article express

PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana 2024 : शिक्षा के लिए अब सरकार दे रही है ६.५ लाख तक का लोन , नहीं लगेगा कोई गारंटर , जाने पूरी जानकारी।

PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana 2024 : सरकार से अब विद्यालक्ष्मी योजना के अंतर्गत मिल रहा है ६.५ लाख तक का लोन।

सरकार लड़कियों को PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana 2024 के अंतर्गत आगे के पढाई के लिए लोन प्रदान कर रही है। जिन छात्र की पढाई बिच में किसी कारण या पैसे के कारण छूट जाती है , तो अब आपको Higher Education के लिए आप Vidya Lakshmi योजना के अंतर्गत Online Form भरकर आवेदन कर सकते है। राज्य स्तर पर केंद्र सरकार के अंतर्गत Vidya Lakshmi Scheme के तहत आपको ६.५ लाख रूपये का लोन सरकार बैंक से बिना किसी गारंटी पर छात्र को लोन उपलभ्ध करवाती है।

Vidya Lakshmi योजना के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार करते है , और आपको इस PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana 2024 का लाभ उठाने के लिए क्या Documents लगते है , कोनसी बैंक आपको Vidya Lakshmi yojana के लिए लोन प्रदान करती है , उस बैंक की लिस्ट भी इस आर्टिकल में आपको मिलने वाली है। जानते है विद्या लक्ष्मी योजना के बारे में सविस्तार।

PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana 2024 Scheme :

विद्या लक्ष्मी योजना लड़कियों के उच्च शिक्षा के लिए बनाई गई योजना है , इस योजना को भारत में स्थाई कोई भी लड़की छात्र आवेदन कर सकती है। आवेदन करने के लिए आपको विद्या लक्ष्मी योजना की ऑफिसियल वेबसाइट www.vidyalakshmi.co.in पर जाकर लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हो , विद्या लक्ष्मी योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की कोई शुल्क नहीं ली ज्याती।

Documents :
1. पहचान पत्र (Identity Proof)
2. निवास प्रमाण पत्र (Address Proof)
3. शैक्षिक प्रमाण पत्र (Educational Documents)
4. वित्तीय दस्तावेज़ (Financial Documents)
5. अन्य दस्तावेज़ (Other Documents)
6. कोर्स से संबंधित दस्तावेज़ (Course Related Documents)
7. गारंटर के दस्तावेज़ (Guarantor Documents)

यदि बैंक गारंटर की मांग करता है, तो गारंटर के दस्तावेज़ आवश्यक हो सकते हैं:

PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana 2024 / योजना के लाभ और फायदे :

REGISTERED BANKS : 

PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana 2024 योजना से जुडी अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल साइट www.vidyalakshmi.co.in पर जाये।

 

 

 

 

Exit mobile version