Maruti Fronx : मारुती ने आपनी और एक शानदार कार फ्रॉन्क्स की लॉन्च , जानते है खुबिया।
मारुती सुझकी ने फिरसे एक धमाका किया है , मार्केट मे fronx को हालीमे लॉन्च किया है । मार्केट में आतेही सुजुकी फ्रॉन्क्स को आछ्या रिस्पॉन्स मिला है। Fronx की नई डिजाइन फिलोसिफी यूवाको को लुभाने में कामियाब हुई है। फ्रंट में मैसिव बंपर के साथ नई डिजाईन वाले फोग लैंप , बड़ी ग्रिल , एलईडी हेड लैंप , एलॉय व्हील , 190 mm ग्राउंड क्लीयरेंस , आपको Fronx में एसयूवी जैसा फिल मिलता है ।
फिचर्स :
Suzuki Fronx में आपको 14 वेरिएंट मिलते है 1200 सीसी के साथ पेट्रोल और सीएनजी , 998 सीसी का टर्बो इंजिन मिलता है । फ्रॉन्क्स आपको मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी ऑफर करती है। 6000 आरपीएम के साथ 89 बीएचपी पावर और 4400 आरएमपी के साथ 113 एनएम पावर प्रोड्यूस करती हैं . 1.2 लिटर ड्युअल जेट इंजिन के साथ 21.79 किलो मीटर का एवरेज मिलता है । 998 सीसी टर्बो इंजिन के साथ 21.5 और सीएनजी में 28.51 किमी एवरेज मिलता है । Fronx में आपको 190 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है , 308 लिटर बूथ पेस और 37 लिटर पेट्रोल टैंक है। 16 mm का एलॉय व्हील पावर असिस्ट भी दिया गया है ।
Sigma , delta , Zeta , alpha वेरिएंट आपको ऑफर किए जाते है , टॉपेंट अल्फा वेरिएंट में आपको 6 एयरबैग मिलते है । हाई स्पीड वार्निंग , जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। ब्रेकिंग में आपको ऑफर किया गया है , एबीएस , ईएसपी , ईबीडी , बीए , ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम , हिल होल्ड कंट्रोल भी दिया गया है । लॉक सिक्योरिटी में चाइल्ड सेफ्टी , स्पीड सेन्सिंग डूअर लॉक , सेंट्रल लॉक भी दिया गया है । ऑटोमैटी हेड लैंप , फॉलो मि होम लैंप , टेल लाइट और बेहद सारे फिचर्स आपको Fronx में दिए गए हैं ।
Fronx में 7″ टच स्क्रीन , एंड्रॉइड ऑटो , एप्पल कार प्ले , 4 स्पीकर , स्टाइरिंग माउंटेड कंट्रोल , जीपीएस नेविगेशन , वॉइस कमांड जैसे ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं। सुजुकी की तरफ से 40000 किलो मीटर की वारंटी दीयी गई है ।