Movie : शाहरुख़ खान की डंकी और प्रभास की सालार दोनों बड़े स्टार के फिल्मो का क्या है बॉक्स ऑफिस पर हाल।

Movie : दिसम्बर २०२३ के आखरी हप्ते में शाहरुख़ खान की डंकी और प्रभास की फिल्म सालार रिलीज हुई है , दोनों ही फिल्मो का और स्टार का सीधे एक दूसरे से कॉम्पिटिशन हुआ है , जानते है कोनसी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रही है सुपरहिट।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

२०२३ के दिसम्बर के आखरी हप्ते में दो बड़ी Movie को रिलीज़ किया गया , ख्रिसमस और इयर वीकेंड का फायदा दोनोही फिल्मे लेना चाहती थी। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बहुचर्चित फिल्म डंकी २१ दिसम्बर को रिलीज़ किया गया है , तो साऊथ के सुपर स्टार की फिल्म सालार का भी क्रेज काम नहीं था , सालार को २२ दिसम्बर को रिलीज़ किया गया है। दोनोही फिल्मो के प्रेक्षक अलग – अलग है , और दोनों ही स्टार के फैन फॉलोविंग अलग है।

Saalar Overview :

२२ दिसम्बर को प्रभास की फिल्म सालार रिलीज़ हुई है , प्रभास की पिछली कही सरे फिल्मे फ्लॉप और डिजास्टर हुई थी , पर सालार ने प्रभास की पिछले फिल्मो से उनके करिअर पर लगा फ्लॉप और डिजास्टर का धब्बा निकला है। सालार Movie को बॉक्स ऑफिस पर बेहद ही आछ्या रिस्पॉन्स मिला है। सालार को हिंदी से ज्यादा रिस्पॉन्स तेलुगु में मिला है , तेलूगू में सालार को बम्पर ओपनिंग मिली है , जो ६६.७५ करोड़ की है। तो हिंदी में डंकी की वजह से सालार को बेहद ही कम ओपनिंग मिली है , जो १५.७५ करोड़ की है।

सालार फिल्म पांच भाषा में रिलीज हुई है , रिलीज से पहले सभी को सालार KGF फिल्म की कॉपी लगती थी , पर रिलीज के बाद सब बदल गया , फिल्म की स्टोरी भलेही KGF जैसे लगती है , पर केजीएफ से सालार कही गुनाह आगे निकल जयति है। सालार और केजीएफ की स्टोरी का एक दूसरे से कोई लेना देना नहीं है। फिल्म के कैरेक्टर , एक्टिंग , एक्शन , एनीमेशन , और डायरेक्शन नेक्स्ट लेवल का है।

प्रभास के साथ फिल्म में श्रुती हसन , मीनाक्षी चौधरी , पृथवीराज सुकुमरन , सरन शक्ति , जगापति बाबू , रामचंद्र राजू , टीनू आनंद , जानसि जैसी तगड़ी स्टार कास्ट सालार फिल्म में है। फिल्म का डायरेक्शन प्रशांथ नील ने किया है ,तो फिल्म को प्रोड्यूस विजय किरगंदुर ने किया है , सालार फिल्म का बजेट २७० है। सालार Movie ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड ५६५ करोड़ की कमाई की है , इंडिया में ३७३.७६ करोड़ की है , इंडिया और ओवरसिस मिलकर ४३५ करोड़ की कमाई की है।

Dunki Overview :

डंकी शाहरुख खान की २०२३ की तीसरी फिल्म है , डंकी को पहले ही दिन शाहरुख़ के फैन ने आछ्या रिस्पॉन्स नहीं दिया , डंकी को पेहले दिन २९.२ करोड़ की ओपनिंग मिली है। पठान और जवान के बाद २०२३ में डंकी SRK की तीसरी फिल्म है , पठान और जवान ने तो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था , पर डंकी को प्रेक्षकों ने कुच खास रिस्पॉन्स नहीं दिया। २०२३ शाहरुख खनके लिए बॉल्कबस्टर साल था , srk ने इसी साल दो ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्मे दी है , तो डंकी हिट फिल्म हो सकती है।

शाहरुख खान को उनके फैन ने एक्शन MOVIE में देखा है , पहले शाहरुख़ की इमेज रोमांटिक हीरो के रूप में है , जो सालो बाद जाकर जवान और पठान ने उनकी रोमांटिक इमेज को तोड़कर एक एक्शन हीरो की है। शाहरुख़ की एक्शन हीरो वाली इमेज सभी को पसंद आई है , पर डंकी में ऐसा नहीं है ,शाहरुख़ फिल्म में कॉमेडी रोले में दीखते है , जो प्रेक्षकों को ज्यादा पसंद नहीं आया है। डंकी में कॉमेडी , रोमान्स , और थोड़ा एक्शन का तड़का दिया है , पर फैंस को शाहरुख़ का ये अंदाज कुछ खास पसंद नहीं आया है।

डंकी Movie में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू ,विकी कौशल , सतीश शाह , बोमन ईरानी , अनिल ग्रोवर ,विक्रम कोच्चर जैसी तगड़ी स्टार कास्ट डंकी फिल्म में है। डंकी फिल्म का डायरेक्शन राज कुमार हिरानी ने किया है , तो फिल्म को प्रोड्यूस ज्योति देशपांडे , गौरी खान , और राज कुमार हिरानी प्रोड्यूस किया है।

डंकी फिल्म बजेट १२० करोड़ का है। डंकी ने अब तक ४००.७४ करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है , तो हिंदी में २०४ करोड़ का कलेक्शन डंकी ने किया है , तो ओवरसिस से फिल्म ने १६० करोड़ कमाए है , ओवरसिस और इंडियन नेट मिलके अबतक डंकी ने ४००.७४ करोड़ का बिजनेस किया है।

सालार और डंकी दोनों ही Movie बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट रही है , फिल्मो का बिजनेस और भी आछ्या हो सकता था , अगर दोनों फिल्मो एक साथ रिलीज नहीं होती तो। दोनों ही फिल्मो के कलेक्शन पर असर पड़ा है , फिल्म भलेही ईयर वीकेंड और ख्रिसमस पर रिलीज हुई है हिंदी में सालार को झटका लगा तो साउथ में डंकी को।

दोनों ही फिल्मे अच्छी है , जिसको कॉमेडी पसंद है ओ डंकी देख सकता है , जिसको एक्शन पसंद है ओ सालार फिल्म देख सकता है। डंकी और सालार दोनोही फॅमिली फिल्म है ,सालार से ज्यादा डंकी आप फॅमिली के साथ एन्जॉय कर सकते है।

Leave a Comment