Suv Cars : महिंद्रा और टोयोटा की ये नई SUV मार्केट में मचाने वाली है धूम , सुजुकी की भी लेकर आ रही है दमदार प्रोडक्ट।

हालही में टोयोटा और महिंद्रा ने अपनी दमदार Suv को लॉन्च किया है , जो फीचर्स और लुक के मामले में Suv सेगमेंट में कड़ी टक्कर दे सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने हालही में XUV 300 के प्लेफॉर्म पे न्यू अपडेटेड SUV CARS 3XO को लॉन्च किया है। 3XO को महिंद्रा ने SUV सेगमेंट में कड़ी टक्कर देने के लिए उतारा है। 3XO का फ्रंट लुक XUV 700 से मिलता जुलता दीखता है , फ्रंट लुक को बेहद ही स्पोर्टी और मस्क्युलर रखा गया है। कार को लुक्सुरिअस बनाने के लिए महिद्राने केबिन का खास ध्यान रखा है , ड्युअल टोन इंटीरियर , लेदर सीट्स , ७ एयरबैग , हर्मन कार्डियन म्यूजिक सिस्टम , सभी सेफ्टी फीचर्स , के साथ नए फीचर्स 3XO में मिलते है।

Mahindra 3XO : 

MX 10

 

SPECIFICATION :

                 पैरामीटर
                    विवरण
इंजन १.२ लीटर पेट्रोल ३ सिलेंडर इंजिन /  १.५ लीटर डीज़ल ४ सिलेंडर इंजिन 
इंजन प्रकार पेट्रोल एम स्टैलियन TGDI इंजिन / टर्बो डीज़ल CRDe इंजिन 
इंजन साइज ११९७ सीसी पेट्रोल इंजिन / १४९७ सीसी डीज़ल इंजिन 
इंजन शक्ति पेट्रोल १२९ बीएचपी २३० NM टॉर्क / डीज़ल ११५ बीएचपी ३०० NM टॉर्क
ट्रांसमिशन ६ स्पीड मैन्युअल / ६ स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
माइलेज पेट्रोल १८.२ KMPL / डीज़ल २०.६ KMPL
सीट क्षमता ५ सीटर (लेदर)
बूट स्पेस २९५ लिटर
स्टीयरिंग लेदर स्टेरिंग के साथ मौन्टेड कंट्रोल
ब्रेक्स एबीएस , ईबीडी , बीए , ईएसपी
व्हीलबेस २६०० एमएम
लंबाई ३९९० एमएम
चौडाई १८२१ एमएम
ऊचाई १६४७ एमएम
सुरक्ष्या ६ एयरबैग
इंटीरियर ड्युअल टोन बीच & ब्लैक
लाइट LED प्रोजेक्टर हेड लैम्प
म्यूज़िक १०.२४ इंच डिस्प्ले / ६ स्पीकर
विंडो पावर विंडो
बॅटरी वॉरन्टी नहीं
वारन्टी किलोमीटर ३ साल अनलिमिटेड किलोमीटर

 

Driving Exp :

Mahindra 3XO को महिंद्रा ने जितना प्रीमियम रखा है , उतनाही ध्यान कार के ड्राइविंग एक्सपीरियन्स पर रखा है। 3XO का इंजिन बेहद ही रीसस्पोंसिबल है और पावर फुल इंजिन है ,हाइवे पर ओवरटेक करते वक्त आपको पावर की कमी मेहसूस नहीं होगी। सिटी में थोड़ा कम स्पीड पर आपको थोड़ा ल्यांग देखने मिल सकता है , सिटी ड्राइविंग के लिए ऑटोमैटिक मॉडल ही बेस्ट पर्याय आपके लिए हो सकता है। कार में आछ्या रोड प्रजेंस हुए स्टेबिलिटी मिलती है।

MAHINDRA 3XO को महिंद्रा ने बेहद ही कॉम्पिटेटिव कीमत पर लॉन्च किया है , 3XO की एक्स शोरूम कीमत ७,४९,००० लाख से लेकर १५,४९,००० लाख तक पोहच ज्याति है। 3XO के २५ वेरिएंट महिंद्रा ने लॉन्च किए है , कुल १६ कलर के पर्याय उपलभ्ध है , आपको 3XO के लिए ३-४ महीने की वेटिंग करनी पड़ सकती है। 3XO को २१००० हजार रुपये देकर आप बुक कर सकते है।

Toyota Taisor : 

TT 03

Toyota ने अपने पार्टनर सुजुकी मोटर इंडिया के साथ मिलकर सुजुकी की पॉपुलर Suv Fronx को अपने प्लेटफार्म पर नॉर्मल बदलाव करके लॉन्च किया है। इस Suv Cars का नाम टोयोटा ने Toyota Taisor रखा है , Fronx और Taisor के वेरिएंट में कीमत का ज्यादा कुछ फरक नहीं रखा गया है। Toyota ने Taisor के फ्रंट ग्रील और डेटाइम Led सेटअप में बदलाव किये है , Taisor में न्यू ग्रील , टेल लाइट , ड्युअल टोन इंटीरियर और न्यू कलर Taisor में मिलने वाले है।

SPECIFICATION :

