीट्स हाइट आरजेस्टबल , ऑटो क्लाइमेट ac , क्या खूबी है जो ब्रेज़्ज़ा को बनाती है सबसे अलग , जानते है कार के बारे में संक्षिप्त में।
Maruti Brezza :
Maruti Brezza के वेरिएंट के बारे में जानते है , ब्रेज़्ज़ा में 4 वेरिएंट आते है , LXI , VXI , ZXI , ZXI PLUS , 1500 सीसी पेट्रोल इंजीने के साथ आते है , तो वही LXI , VXI , ZXI , वेरिएंट CNG में आते है। ब्रेज़्ज़ा में मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिलता है। पेट्रोल में ब्रेज़्ज़ा 17.38 किलोमीटर पर लीटर का एवरेज मिलता है , तो वही ब्रेज़्ज़ा cng में 25.51 का माइलेज मिलता है।
ब्रेज़्ज़ा में 1500 cc के साथ स्मार्ट hyabrit 4 सिलेंडर k15c का इंजीने मिलता है। ब्रेज़्ज़ा 6000 आरपीएम के साथ 102 bhp का मैक्स पावर निकालती है , तो वही 4400 आरपीएम पर 136.8 nm टॉर्क मिलता है। 2 व्हील ड्राइव के साथ 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन , 328 लीटर का बूथ स्पेस , 48 की पेट्रोल टैंक 6 एयरबैग के साथ सभी सेफ्टी फीचर्स मिलते है।
ब्रेकिंग और सेफ्टी की बात करे तो Maruti Brezza में आपको मिलत है 6 एयरबैग , एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम ,इलेक्ट्रिक ब्रेक फ़ोर्स डिस्ट्रीब्यूशन ,ब्रेक असिस्ट , इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम , हिल होल्ड कंट्रोल , इंजीन इम्मोबिलायज़र , सेंट्रल लॉक , स्पीड सेंसिंग डोर लॉक , चाइल्ड सेफ्टी लॉक , जैसे ढेर सरे फीचर्स मिलते है।
बैक में 360 डिग्री कैमरा , रियर पार्किंग सेंसर ,क्रूज़ कंट्रोल , कीलेस स्टार्ट ( पुश बटन ) , स्टेरिंग अर्जेस्टेबल ,12 Vat मोबाइल चार्जिंग आउटलेट , अलेक्सा ,led हेड लैंप , फॉलो मि होम हेडलैंप , डेटाइम रनिंग लाइट , डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट , जैसे महत्त्व पूर्ण फीचर्स ब्रेज़्ज़ा में मिलते है , मनोरंजन के लिए ब्रेज़्ज़ा में 9 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्लै ,एंड्राइड ऑटो , एप्पल कार प्ले ,6 स्पीकर्स , जीपीएस , स्टेरिंग माउंटेड कण्ट्रोल , भी मिलता है .
वारन्टी में मारुती 2 साल 40000 किलोमीटर की वारंटी देती है , कार में बैटरी की वारंटी अब मारुती की तरफ से आपको नहीं मिलती है। कोई भी कार मैन्युफैक्चरर अब कार के बॅटरी की वॉरेंटी नहीं दे रहा है। अगर आपको Maruti Brezza पसंद है तो आप 11000 हजार रुपये देकर इस कार को बुक कर सकते है। पर आपको कार के लिए साल भर रुकना पड सकता है , कार पर 12 -14 महीने की वेटिंग आपको करनी पड सकती है। बढ़ती डिमांड पार्ट्स की उप्लभ्दता की कमी की वजह से ये वेटिंग टाइम बढ़ता जा रहा है।