Maruti Grand Vitara : SUV लेने की सोच रहे है तो जरूर पढ़े ,मारुती सुजुकी ने ग्रैंड विटारा को लॉन्च करके कि SUV सेगमेंट में की एंट्री , क्या है खासियत जो आपको आएगी ग्रैंड विटारा पसंद।
Maruti Grand Vitara : हालही में मारुती ने SUV सेगमेंट में एंट्री की है अपनी ग्रैंड विटारा को लेकर , पर ग्रैंड विटारा का ये सफर आसान नहीं है। क्योकि सामने ह्युंदाई और किया सेल्टोस जैसे मार्केट लीडर अपनी जगा छोड़ने को तैयार ही नहीं है। फिर भी Maruti Grand Vitara को मारुती फैन्स पसंद कर रहे है , कार को आछ्या रिस्पॉन्स मिल रहा है। कॉम्पिटिशन कितना भी बड़ा हो पर कुछ प्लस पॉइंट है जो ग्रैंड विटारा को लेने के लिए आपको मजबूर करते है।
ग्रैंड विटारा की नई डिझाइन , फ्रंट लुक , ग्रील , डाइमंड कट अलॉय व्हील , स्मार्ट हायब्रीट टेक्नोलॉजी , लुक्सुरिअस केबिन , जैसे नए फीचर्स इस कार में आपको मिलते है। जानते है सभी फीचर्स के बारे में।
Grand Vitara Engine & Transmission :
Maruti Grand Vitara में 1490 cc के साथ 4 सिलेंडर पेट्रोल प्लस इलेक्ट्रिक इंजन स्मार्ट हयईब्रीड स्ट्रॉन्ग M15D टेक्नोलॉजी के साथ आता है , 5500 आरपीएम के 91 bhp का मैक्स पावर मिलता है , और 4400 आरपीएम के साथ 122 Nm टॉर्क मिलता है। मोटर परफॉर्मन्स की बात करे तो 4000 आरपीएम पर 79 Bhp और 141 Nm का टॉर्क मिलता है। Grand Vitara में 177.6 वोल्ट की लिथियम lon बैटरी भी प्लेस है जो रिवर्सेबल चार्ज होती है। ग्रैंड विटारा में Cng भी का ऑप्शन दिया गया है , कार में 27.97 किलो मीटर का एवरेज मिलता है। ग्रैंड विटारा का ग्राउंड क्लिअरेंस 210 Mm है , कार का कार्ब वेट 1295 Kg है .
Safty & Interior :
सेफ्टी के लिए Maruti Grand Vitara में 6 ऐरब्याग दिए है , ड्राइवर , को-ड्राइवर 2 Aiarbag , साइड में 2 Airbag , कर्टेन साइट 2 Airbag दिए है। ओवरस्पीडिंग अलार्म , एबीएस , ईबीडी , इमरजेंसी ब्रेक लाइट , ब्रेक असिस्ट ,इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम , हिल होल्ड कन्ट्रोल , ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम , चाइल्ड लॉक , कीलेस एंट्री ,जैसे स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स ग्रैंड विटारा में मिलते है।
इटरटेंडमेंट के लिए Maruti Grand Vitara में 9 इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले है , एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले , 6 स्पीकर्स , स्टेरिंग माउंटेड कंट्रोल ,वॉइस कमांड , भी दिया गया है। कार में वायरलेस चार्चर की कमी है , ऑटो Gps भी नहीं दिया गया है ,आपको वायर को कनेक्ट करके Gps यूज़ करना पड़ता है। कार में सनरूफ है जो कार के लुक को और प्रीमियम बनता है।
Light :
ग्रैंड विटारा में आपको ऑटोमैटिक हेड लैम्प , फॉलो मि होम हेड लैंप , कॉर्नरिंग हेडलैंप ,टेल लैंप , डाइनामिक रनिंग लाइट , अम्बएन इंटीरियर लाइटिंग , केबिन लैंप ,हेडलाइट हेड एडजेस्टेबल , एनालॉग डिजिटल डिस्प्ले ,एवरेज फ्यूल कन्जप्शन ,एवरेज स्पीड , जैसे लेटेस्ट फीचर्स Maruti Grand Vitara में दिए गए है।
Grand Vitara Ki Price :
मारुती की तरफ से ग्रैंड विटारा को 40000 किलोमीटर / 2 साल की वॉरेंटी दी गई है , कार में कंपनी की तरफ से बॅटरी की वॉरेंटी नहीं दी जाती है।
ग्रैंड विटारा में आपको 4 वेरिएंट मिलते है , Sigma जो बेस वेरिएंट है , Delta सेकंड बेस वेरिएंट है , Zeta सेकंड टॉप वेरिएंट है , Alpha ग्रैंड विटारा का टॉप वेरिएंट है। कार पेट्रोल प्लस cng , और पेट्रोल प्लस इलेक्ट्रिक वेरिएंट में आती है। Maruti Grand Vitara की कीमत 12.5 लाख से लेकर 23.5 लाख तक ज्याती है। आप ग्रैंड विटारा को 11000 हजार रुपये देकर बुक कर सकते है।
Grand Vitara Compitition :
Maruti Grand Vitara : ग्रैंड विटारा का सीधे कॉम्पिटिशन क्रेटा , किया सेल्टोस , होंडा एलिवेट , टोयोटा hyrider , VW तैगुन जैसे कारो से है। पर मार्केट में अभी सिर्फ क्रेटा और किया सेल्टोस का जलवा है , इतने टक्कर के कॉम्पिटिशन में भी ग्रैंड विटारा लोगो को अट्रैक कर रही है। ग्रैंड विटारा का प्लस पॉइंट ये है की Maruti Grand Vitara Cng , पेट्रोल प्लस हायब्रिड टेक्नोलॉजी साथ आती है 27.97 किलोमीटर का एवरेज देती है। तो वही क्रेटा पेट्रोल और डीजल में आती है। क्रेटा पेट्रोल में 17 KMPL और डीजल में 20 KMPL का माइलेज देती है ,13 लाख से क्रेटा की कीमत शुरू होती है और 22 लाख तक ज्याति है। किया सेल्टोस Imt क्लचलेस और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के सात आती है , पेट्रोल में 17 KMPL और डीजल में 21 KMPL का एवरेज देती है। सेल्टोस की प्राइस 13 लाख से लेकर 24.5 लाख तक ज्याती है।