                    पैरामीटर
             विवरण
इंजन १.२ लीटर ४ सिलेंडर , पेट्रोल + CNG इंजिन  / १ लीटर टर्बो इंजिन 
इंजन प्रकार १.२ लीटर के सीरीज ड्युअल जेट VTVT / १.० टर्बो इंजिन
इंजन साइज ११९७ सीसी ४ सिलेंडर इंजिन / ९९८ सीसी ३ सिलेंडर टर्बो इंजिन
इंजन शक्ति १.२ इंजिन ८९ बीएचपी पावर , ११३ NM टॉर्क / CNG इंजिन ७६ बीएचपी पवार , ९८.५ NM टॉर्क / १.० ली इंजिन ९९ बीएचपी पावर १४७.६ NM टॉर्क
ट्रांसमिशन ५ स्पीड मैनुअल , ५ स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
माइलेज १.२ ली २१.७९ KMPL / CNG २८.५१ KMPL / १.० ली २१.५ KMPL
सीट क्षमता ५ सीट्स
बूट स्पेस ३०८ लीटर
स्टीयरिंग लेदर स्टेरिंग / मौन्टेड कंट्रोल
ब्रेक्स एबीएस , ईबीडी , बीए , ईएसपी
व्हीलबेस २५२० एमएम
लंबाई ३९९५ एमएम
चौडाई १७६५ एमएम
ऊचाई १५५० एमएम
सुरक्ष्या ६ एयरबैग
इंटीरियर ड्युअल टोन / ब्लैक & ब्रॉउन
लाइट LED प्रोजेक्टर हेड लाइट
म्यूज़िक ९ इंच डिस्प्ले / ६ स्पीकर्स
विंडो पावर विंडो
बॅटरी वॉरन्टी नहीं / NO
वारन्टी किलोमीटर ३ साल / १००००० किलोमीटर

 

Taisor को टोयोटा की ओर से भलेही लॉन्च किया गया है , पर सुजुकी fronx नाम से ये कार मार्केट में १ साल से बिक रही है। Taisor के टोयोटा ने १२ वेरिएंट और ८ कलर का पर्याय उपलब्ध किए है। Taisor की सुरवती एक्सशोरूम कीमत ७,७३,५०० से शुरू होकर १३,०३,५०० तक पोहच ज्याति है , Taisor को आप ११००० रुपये देकर बुक कर सकते है। Toyota Taisor के लिए आपको २-३ महीने की वेटिंग करनी पड सकती है।

Driving Exp :

Toyota Taisor का ड्राइविंग का अनुभव आछ्या है , स्मूथ हैंडलिंग , क्विक इंजिन रेस्पॉन्स की वजह से बेस्ट ड्राइविंग अनुभव मिलता है। १.२ लीटर इंजिन से ज्यादा पिकअप १.० लीटर टर्बो इंजिन में मिलता है , तो Cng पर माइलेज ज्यादा मिलता है पर पिकअप की कमी मेहसूस होती है। Cng पर ओवरटेकिंग में दिक्कत जरूर आती है ,पर आप आपके अनुभा के नुसार सबकुछ हैंडल कर सकते है। Taisor का रोड प्रजेंस और रिलायबिलिटी अच्छी है , आपको कर में ब्रेकिंग और सेफ्टी के सभी फीचर्स दिए गए है। अगर आप सिटी ड्राइविंग और ऑफिस ड्राइविंग करने के लिए कार ढूंढ रहे है तो Taisor बेस्ट पर्याय आपके लिए हो सकता है।

Suzuki Swift 2024 :

SWIFT 003

 

Suzuki अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार स्विफ्ट का नेक्स्ट जेनरेशन ९ मई को लॉन्च करने वाली है। Swift 2024 में १.२ लीटर हाइब्रिड इंजिन मिलने वाला है जो २५ से ३० KMPL का माइलेज दे सकती है। Swift की सुरवती कीमत ६.५ लाख से लेकर १० लाख तक एक्सशोरूम तक रहने वाली है। Nex-Gen Swift में बेहद सारे बदलाव सुजुकी ने किये है , लुक से लेकर इंटीरियर तक सब नया मिलने वाला है।

Swift 2024 के इंटीरियर में बदलाव हुआ है , अब न्यू ड्युअल टोन ब्लैक और बीच कलर का इंटीरियर स्विफ्ट में मिलने वाला है। नई टच स्क्रीन , ६ स्पीकर्स , स्टेरिंग मौन्टेड कंट्रोल , फैब्रिक सीट्स , ६ एयरबैग , ABS , EBD , BA , जैसे सभी सेफ्टी और न्यू फीचर्स Swift में मिलने वाले है।

Leave a Comment

ladki bahin yojana अब मिलेंगे २१०० रुपये Realme Gt 7 Pro Pre-Booking Open Maruti Dzire 2024 : मारुती की पहली ५ स्टार सेफ्टी कार Majhi Ladki Bahin Yojana : माझी लाड़की बहिन योजना 2024 Devara Movie : JR. NTR FILM DEVARA PART -1 HOUSE FULL IN BOX OFFICE अस्पताल पहुंचे दीपिका और रणवीर , आने वाला है नया मेहमान। Maruti Suzuki Swift Zxi CNG 2024 Citroen Basalt Coupe Suv Mahindra Thar Roxx Tata Sierra EV 2025 Tata Safary Ev 2025 Tata Harrier 2025 Tata Nexon Gng Tata Curvv New Lounch Date 2024 Tata Curvv Ev Lounch 7 August 2024 beer peene ke fayde Nothing Phone (2a) Plus 5g phone Poco M6 Plus 5g Phone Oppo K12x 5g Mobile Virat Kohli Biography