Site icon article express

Shine Sp : १२५ सीसी बाइक लेना चाहते हो , तो हौंडा की SP SHINE 125 आपके लिए है एक आछ्या पर्याय।

Shine Sp : हौंडा की शाइन हौंडा की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है , CB SHINE को कम्प्लेट करने के लिए हौंडा ने SHINE SP 125 को मार्केट में उतारा है , जानते है क्या है नया शाइन एसपी में।

हौंडा Shine Sp को हौंडा ने जब मार्केट में उतरा था , तभीसे ही शाइन इंडिया की पसंदिता बाइक रही है। सीबी शाइन का क्लासिक और प्रोफेशनल है , हौंडा ने सीबी शाइने की कुछ कमियोंको पूरा करने के लिए हौंडा शाइन एसपी को लॉन्च किया है। शाइन एसपी का स्पोर्टी लुक और इंजिन की क्षमता से एसपी शाइन जल्द ही अपने सेगमेंट में फेमस हो गई। जानते है क्या ऐसा जो Shine Sp एसपी को बनती ही सबसे खास।

Frant Look & Highlights :

हौंडा ने Shine Sp को बेहद ही स्पोर्टी बनाया है , काम कीमत में स्पोर्ट बाइक का फील आपको शाइन एसपी १२५ देती है। शाइन शुरू से आपने इंजीने के परफॉर्मन्स की वजह से पहचानी ज्याती है। शाइने को स्पोर्टी , मस्कुलर और मॉडर्न लुक हौंडा ने दिया है , फ्रंट में LED प्रोजेक्टर हेड लाइट एसपी शाइन में मिलते है। नार्मल हेलोजन लाइट इंडीकेटर्स के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक , अलॉय व्हील मिलते है।

Engine :

हौंडा एसपी शाइन १२५ के इंजीने के साथ भारत फेस २ नियमो से प्रमाणित बाइक है ,एसपी शाइन १२५ सीसी ५ स्पीड गियर के साथ सिंगल सिलेंडर १०.७२ बीएचपी पावर ७५०० आरपीएम का मैक्स पावर देता है। तो १०.९ NM पर ६००० आरपीएम का मैक्स टॉर्क शाइन एसपी में मिलता है। SHINE SP का इंजिन सबसे स्मूथ और पावरफुल इंजीन है।

Shine SP ComFort :

अगर आप लॉन्ग राइड के दीवाने है , तो शाइन एसपी आपके लिए ही बानी है , शाइन का सीट कम्फर्ट इस सेगमेंट का सबसे बेहतरीन है।  शाइन एसपी के सीट पर दो लोग आराम से बैठ सकते है , शाइन में यु शेप का हैंडल मिलता है , जिसपर हौंडा ने बेहद ही बेहतरीन ग्रिप हैंडल दिया है।

आपको बाइक चलते वक्त अच्या कम्फर्ट और सस्पेंशन मिले इसीलिए हौंडा ने ५ स्टेप एडजेस्टेबल रियर सुपेन्शन दिए है। जो हाइवे हो या ख़राब रास्ता दोनों के ही हिसाब से बनाये गए है।

BACK SITE :

शाइन एसपी १२५ की पीछे की साइट को भी बेहद ही स्टाइलिश बनाया गया है , हौंडा का नई डिजाइन टी शेप LED लाइट , स्पोर्टी लुक , हेलोजन लाइट इंडिकेटर स्टाइलिंग जो शाइन एसपी को बेहतरीन दिखाती है।

Shine new Graphics & colors :

हौंडा ने एसपी शाइन में नई ग्राफ़िक्स दिए है ,जो शाइन के लुक को एक बेहतरीन स्पोर्टी बाइक दिखलाता है , हौंडा शाइन एसपी में ७ कलर आते है जिसमे ब्लैक ,मैट मार्वल ब्लू मैटलिक , डेसेन्ट ब्लू मेटालिक , हैवी ग्रे मेटालिक , इम्पीरियल रेड मेटालिक , मैट अक्सिक्स ग्रे मैटलिक , पर्ल सिरेन ब्लू जैसे कलर मिलते है।

Digital meter :

शाइन एसपी में डिजिटल मिटर मिलता है , जो बाइक के सभी फंग्शन को ऑपरेट करता है , जिसमे आपको रियल टाइम माइलेज , डिस्टेंस टू एमटी , सर्विस डीओ इंडिकेटर , गियर पोजीशन इंडिकेटर और ईको इंडिकेटर। और साइट स्टैंड इंडिकेटर , इंजीन कट ऑफ सेफ्टी , इंडिकेटिंग साइट स्टैंड डाउन जैसे फीचर्स हौंडा शाइन एसपी में मिलते है।

Breking :

HONDA SHINE SP 125 में फ्रंट ब्रेक में डिस्क ब्रेक मिलता है , तो बैक में ड्रम ब्रेक मिलता है। एसपी शाइन में दोनोही ब्रेक ड्रम ब्रेकिंग के ऑप्शन में मिलते है। हौंडा ने हौंडा के सभी बाइक में कॉम्बी ब्रेक सिस्टम का पर्याय मिलता है , अच्छी ब्रेकिंग के लिए दोनों ही टायर को बेहतरीन ग्रीप दी गई है ,जिसकी वजह से बाइक अच्छी ब्रेकिंग कर सकती है , और एक्सीडेंट कम हो सकते है।

Shine Model & price :

हौंडा एसपी शाइन १२५ सीसी में तीन वेरिएंट्स आते है , जिसमे SP 125 ड्रम , SP 125 डिस्क , SP 125 स्पोर्ट एडिशन वेरिएंट मिलते है। जिसमे SP 125 ड्रम की कीमत एक्स शोरूम ८६०१७ हजार रुपये है , SP 125 डिस्क की एक्स शोरूम कीमत ९००१७ हजार रुपये है , तो SP 125 स्पोर्ट एडिशन की कीमत ९०५६७ हजार रुपये है।

Shine Sp Competition :

शाइन एसपी का कॉम्पिटिशन TVS राइडर १२५ , हीरो ग्लैमर १२५ , बजाज पल्सर १२५ , जैसे बाइक से है , शाइन एसपी इस सेगमेंट की लीडर बाइक है। हौंडा बाइक और कार कम्फर्ट , स्पोर्टी लुक , इंजिन स्मूथनेस के बारे हो हौंडा का कोई हात नहीं पकड़ सकता है। हौंडा शाइन का इंजिन सबसे साइलेंट इंजिन माना ज्याता है , बाइक में हौंडा सबसे ज्यादा फीचर्स आपको ऑफर करती है .

Warrenty :

हौंडा की तरफ से शाइन में १० साल का वॉरेंटी पैकेज ऑफर किया जाता है , जिसमे हौंडा की तरफ से शाइन पर ३ साल की वॉरेंटी मिलती है। अगर आप एक्स्ट्रा वॉरेंटी लेना चाहते हो तो आपको हौंडा ७ साल की वॉरेंटी देता है , जिसके लिए आपको कुछ पैसे देने पड़ते है। हौंडा बाइक में बाइक वेंडर से बॅटरी की वॉरेंटी देता है।

 

Exit mobile version